विज्ञापन

IND vs ENG: "वह क्लास प्लेयर..." रवि शास्त्री ने IPL में धमाल मचा रहे इस युवा बल्लेबाज को इंग्लैंड ले जाने की दी सलाह

Ravi Shastri Big Statement on Sai Sudharsan: पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने युवा साइ सुदर्शन को हर प्रारूप का बल्लेबाज बताते हुए कहा कि उसे इस साल इंग्लैंड दौरे के लिये भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया जाना चाहिए.

IND vs ENG: "वह क्लास प्लेयर..." रवि शास्त्री ने IPL में धमाल मचा रहे इस युवा बल्लेबाज को इंग्लैंड ले जाने की दी सलाह
Ravi Shastri: रवि शास्त्री ने बताया साई सुदर्शन को मिलनी चाहिए इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में जगह

India vs England Test Series, Ravi Shastri Reaction on Sai Sudharsan: पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने युवा साइ सुदर्शन को हर प्रारूप का बल्लेबाज बताते हुए कहा कि उसे इस साल इंग्लैंड दौरे के लिये भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया जाना चाहिए. भारतीय टीम नये विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र (2025 - 2027) की शुरूआत इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट की सीरीज से करेगी. भारत को न्यूजीलैंड ने घरेलू टेस्ट सीरीज में 3-0 से और आस्ट्रेलिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 3-1 से हराया था.

आईपीएल में इस सत्र में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में 456 रन के साथ दूसरे स्थान पर काबिज गुजरात टाइटंस के सुदर्शन के बारे में शास्त्री ने कहा कि काउंटी खेलने के अनुभव और अपनी तकनीक के कारण वह इंग्लैंड के हालात में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे का आगाज 20 जून से शुरू हो रहे हेडिंग्ले टेस्ट से करेगी.

द आईसीसी रिव्यू के नवीनतम एपिसोड में मेजबान संजना गणेशन के साथ बात करते हुए, शास्त्री ने मौजूदा आईपीएल 2025 में 23 वर्षीय खिलाड़ी के शानदार फॉर्म के बाद सुदर्शन को अपना समर्थन दिया. रवि शास्त्री ने कहा,"मुझे लगता है कि यह युवा खिलाड़ी साइ सुदर्शन हर प्रारूप का खिलाड़ी है." उन्होंने कहा,"वह एक स्तरीय खिलाड़ी लगता है और मेरी नज़र निश्चित रूप से उस पर होगी."

शास्त्री ने कहा,"इंग्लैंड में बाएं हाथ का खिलाड़ी होने के नाते, अंग्रेजी परिस्थितियों को जानने वाला, और अपनी तकनीक को जानने वाला, जिस तरह से वह खेलता है, मुझे लगता है कि वह इस टीम में आने के इच्छुक बाहरी लोगों की सूची में मेरे लिए सबसे ऊपर होगा."

2023 और 2024 में काउंटी चैम्पियनशिप में सरे के लिए खेलते हुए, सुदर्शन इंग्लैंड की परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. पांच मैचों में उन्होंने 281 रन बनाए, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है. कुल मिलाकर 29 प्रथम श्रेणी मैचों में, उनके नाम 39.93 की औसत से 1957 रन हैं, जिसमें अक्टूबर 2024 में दिल्ली के खिलाफ तमिलनाडु के लिए 2024-25 रणजी ट्रॉफी सीज़न में प्रारूप में पहला दोहरा शतक भी शामिल है.

उन्होंने कहा कि भारत के लिये सीमित ओवरों के क्रिकेट और आईपीएल में फॉर्म में चल रहे श्रेयस अय्यर भी चुने जा सकते हैं लेकिन उन्हें कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना होगा. शास्त्री ने कहा,"श्रेयस वापसी कर सकता है लेकिन प्रतिस्पर्धा कड़ी होगी. सफेद गेंद के प्रारूप में तो उसका चयन पक्का है लेकिन टेस्ट क्रिकेट में देखना होगा कि बाकी खिलाड़ी कौन हैं."

जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के चोट से उबरकर वापसी करने के बीच शास्त्री ने कहा कि भारत के गेंदबाजी आक्रमण में एक बायें हाथ का गेंदबाज होना चाहिए. 

उन्होंने कहा,"बायें हाथ का गेंदबाज होना चाहिये जिसे छठा गेंदबाजी विकल्प बनाया जा सकता है. वह सफेद गेंद का विशेषज्ञ भी हो सकता है. वैसे मुझे यह पसंद नहीं है जब लोग कहते हैं कि अर्शदीप सिंह सफेद गेंद का विशेषज्ञ है." 

उन्होंने कहा,"मैं लाल गेंद के प्रारूप में उसके रिकॉर्ड पर नजर रखूंगा. अगर वह 15- 20 ओवर डाल सकता है तो टीम में हो सकता है. वह बायें हाथ का गेंदबाज है और सोच समझकर गेंदबाजी करता है."

यह भी पढ़ें: संजू सैमसन का समर्थन करने पर एस श्रीसंत को मिली सजा, KCA ने तीन साल के लिए कर दिया सस्पेंड

यह भी पढ़ें: IPL 2025: "घरेलू क्रिकेट भी खेल..." अजिंक्य रहाणे ने टीम इंडिया में वापसी को लेकर ठोकी ताल, बड़ा बयान देकर मचाई सनसनी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: