विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2024

Rohit Sharma: रोहित ने लगा दिया स्टॉर्क के माथे पर यह सबसे बड़ा धब्बा, अब कौन भला इससे आगे निकलेगा

Rohit Sharma: वास्तव में इस धब्बे की लाइन को और बड़ा करना यहां से दुनिया के किसी भी बल्लेबाज के लिए बहुत ही ज्यादा मुश्किल होगा

Rohit Sharma: रोहित ने लगा दिया स्टॉर्क के माथे पर यह सबसे बड़ा धब्बा, अब कौन भला इससे आगे निकलेगा
Mitchell Starc: रोहित ने स्टॉर्क को कभी न भूलने वाला जख्म दे दिया

Rohit puts biggest blur on starc forehead: जारी टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) में सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (Ind vs Aus) खेले गए मुकाबले में मानो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पिछले तमाम मुकाबलों की भरपाई करते हुए करोड़ों भारतीय फैंस के पूरे पैसे वसूल करा दिए. शर्मा ने सिर्फ 41 गेंदों पर 7 चौकों और 8छक्कों से 92 रन बनाए. छक्कों की संख्या चौकों से ज्यादा होना रोहित के मूड और मनोदशा सभी को समझाने और बताने के लिए काफी है. और इस मूड का आधार रोहित ने शुरुआती ओवरों में ही रख दिया था. रोहित का बल्ला ऐसा कहर लेकर आया कि मिचेल स्टॉर्क के माथे पर वह धब्बा लग ही गया, जिसे मिटाकर आगे बढ़ना अब किसी बल्लेबाज के लिए असंभव सी बात लगती है. 

कौन बल्लेबाज मिटाएगा इस धब्बे को?

घटादार मौसम को ध्यान में रखते हुए कंगारू प्रबंधन ने इस मैच के लिए मिचेल स्टॉर्क को इलेवन में शामिल किया था. अफगानिस्तान के खिलाफ वह बाहर बैठए थे. बहुत ही अरमानों के साथ स्टॉर्क ने शुरुआत की, जब पहले ही ओवर में 5 रन दिए, लेकिन अगले और कुल तीसरे ओवर में ही इन अरमानों की हवा निकल गई. रोहित ने दे-दनादन करते हुए ओवर में चार छक्के और एक चौका जड़ते हुए ओवर से 29 रन बटोर लिए. 

...और लग गया सबसे बड़ा धब्बा!

स्टॉर्क ने उम्मीद नहीं थी कि धब्बा इस मोड़ पर आकर लगेगा. एक ऐसे समय जब वह आईपीएल में कमाल की गेंदबाजी कर विश्व कप से जुड़े थे, लेकिन धब्बा तो लग चुका था. ओवर में 29 रन! जी हां, स्टॉर्क ने टी20 करियर में पहले अपने एक ओवर में इतने रन कभी भी नहीं दिए थे. इससे पहले उन्होंने साल 2021 में विश्व कप फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 21 रन दिए थे. अब रोहित ने जो धब्बा लगाया है, वह दुनिया के किसी भी बल्लेबाज के लिए मिटाना बहुत ही मु्श्किल होगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com