
रविवार को इंग्लैंड को 434 रनों के विशाल अंतर से मात देकर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद अब टीम इंडिया की नजर सीरीज कब्जाने पर लग गई है. और एक टेस्ट मैच और जीतते ही भारत का सीरीज पर 3-1 से कब्जा हो जाएगा. और यही वजह है कि प्रबंधन ने अभी से ही 25 फरवरी से धर्मशाला में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट पर ध्यान देना शुरू कर दिया है. वैसे कप्तान रोहित (Rohit Sharma) खिलाड़ियों के वर्कलोड मैनेजमेंट पर भी ध्यान दे रहे हैं. और यही वजह है कि स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह को चौथे टेस्ट के लिए आराम दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:
सरफराज ने ऐसे जश्न मनाया कि मानो यह उनका दोहरा शतक हो, एक और अदा की गावस्कर ने भी की तारीफ
वहीं, चोट के कारण दूसरे और तीसरे टेस्ट से बाहर रहे केएल राहुल (KL Rahul) वापसी के लिए तैयार हैं. और फैंस के बीच चर्चा छिड़ गई है कि मिड्ल ऑर्डर में किस पर गाज गिरने जा रही है. विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से छनकर आ रही खबर के अनुसार प्रबंधन ने केएल राहुल की जगह रजत पाटीदार को बाहर बैठाने का फैसला किया है.
वहीं, अब जब बुमराह को आराम दिया जा रहा है, तो मुकेश कुमार की फिर से इलेवन में इंट्री होने जा रही है. हालिया समय में मुकेश ने स्विंग से प्रभावित किया है. हालांकि, उनकी गति को लेकर सवाल उठते रहते हैं, लेकिन प्रबंधन अपने किए गए फैसले और निवेश का पूरी तरह से समर्थन करना चाहता है. चौथे टेस्ट के लिए यह भातीय XI मैदान पर उतरेगी:
1. रोहित शर्मा (कप्तान) 2. यशस्वी जायसवाल 3. शुभमन गिल 4. केल राहुल 5. सरफराज खान 6. ध्रुव जुरेल 7. रवींद्र जडेजा 8. रविचंद्रन अश्विन 9. मुकेश कुमार 10. मोहम्मद सिराज 11. कुलदीप यादव
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं