
अब यह तो आप जानते ही हैं कि सोशल मीडिया भारतीय क्रिकेट संजू सैमसन (Sanju Samson) का कितना बड़ा समर्थक है. चाहे सैमसन टीम में चुने जाएं, या फिर न चुने जाएं, वह कभी भी चर्चा और फैंस के प्यार से दूर नहीं रहते. और यह घरेलू टूर्नामेंट में भी देखा जा सकता है. अनंतपुर में रविवार को खत्म हुए भारत "ए" और भारत "डी" के बीच चार दिनी मुकाबले के आखिरी दिन मैच ड्रॉ छूटा, लेकिन खत्म होते-होते संजू सैमसन (Sanju Samson) ने अपनी वनडे स्टाइल से फिर से सोशल मीडिया को दीावना बना दिया. पहली पारी में संजू सिर्फ 5 ही रन बना सके थे, लेकिन दूसरी परी में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान ने आउट होने से पहले 45 गेंदों पर 3 चौकों और इतने ही छक्कों से 40 रन बनाए. मानो संजू के चाहने वाले उनके इसी अंदाज का इंतजार कर रहे थे. और जैसे ही उन्होंने यह पारी खेली, उन्हीं पलों से उनके चाहने वालों ने सैमसन के समर्थन में सोशल मीडिया पर जोर-शोर से सुर लगाना शुरू कर दिया.
संजू सेलेक्टरों को तैयारी का मैसेज देना नहीं भूले. बांग्लादेश के खिलाफ ऋषभ पंत को आराम देने की सूरत में वह दूसरे पसंदीदा विकेटकीपर होंगे
Sanju Samson, you beauty!
— Berzabb (@Berzabb) September 15, 2024
A cracking 40 off 45 balls, with 3 fours and 3 sixes, was a treat to watch! 🎉
Your batting skills are a joy to behold! Keep shining!
#SanjuSamson pic.twitter.com/uxJCNlDC3u
संजू का यह चाहने वाला साफ-साफ कह रहा है कि संजू के साथ सही नहीं हुआ. और उन्हें टेस्ट टीम में भी होना चाहिए था.
Sanju Samson played ODI innings in a Test match💀
— Dinda Academy (@academy_dinda) September 15, 2024
Justice for Test Cricket pic.twitter.com/x8qr8fcSbI
इस फैन का तो यही मानना है कि संजू को तीनों ही फॉर्मेटों में भारतीय टीम का हिस्सा होना चाहिए.
Then: Sanju Samson deserves to get picked in the T20I squad.
— Anshu Ghunawat (@Hansraj24978924) September 15, 2024
Now: Sanju Samson deserves to get picked in the ODI squad.
Future: Sanju Samson deserves to get picked in the Test squad.#SanjuSamson pic.twitter.com/vw67oA4QV6
देखिए कि चाहने वाले कैसे-कैसे पहलू ढूंढ कर निकाल लाते हैं. निश्चित ही इनकी भावनाओं का सम्मान होना ही चाहिए.
Jaha ball itni upar niche reh rahi ho spinner ki vo aap pehli pic me Shreyas Iyer k sath jo hua dekh sakte h waha Sanju Samson ne 2 six ground se bhar hi mar die #shreyasiyer #DuleepTrophy #sanjusamson pic.twitter.com/E2dPpI7No6
— CRICUU (@CRICUUU) September 15, 2024
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं