IND vs ENG 2nd Test Day 3: बर्मिंघम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन मेहमान भारत अच्छी स्थिति में है. मेजबान इंग्लैंड को पहली पारी में आउट 407 रनों पर ऑल आउट करने के बाद भारत ने अपनी दूसरी पारी में खेल खत्म होने के समय 1 विकेट पर 64 रन बना लिए थे. तब केएल राहुल 28 और करुण नायर 7 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए थे. आउट होने वाले बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल रहे, जिन्हें जोश टोंग ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. जायसवाल ने अच्छे 28 रन बनाए. कुल मिलाकर तीसरे दिन इंग्लैंड की तरफ से पहली पारी में जैमी स्मिथ (नाबाद 184) और हैरी ब्रूक (158) के शतकों से इंग्लैंड ने वापसी करते हुए अच्छा जवाब देने की पुरजोर कोशिश की, लेकिन इसके बावजूद भारत 180 रन की बढ़त लेने में सफल रहा, जो दूसरी पारी के 64 रन को मिलाकर 244 की की हो गई है. और इस बढ़त के साथ तीसरे दिन के बाद भारत खुद को ड्राइविंग सीट पर रखने में सफल रहा. इस प्रदर्शन में खासौतर पर मोहम्मद सिराज के चटकाए छह और आकाश दीप के चार विकेट का अच्छा योगदान रहा.
इससे पहले इंग्लैंड ने शुक्रवार को अपने वीरवार के स्कोर 3 विकेट पर 77 रन से आगे खेलना शुरू किया. लेकिन जल्द ही सिराज ने रूट और कप्तान बेन स्टोक्स को दो लगातार गेंदों पर आउट करके इंग्लिश खेमे में तूफान ला दिया. देखते ही देखते स्कोर 5 विकेट पर 84 हुआ, तो मेजबान पर फॉलो-ऑन का बड़ा संकट गहरा गया, लेकिन कई पहलुओं से इतिहास रचने वाले इंग्लिश विकेटकीपर जेमी स्मिथ (नाबाद 184) और हैरी ब्रूक (158) ने छठे विकेट के लिए 303 रन की साझेदारी करके इस संकट को दूर कर दिया. (SCORECARD)
India Tour of England 2025 LIVE Updates: India vs England LIVE Score, 2nd Test Match Day 3, Straight from Edgbaston, Birmingham
इंग्लैंड - जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टोंग, शोएब बशीर
भारत - यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
IND vs ENG LIVE, 2nd Test, Day 3: तीसरे िदन का खेल खत्म
तीसरे दिन की समाप्ति पर भारत, 64/1, स्मिथ-ब्रूक के शतक के बीच सिराज का 'छक्का'.' इस तरह भारत ने पहली पारी में 180 रन को मिलाकर कुल 244 रन की बढ़त के साथ खुद को ड्राइविंग सीट पर बरकरार रखा है. इसमें मोहम्मद सिराज के खासतौर पर चटकाए गए 6 और आकाश दीप के 4 विकेट का योगदान रहा...चलिए गुड नाइट. अपना ध्यान रखिए...कल आपसे फिर से मुलाकात होगी. आम तौर पर मैच का तीसरा दिन परिणाम तय करने में अहम रोल निभाता है, लेकिन इस टेस्ट में अगर परिणाम निकलता है, तो यह भूमिका चौथा दिन निभाएगा..गुड नाइट....
IND vs ENG LIVE, 2nd Test, Day 3: जायसवाल आउट
दूसरी पारी में भारत को लगा पहला झटका, जायसवाल 28 रन बनाकर लौटे...टांग्वे ओवर की चौथी गेंद लेकर इस बार राउंड-द-विकेट आए.. छोर बदलना काम कर गया. जायसवाल गलत लाइन पर फ्लिक करने चले गए...देरी भी हो गई क्योंकि टप्पा खाकर गेंद अंदर की तरफ आई...पैर भी छोटा निकला...और जब गेंद पैड से टकराई, तो पैर स्टंप के सामने था...अंपायर ने उंगली उठा दी..रिव्यू लिया..कोई फायदा नहीं....एकदम प्लंप!
Eng vs Ind Live: भारत का अर्द्धशतक
टांग्वे को फ्लिक करके दो रन लेने के साथ ही भारत के 50 रन पूरे गए गए...बहुत ही तेज अर्द्धशतक जड़ा दोनों ने मिलकर...लेकिन जायसवाल के खिलाफ जोरदार एलबीडब्ल्यू की अपील हुई है
England vs India, 2nd Test Live Cricket Score: केएल के लगातार चौके
क्रिस वॉक्स की चौथी गेंद पर पहले लांग-ऑफ से ड्राइव. और फिर ठीक अगली गेंद पर मानो किसी पेड़ को कुल्हाड़ी से काटता हुआ कट शॉट..क्या बात है! फुल मूड में दिख रहे हैं केएल राहुल..
England vs India, 2nd Test Live Cricket Score: सतर्क शुरुआत
दूसरी पारी में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल की एप्रोच मिली-जुली है. यह एक मिक्स्ड एप्रोच है. सही गेंदों को सम्मान और लेफ्ट किया जा रहा है, तो अंदाज यह भी कह रहा है कि खराब गेंद मिलेगी, तो छोड़ेंगे बिल्कुल नहीं पांच ओवर खत्म होने के. बाद बिना नुकसान के भारत 19 रन
IND vs ENG 2nd Test Day 3: भारत की दूसरी पारी शुरू, यशस्वी जायसवाल-केएल राहुल क्रीज़ पर
भारत की दूसरी पारी शुरू हो चुकी है. यशस्वी जायसवाल-केएल राहुल क्रीज़ पर हैं. पहली पारी में टीम इंडिया के 587 रन के जवाब में इंग्लैंड ने हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ की शानदार शतकीय पारी की बदौलत 407 रन बनाये, इसके साथ ही टीम इंडिया को पहली पारी में 180 रनों की बढ़त हासिल हो चुकी है. इससे पहले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने छह विकेट लिए, जबकि आकाश दीप ने चार विकेट लिए.
IND vs ENG LIVE, 2nd Test, Day 3: भारत की दूसरी पारी शुरू
भारत की दूसरी पारी शुरू, यशस्वी जायसवाल-केएल राहुल क्रीज़ पर
IND vs ENG LIVE, 2nd Test, Day 3: इंग्लैंड की पहली पारी 407 रन पर सिमटी
इंग्लैंड की पहली पारी 407 रन पर सिमटी, भारत को 180 रन की बढ़त, सिराज ने झटके 6 विकेट
IND vs ENG 2nd Test Day 3 Live Updates: मोहम्मद सिराज ने जड़ा पंजा
मोहम्मद सिराज ने जड़ा पंजा, इंग्लैंड को लगा नौवां झटका
हैरी ब्रूक का विकेट गिरने के साथ ही आउट होने का सिलसिला शुरू हो गया लेकिन अभी भी जेमी स्मिथ क्रीज़ पर मौजूद है और उनकी कोशिश दिख रही है की जब तक क्रीज़ पर हैं टीम को भारतीय स्कोर के और करीब ले जाए
IND vs ENG LIVE, 2nd Test, Day 3: इंग्लैंड को लगा सातवां झटका
इंग्लैंड को लगा सातवां झटका, ब्रायडन कार्स शून्य पर पवेलियन लौट गए हैं.
IND vs ENG 2nd Test Day 3 Live Updates: इंग्लैंड को लगा सातवां झटका
इंग्लैंड को क्रिस वोक्स के रूप में सातवां झटका लगा है. लौटे पवेलियन आकाशदीप ने टीम इंडिया को ये सफलता दिलाया है.
IND vs ENG 2nd Test Day 3 Live Updates: भारत ने गंवाया बड़ा मौका, इंग्लैंड ने फॉलो ऑन के खतरे को टाला
आकाशदीप ने भले ही इंग्लैंड को छठा झटका देकर हैरी ब्रूक-जेमी स्मिथ के बीच 303 रनों के पार्टनरशिप को तोड़ दिया लेकिन इंग्लैंड ने इस जोड़ी की बदौलत खुद को फॉलो ऑन के खतरे से बाहर निकल लिया, टीम इंडिया के खिलाफ 388 रन बनाने के साथ ही इंग्लैंड ने इस खतरे को टाल दिया, एक समय ऐसा था जब इंग्लैंड ने आज दिन के पहले सेशन की शुरुआत में सिराज के ओवर में लगातार दो गेंदों में दो विकेट गवां दिया. उस समय 84 के स्कोर पर इंग्लैंड के 5 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे और इंग्लैंड पर फॉलो ऑन का खतरा मंडराने लगा था.
395-6 (86 ओवर)
India vs England Live Score 2nd Test Day 3: हैरी ब्रूक लौटे पवेलियन
आकाशदीप ने तोड़ी हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ के बीच 303 रनों की साझेदारी.
IND vs ENG 2nd Test Day 3 Live Updates: हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ ने भारतीय गेंदबाजों को किया निराश
दूसरे टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन इंग्लैंड की जोड़दार वापसी हो चुकी है. हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ ने तेज तर्रार पारी खेलकर दोनों ही बल्लेबाजों ने 150 रन के आंकड़े को पार कर लिया है. इससे पहले हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ की जोड़ी ने इंग्लैंड को चायकाल तक 5 विकेट पर 355 रन पर पहुंचाया और भारतीय गेंदबाजों को निराश किया.
IND vs ENG 2nd Test Day 3 Live Updates: हैरी ब्रूक ने किया 150 रन का आकड़ा पार
जेमी स्मिथ के बाद हैरी ब्रूक ने किया 150 रन का आकड़ा पार.
IND vs ENG 2nd Test Day 3 Live Updates: भारतीय गेंदबाजों की कड़ी परीक्षा
ब्रूक-स्मिथ की साझेदारी तोड़ने पर टीम इंडिया की नजर होगी. ये जोड़ी अब 300 रनों की साझेदारी पूरी करने की ओर बढ़ रही है, टीम इंडिया ने स्पिन और तेज गेंदबाजी दोनों को ही आजमा चुकी है लेकिन कोई रास्ता विकेट निकलने का अब तक नहीं नजर आया है.
IND vs ENG 2nd Test Day 3 Live: टी-ब्रेक के बाद खेल शुरू
टी-ब्रेक के बाद खेल शुरू, ब्रूक-स्मिथ की साझेदारी तोड़ने पर टीम इंडिया की नजर
IND vs ENG 2nd Test Day 3 Live Updates: हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ का नाबाद शतक
हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ ने तेज तर्रार नाबाद शतक जमाकर इंग्लैंड को चायकाल तक 5 विकेट पर 355 रन पर पहुंचाया और भारतीय गेंदबाजों को निराश किया. भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने दिन के दूसरे ओवर में ही खतरनाक जो रूट (22) और कप्तान बेन स्टोक्स को पहली गेंद पर शून्य पर आउट करके लगातार दो सफलताएं दिलाईं, जिसके बाद भारत ने ब्रूक (नाबाद 140) और स्मिथ (नाबाद 157) का सामना किया. उन्होंने छठे विकेट के लिए 271 रन की अटूट साझेदारी की. टीम इंडिया को अब छठे विकेट की तलाश है.
IND vs ENG LIVE, 2nd Test, Day 3: IND vs END: टी-ब्रेक का ऐलान
टी-ब्रेक, ब्रूक-स्मिथ के बीच 271 रनों की साझेदारी, इंग्लैंड का स्कोर 355-5
IND vs ENG 2nd Test Day 3 Live Updates: 250 रनों की नाबाद साझेदारी से भारतीय गेंदबाजी की खुली पोल
तीसरे दिन की शुरुआत में टीम इंडिया का जलवा दिखा तब जब सिराज ने दो गेंदों में दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया, लेकिन इसके बाद हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ की शानदार नाबाद शतकीय पारी ने मुकाबले में इंग्लैंड टीम की वापसी करा दी. मगर इन सब के बीच टीम इंडिया मानों अपने प्लेइंग 11 में एक्स फैक्टर गेंदबाज को मिस कर रही हो. छठे विकेट के लिए 250 से ज्यादा रनों की साझेदारी होना और उसके साथ ही छठे विकेट के लिए इतना लंबा इंतजार टीम इंडिया की गेंदबाजी का पोल खोलता हुआ नजर आ रहा है.
IND vs END LIVE, 2nd Test, Day 3: IND vs END: इंग्लैंड की जोरदार वापसी, स्मिथ ने पूरा किया 150 रन का आंकड़ा
दूसरे टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड की जोरदार वापसी हो चुकी है, नाबाद शतकवीर ब्रूक-स्मिथ ने मोर्चा संभालकर रखा है, दिन की शुरुआत में लगे दो झटकों से टीम को उबारते हुए दोनों बल्लेबाजों ने पहले शतक पूरा किया और उसके बाद इंग्लैंड को 300 रनों के आंकड़े को पार कराया, स्मिथ अपनी पारी को आगे बढ़ाते हुए 144 गेंदों में 150 रन बना लिए हैं.
IND vs ENG 2nd Test Day 3 Live Updates: ब्रूक-जेमी की जोड़ी ने बढ़ाई टेंशन
इंग्लैंड के कुल स्कोर को देखें तो अभी भी वो टीम इंडिया से 250 से ज्यादा रन से पीछे है, ऐसे में टीम इंडिया यहां से कोशिश करेगी की किसी भी हाल में ये साझेदारी तोड़ी जाए.
IND vs END LIVE, 2nd Test, Day 3: इंग्लैंड ने पार किया 300 रनों का आंकड़ा
तीसरे दिन इंग्लैंड को पहले सेशन में लगे दो शुरुआती झटकों के बाद हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ ने शानदार शतकीय पारी खेलकर टीम के स्कोर को 300 रनों के पार पहुंचा दिया है, टीम इंडिया के गेंदबाज लगातार इस साझेदारी को तोड़ने की कोशिश में लगे हैं मगर अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है.
301-5 (60 ओवर)
IND vs END LIVE, 2nd Test, Day 3: छठे विकेट के लिए तरसे भारतीय गेंदबाज, इंग्लैंड ने दिखाया बैजबॉल अंदाज
टीम इंडिया के गेंदबाज इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो विकेट लेने के बाद से लगातार कोशिश में लगे हैं की कैसे भी ब्रूक और जेमी स्मिथ की जोड़ी को तोड़ा जाए मगर इंग्लैंड की तरफ से पहले जेमी स्मिथ और उसके बाद हैरी ब्रूक के शतक ने बैजबॉल अंदाज को एक बार फिर से दिखाया है.
Test 100 number NINE for Harry Brook! 💯
— England Cricket (@englandcricket) July 4, 2025
Two centurions at the crease now for England 🏴 pic.twitter.com/xFsBJArXuo
IND vs ENG 2nd Test Day 3 Live Updates: हैरी ब्रूक ने जड़ा शतक
जेमी स्मिथ के बाद हैरी ब्रूक ने भी जड़ा शतक
IND vs END LIVE, 2nd Test, Day 3: लंच के बाद खेल शुरू
लंच के बाद खेल शुरू हो गया है. जेमी स्मिथ के बाद हैरी ब्रूक शतक की ओर बढ़ रहे हैं.
IND vs END LIVE, 2nd Test, Day 3: जेमी स्मिथ ने जड़ा नाबाद शतक, लंच ब्रेक पर इंग्लैंड 249/5
जेमी स्मिथ ने 80 गेंदों में टेस्ट करियर का दूसरा शतक लगाया है और इसी के साथ वो इंग्लैंड के लिए संयुक्त रूप से तीसरा सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. (केवल गिल्बर्ट जेसॉप और जॉनी बेयरस्टो से पीछे)
जेमी स्मिथ ने 80 गेंदों में ठोका टेस्ट करियर का दूसरा शतक
IND vs ENG 2nd Test Day 3 Live Updates: हैरी ब्रूक-जेमी स्मिथ की बैजबॉल अंदाज में बल्लेबाजी
इंग्लैंड के तरफ से बैजबॉल अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ ने पहले अपना अर्धशतक पूरा किया और उसके बाद ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत वो लगातार शतक की ओर बढ़ते रहे, दोनों ही बल्लेबाजों के बीच 150 रन से ज्यादा की पार्टनरशिप हो चुकी है.
244-5 (46.2 ओवर)
IND vs ENG 2nd Test Day 3 Live Updates: एजबेस्टन में बना एक और रिकॉर्ड
एजबेस्टन में भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में ये लगातार तीसरा टेस्ट मैच है जहां दोनों टीमों ने अपनी पहली पारी में छठे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की. इंग्लैंड बनाम भारत 2025, इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज 2024 और इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया 2023.
211-5 (39.4 ओवर)
IND vs ENG 2nd Test Day 3 Live Updates: टीम इंडिया को छठे विकेट की तलाश, हैरी ब्रूक-जेमी स्मिथ का अर्धशतक
टीम इंडिया को अब छठे विकेट की तलाश है जिसके लिए स्पिन अटैक लगाया गया है और जडेजा ब्रूक और स्मिथ की जोड़ी को तोड़ने की कोशिश करेंगे, इंग्लैंड के लिए तोसरे दिन का पहला सेशन की शुरुआत अच्छी नहीं रही और भारत को जो रुट और बेन स्टोक्स का विकेट मिला, जिसे मोहम्मद सिराज ने दो गेंदों में दो विकेट चटकाए, मगर इसके बाद इंग्लैंड की पारी को संभालते हुए हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है.
182-5 (36 ओवर)
IND vs ENG 2nd Test Day 3 Live Updates: जेमी स्मिथ ने जड़ा टेस्ट करियर का 5वां अर्धशतक
जेमी स्मिथ ने 43 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से अपने टेस्ट करियर का 5वां अर्धशतक लगाया हैं.
162-5 (33 ओवर)
IND vs ENG 2nd Test Day 3 Live Updates: इंग्लैंड को बनाने हैं फॉलो-ऑन से बचने के लिए इतने रन, नियम जान लें
भारत की पहली पारी में 587 रनों पर खत्म हुई थी. ऐसे में इंग्लिश टीम को फॉलो-ऑन के पंजे से बचने के लिए 388 रन बनाने होंगे. टेस्ट या फर्स्ट क्लास क्रिकेट में किसी भी टीम को फॉलोऑन से बचने के लिए विरोधी टीम द्वारा खड़े किए गए स्कोर से दो सौ रन कम बनाने होते हैं. फॉलोऑन के फायदे ये हैं कि इससे समय बचता है. खासतौर पर उस मैच में जिसमें समय सीमित होता है. विरोधी टीम द्वारा जरूरी स्कोर से कम रन बनाने पर उस टीम पर एक तरह से मनोवैज्ञानिक दबाव बना दिया जाता है. यहां आप यह भी जान लें कि अगर अगर कोई भी मैच तीन या चार दिन का होता है, तो फॉलोऑान देने के लिए आपके पास कम से कम 150 रन, दो दिनी मैच में 100 रन और एक दिनी मैच में कम से कम 75 रन की बढ़त होनी चाहिए.
155-5 (31.5 ओवर)
The 🌍 #⃣ 2⃣ doing his thing...@IGcom | 🏴 #ENGvIND 🇮🇳 pic.twitter.com/6LzmiwvZza
— England Cricket (@englandcricket) July 4, 2025
IND vs ENG 2nd Test Day 3 Live Updates: हैरी ब्रूक से इंग्लैंड को बड़ी पारी की होगी उम्मीद
टीम इंडिया के खिलाफ हैरी ब्रूक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का 13वां अर्धशतक लगाने के साथ ही इंग्लैंड टीम को ब्रूक से बड़ी पारी की उम्मीद होगी लेकिन यहां से टीम इंडिया के गेंदबाज उन्हें कितना और रन बनाने देते है ये देखने वाली बात होगी.
132-5 (30 ओवर)
IND vs ENG 2nd Test Day 3 Live Updates: हैरी ब्रूक का अर्धशतक
हैरी ब्रूक ने 73 गेंदों में जड़ा टेस्ट करियर का 13वां अर्धशतक
IND vs ENG 2nd Test Day 3 Live Updates: हैरी ब्रूक अर्धशतक की ओर
सिराज के द्वारा तीसरे दिन के पहले सेशन में इंग्लैंड को दो झटके देने के बाद पहला बदलाव किया गया है, अब सिराज की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को कप्तान ने गेंद थमाया है. दो झटके लगने के बाद इंग्लैंड टीम अपनी पारी को संभालने संभालने में लगी है, हैरी ब्रूक अपनी चाल में अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं.
123-5 (28 ओवर)
IND vs ENG 2nd Test Day 3 Live Updates: इंग्लैंड ने पार किया 100 रन का आकड़ा
तीसरे दिन इंग्लैंड को पहले सेशन में दो झटका लग चुका है, टीम इंडिया की गेंदबाजी शानदार लय में दिख रही है, इस बीच इंग्लैंड ने 5 विकेट गवां कर 100 रन का आकड़ा पार कर लिया है. इंग्लैंड को फॉलो ऑन के खतरे को टालना है तो उन्हें 388 रन बनाने होंगे.
108-5 (25 ओवर)
IND vs ENG 2nd Test Day 3 Live Updates: इंग्लैंड पर गहराया फॉलो ऑन का खतरा
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड को तीसरे दिन के पहले सेशन में लगातार दो गेंदों पर दो झटका दिया है जिसके बाद फॉलो ऑन का खतरा मंडराने लगा है.
IND vs ENG 2nd Test Day 3 Live Updates: इंग्लैंड को लगा पांचवा झटका
सिराज ने दिए लगातार दो झटके, इंग्लैंड पर गहराया फॉलो ऑन का खतरा