भारतीय कप्तान केएल राहुल ने शुक्रवार को यहां आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के पहले मैच में मिली पांच विकेट की जीत के बाद कहा कि इतनी गर्मी में खिलाड़ियों ने जिस तरह का खेल दिखाया, वह शानदार है. राहुल ने मैच के बाद कहा, ‘यहां कोलंबो जैसे ही गर्मी है और बहुत उसम भी है. मुझे लगता है कि खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया. और इस कारण से मैं खासतौर पर बहुत खुश हूं क्योंकि यह हमारे बारे में काफी कुछ बताता है. पिछले दिनों एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़कर बहुत ही शानदार वापसी करने वाले कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ने कंगारुओं के खिलाफ एक और उम्दा पारी खेलकर दिखाया कि उनमें वह आत्मविश्वास पूरी तरह से लौट चुका है, जिसकी World Cup 2023 के लिए नितांत ही आवश्यकता है. केएल ने नाबाद 58 रन की पारी खेली.
यह भी पढ़ें:
Ind vs Aus: शमी का करारा जवाब, अब खड़ा हुआ रोहित के समक्ष यह बड़ा सवाल
"धोनी के साथ मेरे मतभेद थे..." माही के साथ मिलकर विश्व कप जीतने वाले पूर्व क्रिकेटर ने किया जोरदार खुलासा
उन्होंने कहा, ‘हमने गेंद से अच्छी शुरुआत की लेकिन मध्य के ओवर कठिन रहे. हम 50 ओवर तक अच्छा खेल दिखाने के लिए प्रतिबद्ध थे. इसके लिए लिए हम अपनी फिटनेस पर काफी कड़ी मेहनत कर रहे हैं जो दिख भी रहा है.'
राहुल ने कहा, ‘मैं 50 ओवर तक विकेटकीपिंग करने के बाद मुश्किल परिस्थिति में क्रीज पर उतरा था और मध्यक्रम के बल्लेबाज के लिए शुरुआत करना कठिन होता है, लेकिन सूर्यकुमार के साथ भागीदारी अच्छी रही. हम शॉट लगाने के बारे में एक दूसरे से बात करते रहे.' मोहम्मद शमी को पांच विकेट झटकने के लिए ‘मैन ऑफ द मैच' चुना गया.
दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा, ‘निजी रूप से मैं वापसी से खुश हूं. अच्छा है कि पहला मैच यहां भारत में था. निराश हूं कि हम जीत हासिल नहीं कर पाये. मुझे लगता है कि कुछ खिलाड़ियों ने अच्छी बल्लेबाजी की और कुछ ने अच्छी गेंदबाजी.'
(इनपुट: भाषा)