![Ind vs Eng 3rd Test: भारत ने इंग्लैंड को हराकर किया 'बड़ा धमाका', 92 साल के इतिहास में पहले नहीं हुआ ऐसा Ind vs Eng 3rd Test: भारत ने इंग्लैंड को हराकर किया 'बड़ा धमाका', 92 साल के इतिहास में पहले नहीं हुआ ऐसा](https://c.ndtvimg.com/2024-02/7cnkrfsg_team-india-afp_625x300_18_February_24.jpg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Yashasvi Jaiswal: किसी ने भी नहीं सोचा था कि राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट (Ind vs Eng) के चौथे दिन (foruth Day) वह होगा, जो भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ. भारत ने दूसरी पारी में चार विकेट पर 430 रन बनाकर पारी घोषित करके इंग्लैंड के सामने 557 रनों का लक्ष्य रखा, तो किसी भी भारतीय ने यह उम्मीद नहीं की थी कि मुकाबला चौथे दिन ही खत्म हो जाएगा. लेकिन पहाड़ सा लक्ष्य देखकर इंग्लिश बल्लेबाजों की मानसिक रूप से ही हवा निकल गई और पूरी टीम 122 रनों पर ढेर हो गई.
यह भी पढ़ें:
सरफराज ने ऐसे जश्न मनाया कि मानो यह उनका दोहरा शतक हो, एक और अदा की गावस्कर ने भी की तारीफ
इसी के साथ ही टीम रोहित ने अंग्रेजों को 434 रन के विशाल अंतर से मैच जीतक सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली. वास्तव में रनों का यह वह अंतर रहा, जो भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ. और यह रनों के लिहाज से टीम इंडिया की अभी तक की सबसे बड़े अंतर से जीत जीत रही
इससे पहले भारत की सबसे बड़ी जीत न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में थी. तब भारत ने कीवियों को 372 रन से हराया था, तो तीसरे नंबर की जीत साल 2015 में भारत को दिल्ली में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली थी. तब भारत 337 रनों से जीता था. भारत के इतिहास में चौथी सबसे बड़ी जीत साल 2016 में इंदौर में आई. तब भारत ने इंदौर में कीवियों को 321 रन से तो साल 2008 में मोहाली में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 320 रन से हराया, जो भारत की रनों के लिहाज से पांचवीं सबसे बड़ी जीत है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं