इसमें दो राय नहीं कि इंग्लैंड के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन का आकर्षण लेफ्टी बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) रहे. पंत ने बेहतरीन शतक से भारत को उबारते हुए न केवल इग्लैंड की बढ़त से बाहर निकाला, बल्कि भारत को अच्छी बढ़त का मार्ग भी प्रशस्त किया. पंत ने 118 गेंदों पर 13 चौकों और 2 छक्कों से 101 रन बनाए. और पारी के दौरान ही जब एक छक्का जड़ा, तो फैंस ने ऋषभ (Rishabh Pant) को वीरेंद्र सहवाग करार दिया. पंत की पारी की खास बात यह रही कि उन्होंने टीम की जरूरत के हिसाब से बल्लेबाजी की. तकरीब शुरुआती साठ रन के दौरान पंत ने अपने नैसर्गिक स्वभाव के विपरीत जरूरत दिखाते हुए टिक कर बल्लेबाजी की. और जैसे ही भारत ने इंग्लैंड के स्कोर 205 रन को पार किया, वैसे ही पंत का बल्ला मुखर होता गया.
Rishabh Pant has spanked the Poms and sent a new ball flying into the stands to ton up.
— Fox Cricket (@FoxCricket) March 5, 2021
Watch the full video here; https://t.co/r3GpUmcB9g #INDvENG pic.twitter.com/c5hrnfsJZn
लेकिन पंत ने रौद्र रूप धारण किया दूसरी नयी गेंद के साथ. एंडरसन 81वां ओवर लेकर आए, तो पहली ही गेंद पर पंत ने कदमों का इस्तेमाल कर उन्हें लांगऑन के ऊपर से बाउंड्री के पार पहुंचा दिया. लेकिन पूरी पारी के दौरान सबसे ज्यादा चर्चा बटोरी दो शॉटों ने और एक शॉट के पूर्व दिग्गज कायल हुए, तो दूसरे शॉट से प्रशंसक
Me Watching Rishabh Pant reverse sweep Anderson for a boundary and then bring up his century with a SIX.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) March 5, 2021
That's my Boy! #INDvENG pic.twitter.com/yunVL1GRTQ
एंडरसन सके ठीक अगले ओवर यानि 83वें ओवर की पहली ही गेंद पर पंत ने रिवर्स स्वीप शॉट लगाते हुए सभी को हैरान कर दर दिया. एंडरसन ने भी नहीं सोचा होगा कि पंत उनके खिलाफ नयी गेंद पर रिवर्स स्वीप लगाएंगे.
और इसके बाद जब 84वां ओवर लेकर कप्तान जो. रूट आए, तो पंत 94 रन पर थे. और उन्होंने स्कवॉयर लेग के ऊपर से स्लॉग स्वीप से छक्का जड़कर करियर का तीसरा शतक पूरा किया. छक्के से शतक पूरा करते हुए पंत सोशल मीडया पर ट्रेंड करने लगे और फैंस ने उन्हें अगला वीरेंद्र सहवाग तक करार दिया. वजह हमें आपको बताने की जरूरत नहीं. निश्चित ही, हालिया समय में पंत ने ऐसे समय दो बेहतरीन पारियां खेली, जिनसे उनका कद ऊंचा हुआ है. चलिए ऋषभ के साहसी शॉट पर दिग्गजों का रिएक्शन भी देख लीजिए:
What joy to see young @RishabhPant17 bat. I did not think I would see a reverse sweep to Anderson with the new ball when a century was there for the taking. He will keep us on the edge of our seats and will be great for our game.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) March 5, 2021
देखिए यह फैन क्या कह रही हैं
WOW!! You just can't do that to Jimmy Anderson!! pic.twitter.com/hrKHphzUQj
— Sawera Pasha (@sawerapasha) March 5, 2021
पंत के छक्के ने फैंस को सहवाग की याद दिला दी
Mass Innings #RishabhPant
— Siva Harsha (@SivaHarsha_1) March 5, 2021
We got our Next Sehwag #INDvENG pic.twitter.com/si2ZZ7euHO
सहवाग से पंत को जोड़कर देखने वाली प्रतिक्रिया की संख्या बड़ी रही
Rishabh Pant Virender Sehwag
— R A T N I S H (@LoyalSachinFan) March 5, 2021
Make test cricket entertaining
for the masses and always try
complete century with a SIX
VIDEO: कुछ दिन पहले ही विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं