
- पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने टीम इंडिया के पेसर मोहम्मद सिराज को ड्रेसिंग रूम में जोकर बताया
- सिराज ड्रेसिंग रूम में शरारती नहीं हैं, बल्कि वे अक्सर खुद ही दूसरों के मजाक का शिकार बनते हैं
- तीसरे टेस्ट के दौरान सिराज ने ओली पोप के सामने जाकर बातचीत की, जिससे उनके कैरेक्टर की चर्चा हुई
टीम इंडिया के पेसल मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) मैदान पर कितने बड़े फाइटर हैं, यह सभी ने देखा है. इसके कई उदाहरण हैं. बहरहाल, सिराज का एक रूप ड्रेसिंग रूम के भीतर का भी है, जिसके बार में फैंस नहीं जानते. लेकिन पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Shastri on Siraj) स्टार पेसर के इस रूप से बहुत ही अच्छी तरह वाकिफ हैं. और इसी रूप को शास्त्री ने उजागर करते हुए सिराज को जोकर कहा, तो फैंस एक बार को हैरान रह गए. शास्त्री ने तीसरे टेस्ट (Eng vs Ind 3rd Test) के पहले दिन साथी कमेंटेटर माइक अथर्टन से बातचीत में सिराज को ड्रेसिंग रूम में 'जोकर' करार दिया. इंग्लैंड पूर्व कप्तान माइक अथर्टन से बातचीत में शास्त्री ने जब यह कहा, तो टीवी पर मैच देख रहे फैंस हैरान रह गए, लेकिन बात आगे बढ़ने के साथ ही फैंस को इसका मतलब समझ में आ गया कि वास्तव में शास्त्री क्या कह रहे थे. दरअसल यह विषय तब बातचीत में आया, जब सिराज की एक गेंद ओली पोप के पैरों में फंस गई, तो पेसर उनकी ओर गए और कुछ कमेंट किया. इसी पर एक कमेंटेटर ने कहा, 'सिराज एक कैरेक्टर है. सीधा बल्लेबाज की ओर दौड़ पड़े'
इसके बाद अथर्टन ने सवाल किया, 'क्या सिराज इसी तरह के हैं या शरारती है? इस पर शास्त्री बोले, 'वह जोकर है. वह ऐसा शख्स नहीं है, जो मजाक उड़ाता है. ड्रेसिंग रूम में कोई न कोई दूसरा साथी खिलाड़ी उसका मजाक उड़ाता रहता है, या कोई उसे चिढ़ाता रहता है. और वह इसका शिकार हो जाता है.'
अथर्टन ने सिराज की तुलना इंग्लैंड के पूर्व बॉलर डारेन गफ से करते हुए कहा कि किसी भी टीम को ड्रेसिंग रूम का माहौल हल्का रखने के लिए चरित्र की जरूरत होती है. खासतौर पर इस दौर में जब टेस्ट क्रिकेट मानिसक रूप से बहुत ज्यादा खिलाड़ियों को निचोड़ रही है.' शास्त्री ने कहा, 'सिराज और पंत इसी तरह के हैं. खास तौर पर जब सिराज को डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस बनाया गया. इसे लेकर ड्रेसिंग रूम में सभी सिराज की खिंचाई कर रहे थे, तो उन्होंने कहा, 'तुम्हारे हैदराबाद आने तक इंतजार रहेगा. मैं तुम्हें देख लूंगा.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं