विज्ञापन
Story ProgressBack
6 days ago

भारत ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के सुपर-8 के सातवें मुकाबले में बांग्लादेश को 50 रनों से हराकर सेमीफाइनल के लिए अपना दावा मजबूत कर लिया है. एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या के नाबाद अर्द्धशतक की मदद से 5 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए थे. इसके जवाब में कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी के दम पर रोहित एंड कंपनी बांग्लादेश को 146 रनों पर रोकने में सफल हुई और मैच अपने नाम किया. भारत की इस जीत के बाद चार अंक हो गए हैं. टीम इंडिया सुपर-8 ग्रुप 1 में दो मैचों में दो जीत के साथ अंक तालिका में टॉप पर है. Scorecard

बांग्लादेश की पारी

भारत से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी रही थी. टीम को 35 के स्कोर पर लिट्टन दास के रूप में पहला झटका लगा था. इसके बाद तंजीद हसन और नजमुल हुसैन शान्तो ने टीम की पारी को संभालने का प्रयास किया. हालांकि, एक बार इस जोड़ी के टूटने पर बांग्लादेश की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई. बांग्लादेश के लिए नजमुल हुसैन शान्तो सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने 32 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली. उनके अलावा तंजीद हसन ने 29 और रिशाद हुसैन ने 24 रन बनाए. भारत के लिए कुलदीप यादव ने 4 ओवरों में 19 रन देकर 3 विकेट लिए. जबकि बुमराह ने 4 ओवर में 13 रन देकर 2 और अर्शदीप ने 4 ओवरों में 30 रन देते हुए 2 विकेट हासिल किए.

भारत की पारी

इससे पहले भारत ने हार्दिक पंड्या के तेजतर्रार अर्धशतक और उनकी अगुआई में बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन से भारत ने आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर आठ चरण के ग्रुप एक मैच में पांच विकेट पर 196 रन बनाए. भारत की ओर से हार्दिक पंड्या ने 27 गेंद में चार चौकों और तीन छक्कों से नाबाद 50 रन बनाए. विराट कोहली ने 37, ऋषभ पंत ने 36 और शिवम दुबे ने 34 ने रन की पारी खेली. बांग्लादेश की तरफ से तंजीम हसन साकिब ने 32 जबकि रिशाद हुसैन ने 43 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए. बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शंटो ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा (23 रन, 11 गेंद, तीन चौके, एक छक्का) और विराट कोहली ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई.

ICC Men's T20 World Cup 2024: India vs Bangladesh | IND vs BAN, straight from Sir Vivian Richards Stadium, North Sound, Antigua

Jun 22, 2024 23:31 (IST)
Link Copied

23 जून की सुबह जैसे ही ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान को हराएगी, वैस ही भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी...जबकि ग्रुप ए से अफगानिस्तान और बांग्लादेश सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी...

Jun 22, 2024 23:18 (IST)
Link Copied

भारत ने बांग्लादेश को 50 रनों से हराया

भारत ने बांग्लादेश को 50 रनों से हराया...सेमीफाइनल की दहलीज पर टीम इंडिया

Jun 22, 2024 23:16 (IST)
Link Copied

IND vs BAN LIVE: बांग्लादेश को एक और झटका

जसप्रीत बुमराह को मैच की दूसरी सफलता...रिशाद हुसैन भी लौटे पवेलियन...इस बार सीधे एक्सट्रा कवर की दिशा में खेलने का प्रयास किया...एक और बैक ऑफ लेंथ डिलीवरी...रिशाद हुसैन ने पुल का प्रयास किया...लेकिन मिस कर गए...रोहित ने पकड़ा आसान का कैच...रिशाद हुसैन 10 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हुए...अपनी पारी के दौरान उन्होंने एक चौका और तीन छक्के लगाए...
18.3 ओवर: बांग्लादेश 138/7

Jun 22, 2024 23:11 (IST)
Link Copied

IND vs BAN LIVE: रिशाद हुसैन का काउंटर

रिशाद हुसैन ने अक्षर पटेल के इस ओवर में दो छक्के जड़े हैं...इससे पहले उन्होंने अर्शदीप के ओवर में दो एक चौका और एक छक्का जड़ा था...लेकिन उन्हें आते काफी देर हो चुकी है...अक्षर के आखिरी ओवर में 15 रन आए हैं...बांग्लादेश का जीत के लिए जरुरी रन रेट बढ़कर 30 का हो गया है...बांग्लादेश को आखिरी 12 गेंदों में जीत के लिए 60 रनों की जरुरत है...
18.0 ओवर: बांग्लादेश 137/6

Jun 22, 2024 23:07 (IST)
Link Copied

India vs Bangladesh T20 LIVE Score: बांग्लादेश को छठा झटका...

बांग्लादेश को लगा छठा झटका...कोहली ने कैच लपका...जकर अली लौटे पवेलियन...ऑफ के बाहर एक धीमी ऑफ-कटर थी...जाकर अली ने लॉन्ग ऑन और डीप मिडविकेट के बीच में खेलने का प्रयास किया...शॉट खेलते के साथ ही उनका निचला हाथ हट गया और शॉट में ज्यादा ताकत प्रदान नहीं कर पाए...कोहली ने घुटनों के बल झुकते हुए दोनों हाथों से कैच लपक लिया...अर्शदीप को पहली सफलता...जाकर अली ने चार गेंदें खेली और सिर्फ एक रन बना पाए...बांग्लादेश को 23 गेंदों में जीत के लिए 87 रनों की जरुरत...
16.1 ओवर: बांग्लादेश 110/6

Jun 22, 2024 23:01 (IST)
Link Copied

India vs Bangladesh T20 LIVE Score: बांग्लादेश की आधी टीम लौटी पवेलियन

जसप्रीत बुमराह को पहली सफलता...बांग्लादेश की आखिरी उम्मीद भी नजमुल हुसैन शान्तो भी लौटे पवेलियन...अर्शदीप सिंह ने आसान सा कैच लपका...स्टंप्स पर एक स्लोअर ऑफ कटर थी...शान्तो ने लेग साइड में स्लॉग शॉट खेलने का प्रयास किया...बल्ले का किनारा लगा और गेंद सीधे थर्ड मैन पर खड़े अर्शदीप के हाथों में गई...शान्तो ने 32 गेंदों में एक चौके और तीन छक्कों के दम पर 40 रन बनाए...भारत सेमीफाइनल की तरफ...
15.3 ओवर: बांग्लादेश 109/5

Jun 22, 2024 22:58 (IST)
Link Copied

IND vs BAN LIVE: बांग्लादेश मुश्किल स्थिति में

बांग्लादेश मुश्किल स्थिति में है...टीम ने चार विकेट गंवा दिए हैं और उसके 108 रन हैं...बांग्लादेश को आखिरी 30 गेंदों में जीत के लिए 89 रनों की ज़रूरत है...बांग्लादेश के लिए एक मात्र उम्मीद नजमुल शान्तो हैं, जो अपने अर्द्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं...बांग्लादेश धीरे-धीरे विश्व कप से बाहर होने की ओर बढ़ती हुई...इस ओवर से सिर्फ 8 रन आए हैं...बांग्लादेश 7 के रन रेट से रन बना रही है, जबकि जरुरी रन रेट बढ़कर 17.80  का हो गया है...
15.0 ओवर:  108/4. नजमुल शान्तो 40 (31) महमुदउल्लाह 7 (5)

Jun 22, 2024 22:46 (IST)
Link Copied

IND vs BAN LIVE: कुलदीप को तीसरी सफलता....

कुलदीप यादव ने मैच का तीसरा विकेट हासिल किया...बांग्लादेश को लगा चौथा झटका...कुलदीप शानदार दिख रहे हैं...रोहित शर्मा ने शाकिब अल हसन कैच लपका...ऑफ स्टंप पर फुलर गेंद...धीमी गेंद थी...शाकिब ने इसे लॉन्ग ऑफ की तरफ खेलने का प्रयास किया...लेकिन उनका बैट मुड़ गया और मिडऑफ की दायीं ओर गेंद हवा में गई...रोहित शर्मा ने गेंद के नीचे दौड़ते हुए शानदार कैच लपका...कुलदीप ने मैच भारत की पकड़ में ला लिया है...शाकिब अल हसन 7 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हुए...अपनी पारी के दौरान उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया...
13.3 ओवर: बांग्लादेश 98/4

Jun 22, 2024 22:44 (IST)
Link Copied

IND vs BAN LIVE: कुलदीप यादव को दूसरी सफलता...

कुलदीप यादव ने भारत को तीसरा सफलता दिलाई है. कुलदीप ने तौहीद हृदोय को अपने जाल में फंसाया....गुड लेंथ गेंद थी...थोड़ा टर्न लिया...स्लॉग स्वीप करने का प्रयास किया..लेकिन चूक गए...गेंद बाएं पैड पर जाकर लगी...तौहीद हृदॉय ने इसे रिव्यू करने का फैसला लिया...लेकिन रिव्यू विफल रहा...बांग्लादेश ने अपने  दोनों रिव्यू गंवाए...तौहीद हृदयॉय 6 गेंदों में चार रन बनाकर आउट हुए...
11.1 ओवर: बांग्लादेश  76/3

Jun 22, 2024 22:31 (IST)
Link Copied

IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश को दूसरा झटका

बांग्लादेश को दूसरा झटका लगा है...कुलदीप यादव ने भारत को सफलता दिलाई...तंजीद हसन पवेलियन लौटे...यह एक गुगली थी...तंजीद हसन पूरी तरह से बीट हुए...तंजीद ने बैकफुट पर जाकर कट का प्रयास किया, लेकिन चूक गए...गेंद पड़ने के बाद तेजी से आई...तंजीद हसन ने 31 गेंदों का सामना किया और चार चौकों के दम पर उन्होंने 29 रन बनाए...
9.4 ओवर: बांग्लादेश 62/2

Jun 22, 2024 22:28 (IST)
Link Copied

IND vs BAN LIVE: स्पिनर्स ने बढ़ाया दवाब

बीते दो ओवरों में रनों की गति पर लगाम लगी है...आठवें ओवर में सिर्फ तीन रन आए हैं...जबकि सातवें ओवर में पांच रन आए थे...दोनों छोर से स्पिन है और उसका असर दिख रहा है...भारत को यहां पर दूसरे विकेट की तलाश है...
 8.0 ओवर: बांग्लादेश 50/1

Jun 22, 2024 22:26 (IST)
Link Copied

IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश अच्छी स्थिति में...

एक विकेट गंवाने के बाद भी बांग्लादेश अच्छी स्थिति में है...पहले पावरप्ले में टीम ने 42 रन बनाए हैं और एक विकेट गंवाया है...इस दौरान  बुमराह की गेंद पर पंत ने 24 के स्कोर पर तंजीद हसन का कैच टकपाया है...भारत को यह कैच कितना मंहगा पड़ेगा यह देखना होगा...
6.0 ओवर: बांग्लादेश  42/1. Tanzid Hasan 25(22) Najmul Hossain Shanto 2(4)

Jun 22, 2024 22:12 (IST)
Link Copied

IND vs BAN LIVE: बांग्लादेश को पहला झटका...

बांग्लादेश को पहला झटका लगा...सूर्यकुमार यादव का शानदार कैच...हार्दिक पांड्या ने दिलाई सफलता...पहले बैट से और अब बॉल से...हार्दिक आज खतरनाक है...आज उनका दिन है...क्रॉस सीम गेंद थी...लिटन ने पुल करने का प्रयास किया...लिटन दास ने इससे पहले ही छक्का जड़ा था...काफी हवा बह रही थी ऐसे में डीप में शानदार कैच...लिटन दास ने 10 गेंदों में 13 रन बनाए...
4.3 ओवर: बांग्लादेश 35/1

Jun 22, 2024 22:09 (IST)
Link Copied

IND vs BAN Live Score:

पहले तीन ओवरों का खेल पूरा हुआ...बांग्लादेश की सधी हुई शुरुआत....यह मौजूदा टी20 विश्व कप में उनकी सबसे बड़ी साझेदारी है...भारत को पहले विकेट की तलाश...

3.0 ओवर: बांग्लादेश 16/0 तंज़ीद हसन 14(12) लिटन दास 2(6)

Jun 22, 2024 22:00 (IST)
Link Copied

IND vs BAN LIVE: बांग्लादेश की बल्लेबाजी शुरू

बांग्लादेश की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है...क्रीज पर अभी तंजीद हसन और लिट्टन दास की सलामी जोड़ी मौजूद है..भारत के लिए गेंदबाजी की शुरुआत करने अर्शदीप सिंह आए हैं...

Jun 22, 2024 21:35 (IST)
Link Copied

IND vs BAN LIVE: भारत ने बनाए 196 रन

आखिरी गेंद पर आया चौका और इसी के साथ ही हार्दिक पांड्या का अर्द्धशतक पूरा हुआ...भारत ने बांग्लादेश को जीत के लिए दिया 197 रनों का लक्ष्य दिया है...टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर बनाए 196 रन...भारत के लिए हार्दिक पांड्या सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे...

Jun 22, 2024 21:30 (IST)
Link Copied

IND vs BAN LIVE: आखिरी का ओवर

हार्दिक पांड्या की आक्रमक बल्लेबाजी जारी है...भारत 180 के करीब है...आखिरी ओवर में कितने रन आएंगे यह देखना मेजदार होगा..हार्दिक बाउंड्री में डील कर रहे हैं...18वें ओवर में विकेट गिरने के बावजूद 15 रन आए, जबकि 19वें ओवर में 8 रन आए हैं...हार्दिक क्या अपना अर्द्धशतक पूरा कर पाएंगे...भारत औसत स्कोर से काफी आगे है...

19.0 ओवर: भारत 178/5

Jun 22, 2024 21:24 (IST)
Link Copied

India vs Bangladesh T20 LIVE Score: भारत को लगा पांचवां झटका...

भारत को लगा पांचवां झटका...शिवम दुबे भी लौटे पवेलियन...आज भारत के लिए ऐसा ही दिन रहा है...बल्लेबाज तेज शुरुआत मिलने के बाद लौट रहे हैं...इस ओवर की पहली ही गेंद पर उन्होंने छक्का जड़ा था...लेकिन रिशाद हुसैन ने अच्छी वापसी की और दुबे का विकेट हासिल किया...मिडिल स्टंप की लाइन पर..शॉर्ट ऑफ फुलर थी.. दुबे स्लॉग करने गए थे...लेकिन गेंद पड़ने के बाद टर्न हुई और सीधे स्टंप्स पर जाकर लगी...जाने से पहले दुबे ने अपना काम पूरा किया...दुबे 24 गेंदों में तीन छक्कों के दम पर 34 रन बनाकर आउट हुए.
17.2 ओवर: भारत 161/5.

Jun 22, 2024 21:20 (IST)
Link Copied

IND vs BAN LIVE: भारत बड़े लक्ष्य की ओर

हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे के बीच 47 रनों की साझेदारी हो चुकी है...शिवम दुबे ने बीते दो ओवरों में छक्के जड़े हैं...दुबे को यही परिस्थितियां भाती हैं...अगला ओवर स्पिनर फेंकने आ सकता है...ऐसे में स्पिनर के खिलाफ दुबे को अपना जलवा दिखाना होगा...भारत क्या यहां से 200 का स्कोर पार कर पाएगी...यह देखना मजेदार होगा..16वें ओवर में 12 रन आए तो 17वें ओवर में 9 रन आए हैं...
17.0 ओवर: भारत 155/4. Shivam Dube 28(22) Hardik Pandya 20(15)

Jun 22, 2024 21:15 (IST)
Link Copied

भारत ने आज 11.2 ओवरों में अपने 100 रन पूरे किए हैं...साल 2007 में हुए टी20 विश्व कप के बाद से यह भारत के सबसे तेज 100 रन हैं...

Jun 22, 2024 21:11 (IST)
Link Copied

IND vs BAN LIVE: आखिरी के पांच ओवर बचे हैं...

हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे की जोड़ी क्रीज पर है...दुबे ने अभी तक 14 गेंदों का सामना किया है और उनके बल्ले से अभी तक कोई बाउंड्री नहीं आई है...पंत के आउट होने के बाद क्रीज पर हार्दिक पांड्या आए हैं...हार्दिक पांड्या ने 11 गेंदों में एक चौका और एक छक्का लगाया है...दोनों के बीच 26 रनों की साझेदारी हो चुकी है...आखिरी के पांच ओवरों में 47 रन आए हैं...पंत के आउट होने के बाद रनों की गति पर विराम जरुर लगा है...लेकिन भारत अभी भी बेहतर स्थिति में है...भारत की कोशिश यहां से 180 के अधिक का स्कोर करने पर होगी...जैसी पिच है...यह स्कोर भी कम लगेगा...
15.0 ओवर: भारत 134/4. Shivam Dube 10(14) Hardik Pandya 18(11)

Jun 22, 2024 21:07 (IST)
Link Copied

IND vs BAN Live Score: ऋषभ पंत आउट...

ऋषभ पंत आउट हुए...भारत को लगा चौथा झटका...इस शॉट की जरुरत ही नहीं थी...लेग स्टंप पर गुड लेंथ गेंद थी...पंत ने रिवर्स स्वीप किया..लेकिन गेंद शॉर्ट थर्ड पर खड़े तनज़ीम के हाथों में गई...तनज़ीम इसी स्थान पर तैनात थे...उनके कमर की ऊंचाई पर गेंद आई...कैच लेने में कोई परेशानी नहीं...आसान का कैच...पवेलियन जाते समय अपने आप से निराश दिखे ऋषभ पंत...उन्होंने 24 गेंदों का सामना किया और चार चौके और दो छक्के के दम पर 36 रन बनाए
11.4 ओवर: 108/4

Jun 22, 2024 21:04 (IST)
Link Copied

IND vs BAN LIVE: ऋषभ पंत की आक्रमक बल्लेबाजी

ऋषभ पंत ने अपना गियर बदल लिया है...इस ओवर में वो अभी तक एक छक्का और एक चौका लगा चुके हैं...जबकि इससे आखिरी ओवर में उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाया था...पंत अपने अर्द्धशतक के करीब बढ़ रहे हैं...
11.3 ओवर: 108/3

Jun 22, 2024 20:56 (IST)
Link Copied

IND vs BAN Live Score: 10 ओवर पूरे हुए...

भारत को तीन झटके लग चुके हैं और क्रीज पर अभी ऋषभ पंत और शिवम दुबे की जोड़ी मौजूद है...पंत ने हाथ खोलने की कोशिश जरुर की है...आज शिवम दुबे के पास भी बड़ा दिन है...उनके लिए स्टेज पूरी तरह से तैयार है...पिच बल्लेबाजी के लिए काफी बेहतरीन दिख रही है...भारत को यहां पर एक साझेदारी की उम्मीद होगी...मैच में आगे चलकर पिच धीमी हो सकती है...ऐसे में इस पिच पर 160 का स्कोर अच्छा होगा...भारत क्या इससे बड़ा स्कोर खड़ा करेगा...आखिरी दो ओवर से 12 रन आए हैं और भारत ने दो विकेट गंवाए हैं....
10.0 ओवर: भारत 83/3 ऋषभ पंत 12 (15) शिवम दुबे 2 (4)

Jun 22, 2024 20:39 (IST)
Link Copied

IND vs BAN LIVE: सूर्यकुमार यादव आउट

भारत को तीसरा झटका...विराट कोहली के बाद सूर्यकुमार यादव भी पवेलियन लौटे...सूर्या ने आते ही छक्का जड़ा था...लेकिन अगली ही गेंद पर कैच आउट हुए...गेंद ऑफ स्टंप के हल्की बाहर थी...तेजी से आई...सूर्या ने गेंद को थर्ड मैन की दिशा में गाइड करने का प्रयास किया...लेकिन उछाल पर बीट हुए...सूर्या जब तक बल्ले का मुंह खोल पाते तब तक गेंद विकेटकीपर के पास चली गई थी...अंपायर ने उंगली उठाने में थोड़ा समय लिया...सूर्यकुमार यादव ने दो गेंदों में छह रन बनाए...

8.3 ओवर: भारत 77/3

Jun 22, 2024 20:36 (IST)
Link Copied

IND vs BAN Live Score: विराट कोहली आउट

इतिहास रचने के बाद पवेलियन लौटे विराट कोहली...भारत को लगा दूसरा झटका..विराट कोहली 37 रन बनाकर आउट हुए...साकिब ने गेंद की लेंथ को पीछे खींचा...गुड लेंथ पर गेंद थी...कोहली पुल के लिए गए... लेकिन पूरी तरह से गच्चा खा गए...गेंद स्टंप्स से टकराई...अच्छी शुरुआत को भुना नहीं पाए विराट कोहली...अपनी पारी के दौरान उन्होंने 28 गेंदों का सामना किया और एक चौका और तीन छक्के लगाए...
8.1 ओवर: भारत 71/2

Jun 22, 2024 20:35 (IST)
Link Copied

T20 WC 2024 LIVE: विराट ने रचा इतिहास

विराट कोहली आईसीसी सीमित ओवरों के टूर्नामेंट में 3500 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं...इसके साथ ही कोहनी ने विश्व कप में 3 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं...

Jun 22, 2024 20:30 (IST)
Link Copied

T20 WC 2024 LIVE: शाकिब ने रचा इतिहास

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का शिकार करते ही शाकिब अल हसन ने इतिहास रच दिया है...यह उनका टी20 विश्व कप का 50वां विकेट था...शाकिब टी20 विश्व कप में 50 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं....मजेदार बात है कि शाकिब और रोहित, इस टूर्नामेंट में खेल रहे मात्र ऐसे दो खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इससे पहले सभी टी20 विश्व कप खेले हैं...

Jun 22, 2024 20:27 (IST)
Link Copied

India vs Bangladesh LIVE Score: पहला पावरप्ले पूरा हुआ...

पहला पावरप्ले पूरा हुआ...रोहित के आउट होने के बाद क्रीज पर आए ऋषभ पंत ने अभी तक 7 गेंदें खेली हैं और उनका बल्ला खामोश दिखा है...दूसरी तरफ विराट कोहली ने आखिरी ओवर में 94 मीटर लंबा एक छक्का लगाया है...भारत ने 50 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है....विराट चार्ज पर हैं...भारत को अब विराट-पंत से बड़ी साझेदारी की उम्मीद...
6.0 ओवर: भारत 53/1 Virat Kohli 27(18) Rishabh Pant 3(7)

Jun 22, 2024 20:19 (IST)
Link Copied

IND vs BAN Live Score: भारत को पहला झटका...

जो फैसला बैकफायर करता हुआ लग रहा था...उसने बांग्लादेश को सफलता दिलाई है....शाकिक ने भारतीय कप्तान को अपने जाल में फंसाया है...रोहित एक बार फिर बड़ा शॉट खेलने गए, लेकिन बल्ले और गेंद का सही कनेक्शन नहीं हुआ...कप्तान रोहित धीमी गति पर बीट हो गए...

3.4 ओवर: भारत 39/1

Jun 22, 2024 20:19 (IST)
Link Copied

IND vs BAN LIVE: भारत को पहला झटका...

भारत की इस मौजूदा विश्व कप में सबसे बड़ी साझेदारी....रोहित और विराट ने तीन ओवरों में 29 रन जोड़े हैं...दोनों तेजी से खेल रहे हैं...अपना पहला ओवर फेंकने आए तनज़ीम ने सिर्फ छह रन दिए...
3.0 ओवर: भारत 29/0

Jun 22, 2024 20:13 (IST)
Link Copied

IND vs BAN Score: बांग्लादेश का फैसला बैकफायर किया..

मैच का दूसरा ओवर फेकने शाकिब अल हसन आए हैं...पहले रोहित ने ओवर की दूसरी गेंद पर चौका जड़ा तो ओवर की चौथी गेंद पर विराट के बल्ले से वाइड लॉन्ग ऑन पर शानदार छक्का आया...इस ओवर से 15 रन आए हैं...बांग्लादेशी कप्तान का फैसला बैकफायर किया...
2.0 ओवर: भारत  23/0. विराट कोहली 11 (6) रोहित शर्मा 12 (6)

Jun 22, 2024 20:10 (IST)
Link Copied

IND vs BAN LIVE: पहला ओवर पूरा हुआ...

स्पिन फ्रेंडली ट्रैक है और बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने स्पिनर से शुरुआत कराने का फैसला लिया है...पहला ओवर फेंकने महेदी हसन आए...रोहित शर्मा ने ओवर की आखिरी गेंद पर चौका जड़ा है...इस ओवर से आए कुल 8 रन...जैसा ब्रायन लारा ने भविष्यवाणी की थी, रोहित-कोहली 100 रनों की साझेदारी करेंगे, क्या आज ऐसा होगा...पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतरनी दिख रही है...

1.0 ओवर: भारत  8/0. Rohit Sharma 7(4) Virat Kohli 1(2)

Jun 22, 2024 20:01 (IST)
Link Copied

IND vs BAN LIVE: भारत की बल्लेबाजी शुरू

भारत की बल्लेबाजी शुरू हुई...क्रीज पर रोहित -विराट को जोड़ी मौजूद है...बांग्लादेश ने स्पिनर के साथ गेंदबाजी की शुरुआत करने का फैसला लिया है...मेंहदी हसन पहला ओवर फेंकने आए हैं...

Jun 22, 2024 19:37 (IST)
Link Copied

India vs Bangladesh LIVE Score: ऐसी है प्लेइंग XI

बांग्लादेश ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है...तस्कीन अहमद नहीं खेल रहे हैं, जबकि भारतीय टीम बिना किसी बदलाव के उतरी हैं...

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन


भारत प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह

बांग्लादेश प्लेइंग इलेवन: तंजीद हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, शाकिब अल हसन, महमुदुल्लाह, जेकर अली, रिशाद हुसैन, महेदी हसन, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान

Jun 22, 2024 19:35 (IST)
Link Copied

IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश ने जीता टॉस

भारत के खिलाफ टॉस जीतकर बांग्लादेश ने गेंदबाजी का फैसला लिया है...

Jun 22, 2024 19:21 (IST)
Link Copied

Jun 22, 2024 19:03 (IST)
Link Copied

India vs Bangladesh LIVE Score: बारिश के कारण रद्द हुआ मैच तो

अगर बारिश के कारण मुकाबला रद्द हुआ तो भारत और बांग्लादेश को एक-एक अंक दिया जाएगा. ऐसी स्थिति में भारत और बांग्लादेश के सेमीफाइनल के समीकरण पूरी तरह से बदल जाएंगे. भारतीय टीम को इसके बाद अपने आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा, तभी वह सेमीफाइनल में पहुंच पाएगी. लेकिन अगर भारत ऑस्ट्रेलिया से हार गई तो वह सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने के कगार पर होगी.
अगर भारत-बांग्लादेश मैच बारिश के कारण रद्द हुआ और उसके बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, तब टीम इंडिया के तीन अंक होंगे. ऐसी सूरत में उसे उम्मीद करनी होगी कि अफगानिस्तान पहले ऑस्ट्रेलिया से हार जाए और उसके बाद बांग्लादेश को हरा दे. लेकिन अगर बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज की तो भारत और बांग्लादेश के तीन-तीन अंक होंगे और सेमीफाइनल की बर्थ का फैसला नेट रन रेट के आधार पर होगा. इसके अलावा अगर अफगानिस्तान अपने बचे हुए दोनों मैच जीत गई तो भारत-बांग्लादेश सुपर-8 की रेस से बाहर हो जाएंगी.

Jun 22, 2024 18:57 (IST)
Link Copied

IND vs BAN LIVE: देखें मौसम को लेकर पूर्वानुमान

Jun 22, 2024 18:52 (IST)
Link Copied

IND vs BAN Live Score: बारिश की संभावना

मैच की शुरुआत में बारिश की संभावना बनी हुई है...AccuWeather ने संभावना जताई है कि दिन में बादल छाए रहेंगे... जबकि बारिश की संभावना 40 प्रतिशत हैं...
सुबह 10:00 बजे (भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे) - बारिश की 46% संभावना
सुबह 11:00 बजे (भारतीय समयानुसार शाम 8:30 बजे) - बारिश की 51% संभावना
दोपहर 12:00 बजे (भारतीय समयानुसार शाम 9:30 बजे) - बारिश की 47% संभावना
दोपहर 1:00 बजे (भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे) - बारिश की 32% संभावना
दोपहर 2:00 बजे (भारतीय समयानुसार रात 11:30 बजे) - बारिश की 32% संभावना
दोपहर 3:00 बजे  (भारतीय समयानुसार रात 1 :30 बजे) - बारिश की 36% संभावना

Jun 22, 2024 18:48 (IST)
Link Copied

IND vs BAN LIVE: सलामी जोड़ी पर नजरें....

टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले की बीते 10 पारियों में भारत की सलामी जोड़ी 50 से अधिक का स्कोर नहीं कर पाई है...ऐसे में आज देखना दिलचस्प होगा कि यह आंकड़ा 11 होता है या फिर रोहित-विराट की जोड़ी कुछ कमला करती है...विराट कोहली ने ग्रुप स्टेज में फ्लॉप रहने के बाद अफगानिस्तान के खिलाफ 24 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी...लेकिन वो अपने टच में नहीं दिखे थे...क्या कोहली एक बार फिर ओपनिंग करेंगे और क्या वो आज बड़ी पारी खेलने में सफल होंगे...फैंस की नजरें इस पर लगी होंगी...

Jun 22, 2024 18:45 (IST)
Link Copied

IND vs BAN Score: 140 का औसत स्कोर...

एंटीगुआ पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 140 का है...इस मैदान पर 19 में से 8 मुकाबले पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं...इस मैदान पर किसी टीम द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर 194 का है...जबकि 151 उच्चतम स्कोर है जिसका सफलतापूर्वक पीछा किया गया है...

Jun 22, 2024 18:42 (IST)
Link Copied

T20 WC 2024 LIVE: कैसी रहेगी पिच...

एक दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है..भारत और बांग्लादेश का विश्व कप में करीबी मुकाबलों का इतिहास रहा है.... पिछली बार जब वे ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप में खेले थे, तब केएल राहुल की तत्परता की बदौलत भारत एक कठिन स्थिति से बाहर निकल गया था, जिनके दूर से सीधे हिट ने खतरनाक लिटन दास को वापस भेज दिया था.... इस पर पिच पर टर्न मिलने की उम्मीद है...इस मैदान का औसत स्कोर 140 का है...

Jun 22, 2024 18:36 (IST)
Link Copied

India vs Bangladesh LIVE Score: ऐसा है आमने-सामने का रिकॉर्ड

भारत और बांग्लादेश टी20 विश्व कप में चार बार एक दूसरे के आमने-सामने आए हैं...इस दौरान बांग्लादेश एक बार भी टी20 विश्व कप में भी भारत को नहीं हरा पाई है...भारत और बांग्लादेश 13 बार टी20 अंतरराष्ट्रीय में एक दूसरे के आमने-सामने आए हैं और इस दौरान भारत ने 12 मौकों पर जीत दर्ज की है तो बांग्लादेश सिर्फ एक बार जीतने में सफल हुई है...

Jun 22, 2024 18:32 (IST)
Link Copied

IND vs BAN Live Score:

ऐसी है दोनों टीमें

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन ,यशस्वी जयसवाल 


बांग्लादेश टीम: तंजीद हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, शाकिब अल हसन, महमुदुल्लाह, रिशाद हुसैन, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान, जेकर अली, तनवीर इस्लाम, शोरफुल इस्लाम, सौम्य सरकार

Jun 22, 2024 18:29 (IST)
Link Copied

IND vs BAN LIVE: भारत का सामना बांग्लादेश से

नमस्कार स्वागत है आपका एनडीटीवी स्पोर्ट्स पर...आज भारत का सामना बांग्लादेश से है...रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया की कोशिश जीत के साथ सेमीफाइनल की राह आसान करने पर होगी...बांग्लादेश की नजरें भारत को हराकर सेमीफाइनल की अपनी उम्मीदें जिंदा रखने पर होंगी...

India Elections | Read Latest News on Lok Sabha Elections 2024 Live on NDTV.com. Get Election Schedule, information on candidates, in-depth ground reports and more - #ElectionsWithNDTV

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
T20 World Cup 2024 IND vs SA Final: एबी डिविलियर्स की भविष्वाणी, इस टीम को बताया विजेता
IND vs BAN, T20 World Cup 2024: बांग्लादेश को 50 रनों से हराकर सेमीफाइनल की दहलीज पर टीम इंडिया
Pat Cummins is 1ST EVER bowler to take 2 hat tricks in T20 World Cup history
Next Article
पैट कमिंस ने रचा इतिहास, T20 World Cup में 2 बार हैट्रिक लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;