विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2019

IND vs BAN: कुछ ऐसे इरफान पठान को बांग्लादेशी कप्तान महमूदुल्लाह में दिखाई पड़ी एमएस धोनी की झलक

IND vs BAN: कुछ ऐसे इरफान पठान को बांग्लादेशी कप्तान महमूदुल्लाह में दिखाई पड़ी एमएस धोनी की झलक
इरफान पठान की फाइल फोटो
नई दिल्ली:

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान (Irfan Pathan) को बांग्लादेशी कप्तान महमदूदुललाह के भीतर अपने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की झलक दिखाई पड़ी है. ध्यान दिला दें गि बांग्लादेश ने महमुदुल्लाह की कप्तानी में टी-20 में पहली बार भारत को हराया. दिल्ली में खेले गए इस मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को सात  विकेट से मात दी थी. अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच के स्लॉग ओवरों में मुश्फिकुर रहीम ने इस मैच को बांग्लादेश की जीत में तब्दील कर दिया था. 

यह भी पढ़ें:  अगले साल रविचंद्रन अश्विन किंग्स इलेवन पंजाब के लिए नहीं खेलेंगे, दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा

बहरहाल, पठान ने स्टार स्पोर्ट्स क्रिकेट लाइव में कहा, "जब आप दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ मैच जीतते हैं तो इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ता है. महमूदुल्लाह ने एक कप्तान के अच्छे गुणों को दिखाया, जिसमें मैच के दौरान किए गए कुछ बदलाव भी शामिल थे." उन्होंने कहा, "उनकी कप्तानी में महेंद्र सिंह धोनी की झलक थी, क्योंकि महमूदुल्लाह ने पॉवर प्ले के बाद पार्ट टाइम गेंदबाजों का भी इस्तेमाल किया, जोकि एक रणनीति है और धोनी भी अकसर ऐसा ही करते थे"

यह भी पढ़ें:  रोहित शर्मा ने खोला अपने लंबे छक्कों का राज, खुद Rohit के मुंह से सुनिए, VIDEO

बांग्लादेश ने सीरीज के पहले मैच में एकतरफा अंदाज में भारत को सात विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली थी,  लेकिन भारत ने दूसरे मैच में शानदार पलटवार करते हुए राजकोट में बांग्लादेश को आठ विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली.

VIDEO: हालिया दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले विराट कोहली प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान. 

भारतीय टीम रविवार को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (वीसीए) स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले तीसरे और अंतिम मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com