विज्ञापन

IND vs ENG, 5th Test: ऐसा हुआ तो भारत की जीत पक्की, ओवल में यूं टूटेगा 'बैजबॉल' का घमंड

How can India Win the Oval Test: भारतीय टीम 52 रन की लीड लेने में सफल हो गई है. अब तीसरा दिन भारतीय बल्लेबाज बड़ा स्कोर करके इंग्लैंड पर दबाव बनाने की कोशिश करेंगे

IND vs ENG, 5th Test: ऐसा हुआ तो भारत की जीत पक्की, ओवल में यूं टूटेगा 'बैजबॉल' का घमंड
England vs India, 5th Test : कैसे जीत सकती है टीम इंडिया
  • भारत ने ओवल टेस्ट के दूसरे दिन अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 75 रन बनाकर 52 रन की लीड हासिल की है
  • यशस्वी जायसवाल ने नाबाद 51 रन बनाए हैं और उन्हें तीसरे दिन बड़ी पारी खेलने की उम्मीद है
  • शुभमन गिल ने इस सीरीज में 743 रन बनाए हैं और तीसरे दिन उन्हें लीड को 300 तक पहुंचाना होगा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

IND vs ENG 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल टेस्ट मैच में भारत ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट पर 75 रन बना लिए हैं. क्रीज पर आकाश दीप 4 और जायसवाल 51 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं, भारतीय टीम 52 रन की लीड लेने में सफल हो गई है. अब तीसरा दिन भारतीय बल्लेबाज बड़ा स्कोर करके इंग्लैंड पर दबाव बनाने की कोशिश करेंगे. इसके लिए भारतीय बल्लेबाजों को अपना बेस्ट खेल दिखाना होगा. 

Latest and Breaking News on NDTV

यशस्वी जायसवाल को दिखाना होगा क्यों हैं वो भविष्य के सुपरस्टार

जायसवाल ने 51 रन बनाकर नाबाद हैं. भारतीय ओपनर को अब तीसरे दिन एक ऐसी पारी खेलनी होगी जिसे विश्व क्रिकेट हमेशा याद रखें. इंग्लैंड में उनके नाम केवल एक ही शतक दर्ज है. ऐसे में अब यहां दूसरी पारी में जायसवाल के पास मौका है एक बड़ी पारी खेलने का जिससे उनके नाम के आगे लगे भविष्य के सुपरस्टार के टैग को जस्टिफाई कर सके. जायसवाल ने अबतक 49 गेंद पर 51 रन की पारी खेली है जिसमें 2 छक्के और 7 चौके लगाए हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

शुभमन गिल के लिए कप्तानी पारी की दरकार

जायसवाल के अलावा शुभमन गिल से भी बड़ी उम्मीद है. गिल के लिए यह सीरीज शानदार रहा है. ऐसे में अब तीसरे दिन जायसवाल के साथ गिल पर भी बड़ी जिम्मेदारी होगी कि भारत की लीड को 300 तक पहुंचाने की, इस मैदान पर 250 से ज्यादा का टारगेट इंग्लैंड पर भारी पड़ सकता है. गिल ने अबतक इस सीरीज में 9 पारियों में 743 रन बना लिए हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

बोरिया मोजूमदार के अनुसार भारत के पास पास

NDTV के बोरिया मोजूमदार ने भी दूसरे दिन के खेल के बाद कहा है कि भारत के पास मौका है.  बोरिया मोजूमदार ने कहा है कि इस मैदान पर 270 रन का टारगेट भारत के लिए मैच जीतने के लिए काफी होगा. भारतीय गेंदबाजों को पता है कि इस सीरीज में आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ अपना 100 फीसदी देना है और टेस्ट मैच हमारा होगा. भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की है जिससे भारत के पास अब टेस्ट मैच को जीतने का मौका है. मुझे पूरी उम्मीद है कि भारतीय बल्लेबाज तीसरे दिन अच्छा स्कोर करने में सफल रहेंगे. मेरे अनुसार भारत के पक्ष में 55 फीसदी मैच है तो इंग्लैंड के पक्ष में 45 फीसदी. 

जायसवाल होंगे सबसे अहम

NDTV के बोरिया मोजूमदार ने भी माना है कि जायसवाल काफी अहम होने वाले हैं. यदि उनके बल्ले से बड़े स्कोर निकलते हैं तो फिर भारत के लिए उलटफेर करने का मौका होगा. देखिए जायसवाल ने तेज पारी खेली है, उनको मौके भी मिले हैं. उसने आक्रमक बल्लेबाजी की है. अब यदि तीसरे दिन जायसवाल एक घंटे तक बल्लेबाजी कर पाते हैं तो यह मैच का अहम पड़ाव होगा. क्या जायसवाल एक घंटे तक क्रीज पर बने रहे तो फिर भारत के लिए मैच बन जाएंगा. 

Latest and Breaking News on NDTV

गेंदबाजों को अपना बेस्ट देना होगा.

इसके अलावा सबसे ज्यादा जिम्मेदारी भारतीय गेंदबाजों पर होगी. बुमराह के न रहने के बाद भी भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशान किया है. ऐसे में अब दूसरी पारी में जब भारतीय गेंदबाज गेंदबाजी करने आएंगे तो उन्हें बस ये सोतना होगा कि यह आखिरी बार है. अपना सबकुछ देना है. सकारात्मक सोच के साथ मैदान पर भारतीय गेंदबाज आते हैं तो जो उम्मीद भारतीय खेमा देख रही है, वह पूरा हो सकता है. 

कैसा रहेगा मौसम (IND vs ENG 5th Test Weather Updates)

मौसम साफ रहने की संभावना है. बारिश की उम्मीद कम हैं, बादल छाए रह सकते हैं लेकिन तीसरे दिन मैच पूरा होगा और शुरुआत के एक घंटे में गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है. शुरुआत का एक घंटा भारत के लिए भी काफी अहम होने वाला है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com