Gambhir makes big statement: रविवार को मेहमान इंग्लैंड को पांचवें टी20 (Ind vs Eng 5th T20I) 150 रन से धोने के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के चेहरे पर भी मुस्कुराट आई है. सीरीज जीत के बाद लंबे समय बाद गंभीर को मुस्कुराते हुए देखा गया, तो भारतीय पूर्व ओपनर ने भविष्य की अपनी प्लानिंग के बारे में भी साफ कर दिया. गंभीर ने कहा कि टीम ज्यादा जोखिम उठाकर अनुकूल परिणाम हासिल करने का अपना रवैया बरकरार रखेगी और उनका लक्ष्य टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार 250 से अधिक रन बनाना है. भारत ने पुणे में खेले गए चौथे मैच में लगातार विकेट गंवाने के बावजूद अपना आक्रामक रवैया बरकरार रखा और आखिर में नौ विकेट पर 181 रन का चुनौती पूर्ण स्कोर खड़ा किया. मुंबई में पांचवें मैच में नौ विकेट पर 247 रन बनाकर भारत ने अपनी यह रणनीति कायम रखी.
"हम हार से नहीं डरेंगे"
गंभीर ने आधिकारिक प्रसारक स्टार-स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, "हम टी20 क्रिकेट में इसी तरह से खेलना चाहते हैं. हम हार से नहीं डरना चाहते हैं. हम अधिक जोखिम अधिक इनाम वाली क्रिकेट खेलना चाहते हैं. हमारे खिलाड़ियों ने इस रवैए को अच्छी तरह से अपना लिया है." भारतीय कोच ने कहा कि उनका लक्ष्य टी20 क्रिकेट में नियमित रूप से 250 के आस-पास का स्कोर बनाना है भले ही इसके प्रयास में टीम को कुछ अवसरों पर नुकसान भी उठाना पड़े.
"..तब तक उचित इनाम नहीं मिलेगा"
गंभीर ने कहा, "हम नियमित रूप से 250-260 के स्कोर तक पहुंचने की कोशिश करना चाहते हैं. ऐसा करने की कोशिश में कुछ ऐसे मैच भी होंगे जहां हम 120-130 पर ढेर हो जाएंगे. यही टी20 क्रिकेट है." उन्होंने कहा, "जब तक आप अधिक जोखिम वाला क्रिकेट नहीं खेलते हैं, तब तक आपको उचित इनाम भी नहीं मिलेगा. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हम सही रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं. हमारी टी20 टीम निस्वार्थ और निडर क्रिकेट खेलती है और मुझे लगता है कि पिछले छह महीनों में हमारे खिलाड़ियों ने लगातार ऐसा किया है." गंभीर ने अपनी बात को और पुख्ता करने के लिए अभिषेक शर्मा की 54 गेंदों में 135 रन की शानदार पारी का उदाहरण दिया
"हमें धैर्य बरतना होगा"
उन्होंने कहा, "हम अभिषेक शर्मा जैसे खिलाड़ियों का समर्थन करते रहना चाहते हैं. हमें इन खिलाड़ियों के मामले में धैर्य रखना होगा. मैंने लगातार 140-150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले गेंदबाजों के खिलाफ इससे बेहतर टी20 शतक नहीं देखा है." गंभीर ने अपने खेल में आमूलचूल बदलाव करने और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दमदार वापसी करने के लिए स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की भी सराहना की. हेड कोच बोले, "मुझे लगता है कि आईपीएल से लेकर अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सफलता हासिल करने के लिए उन्होंने जो बदलाव किए वह अभूतपूर्व थे. यह श्रृंखला शायद बेंचमार्क भी थी क्योंकि इंग्लैंड की टीम कुशल खिलाड़ियों से भरी हुई है."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं