
Hardik Pandya Surpass Shikhar Dhawan: भारतीय स्टार ऑल-राउंडर हार्दिक पांड्या ने पुणे में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के चौथे मुकाबले में अर्द्धशतकीय पारी खेली. अपनी पारी के दम पर उन्होंने एक बड़ी रिकॉर्ड लिस्ट में शिखर धवन को पीछे छोड़ दिया है. बता दें, हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे के बीच छठे विकेट के लिए हुई 87 रनों की साझेदारी के दम पर भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए और इंग्लैंड को जीत के लिए 182 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में इंग्लैंड 19.4 ओवरों में 166 रनों पर ऑल-आउट हो गई. भारत ने इस जीत के साथ ही सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली है. इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 02 फरवरी को खेला जाना है.
इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार को हार्दिक पांड्या ने 30 गेंदों में चार चौके और चार छक्कों के दम पर 53 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी के दम पर हार्दिक भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शिखर धवन से आगे निकल गए हैं. हार्दिक के नाम अब 113 टी20 अंतरराष्ट्रीय की 89 पारियों में 28.17 की औसत और 141.63 की स्ट्राइक रेट से 1,803 रन हैं. उन्होंने पांच अर्धशतक बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 71 है. वहीं, 68 मैचों में धवन ने 27.92 की औसत और 126.36 की स्ट्राइक रेट से 1,759 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 92 रहा है और उन्होंने 11 अर्द्धशतक लगाए हैं.
टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी पूर्व टी20 विश्व कप विजेता कप्तान रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 159 मैचों और 151 पारियों में 32.05 की औसत और 140.89 की स्ट्राइक रेट से 4,231 रन बनाए हैं. उन्होंने 121* के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ पांच शतक और 32 अर्द्धशतक बनाए हैं. उनके बाद विराट कोहली दूसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 125 मैचों में 48.69 की औसत से 4,188 रन, एक शतक और 38 अर्द्धशतक लगाए हैं, जबकि सूर्यकुमार यादव 82 मैचों और 78 पारियों में 38.74 की औसत से 2,596 रन बनाकर तीसरे स्थान पर हैं.
बात अगर मुकाबले की करें तो हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे के तूफानी अर्द्धशतक के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से भारत ने शुक्रवार को इंग्लैंड को चौथे टी20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 15 रन से हराकर पांच मैच की श्रृंखला में 3-1 की विजयी बढ़त बना ली. भारत ने स्वदेश में पिछली 17 द्विपक्षीय टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज नहीं गंवाई हैं.
भारत के 182 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम लेग स्पिनरों रवि बिश्नोई (28 रन पर तीन विकेट) और वरूण चक्रवर्ती (28 रन पर दो विकेट) तथा हर्षित राणा (33 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 19.4 ओवर में 166 रन पर सिमट गई. हैरी ब्रूक (51) और सलामी बल्लेबाज बेन डकेट (39) ने इंग्लैंड की जीत की उम्मीद जगाई थी लेकिन गेंदबाजों ने भारत को जोरदार वापसी दिलाई.
भारत के लिए पंड्या ने 30 गेंद में चार छक्कों और इतने ही चौकों से 53 रन की पारी खेलने के अलावा दुबे (53 रन, 34 गेंद, सात चौके, दो छक्के) के साथ छठे विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी की जिससे टीम 12 रन पर तीन विकेट गंवाने के बावजूद नौ विकेट पर 181 रन बनाने में सफल रही. मेजबान टीम ने अंतिम पांच ओवर में 68 रन जुटाए. इंग्लैंड की ओर से साकिब महमूद सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 35 रन देकर तीन विकेट चटकाए। जेमी ओवरटन ने भी 32 रन देकर दो विकेट हासिल किए. सीरीज का पांचवां और अंतिम टी20 रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: शिवम दुबे के 'लाइक-फॉर-लाइक' रिप्लेमेंट थे हर्षित राणा ? जानिए क्या कहता है ICC का नियम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं