टीम सूर्यकुमार यादव ने बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ (Ind vs Eng) के खिलाफ शुरू हुई तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में मेहमानों को 7 विकेट से पीटकर अभियान का शानदार आगाज किया, लेकिन पूरे मैच के दौरान कमेंटेटरों और फैंस के बीच जिस बात को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा रही, वह अनुभी पेसर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को इलेवन में न चुनना रहा. अब इरफान पठान ने लंबी चोट के बाद फिट होकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे शमी (Mohammed Shami) को बाहर बैठाने का समर्थन किया है. इरफान ने कहा," इस बारे में टीम प्रबंधन और अनुभवी पेसर सही समय पर सही फैसला लेंगे." मुकाबले से पहले ही 14 महीने बाद टीम इंडिया में लौटे शमी पर लगी हुई थीं, लेकिन ईडेन गार्डन में प्रबंधन ने तीन स्पिनरों के साथ मैदान पर उतरने का फैसला. और यह फैसला सही भी निकला. हालांकि, यह भी एक पहलू है कि रवि बिश्नोई को कोई विकेट नहीं मिला.
इस बारे में पठान ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, "शमी वापसी को लेकर अपने शरीर के बारे में सही आंकलन करने के लिए अनुभवी शख्स हैं. जब आप भारत के शीर्ष दस गेंदबाजों में शामिल हैं, तो आप अपनी शारीरिक सीमाओं को बेहतर समझते हैं." उन्होंने कहा, "शमी हमेशा से ही टीम प्रबंधन को सही जानकारी देते हैं और इस तरह के फैसले आपसी संवाद और विचार-विमर्श के बाद लिए जाते हैं. शीर्ष स्तर पर उबरने में समय लगता है. खासकर लगातार खेलने के बाद. मुझे उम्मीद है कि इस बारे में वह और टीम प्रबंधन सही समय पर सही फैसला लेंगे."
बता दें कि साल 2023 में घुटने में चोट के बाद शमी ने घुटने की सर्जरी कराई थी. और उन्हें चोट से उबरने में करीब डेढ़ साल लग गया. दिग्गज पेसर ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में वापसी करते हुए बंगाल के लिए सैयद मुश्ताक अली और विजय हजारे ट्रॉफी में खास प्रभावित किया था. अब शमी को सेलेक्टरों ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे दोनों के साथ चैंपियंस ट्रॉफी टीम में भी जगह दी है.
वहीं, पठान ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पेस बॉलिंग का विकल्प न होने पर चिंता जाहिर करते हुआ कहा, "बुमराह की फिटनेस को देखते हुए मोहम्मद सिराज को टीम में जगह दी जा सकती थी. दुबई में चार स्पिनरों को खिलाने की बाद गले नहीं उतरती. अब जब शमी और बुमराह चोट के बाद वापसी कर रहे हैं, तो उनके लिए एकदम सीधे मैदान पर उतरना आसान नहीं होगा." उन्होंने कहा, "सिराज जैसे पेसर ने खाली जगह को भरा है. उम्मीद है कि सेलेक्टरों की पसंद बेहतर प्रदर्शन करेगी और हमें उनका समर्थन करना चाहिए."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं