भारत के मुख्य ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने शनिवार को कहा कि नागपुर की धीमी पिच पर आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को ड्राइव शॉट खेलकर गलतियां करने के लिये लुभाने की उनकी योजना कारगर रही जिससे घरेलू टीम ने यहां पहले टेस्ट में पारी और 132 रन से जीत हासिल की. अश्विन (79 रन देकर आठ विकेट) ने भारत के लिS सर्वाधिक विकेट चटकाए. जिसमें शनिवार को तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई की दूसरी पारी में पांच विकेट शामिल रहे. अश्विन ने मैच के बाद कहा, ‘‘विकेट काफी धीमा था. मैं पूरे टेस्ट के दौरान यह कहता रहा हूं. यह उस तरह की पिचों में से एक नहीं थी जहां गेंद दस्तानों से होकर जाती. आपको इस विकेट पर बल्लेबाजों को ड्राइव शॉट खेलने के लिये उकसाने की जरूरत थी.'
SPECIAL STORIES:
क्या सुपर से ऊपर रिकॉर्ड है, ब्रेडमैन के बाद रोहित शर्मा केवल दूसरे बल्लेबाज
"इस वजह से अक्षर को कुलदीप की जगह पर नहीं खिलाया गया", बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने कहा
उन्होंने कहा, ‘इसलिये मैंने सोचा कि उन्हें (ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों) एक या दो गेंद ड्राइव खेलने वाली दूं, उन्हें शॉट खेलने के लिये उकसाऊं.' अश्विन ने घरेलू टीम के स्पिनरों की तारीफ की जो बल्लबाजी भी कर सकते हैं, जैसा कि प्लेयर ऑफ द मैच रहे रविंद्र जडेजा के अलावा अक्षर पटेल ने भी किया. जडेजा ने सात विकेट झटकने के अलावा 70 रन का भी योगदान दिया, जबकि अक्षर ने बल्ले से 84 रन का योगदान दिया जो मैच में कप्तान रोहित शर्मा (120 रन) के बाद दूसरे सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे.
अश्विन ने कहा, ‘मुझे जड्डू से काफी मदद मिली, वह शानदार फॉर्म में रहा है. पिछले तीन साल में उसने जिस तरह से बल्लेबाजी और गेंदबाजी की है, हमें मैदान में उसके खेलने के बारे में बात करने की जरूरत नहीं है. वह शानदार क्रिकेटर हैं. मैं शुक्रगुजार हूं कि मुझे उस जैसा गेंदबाजी जोड़ीदार मिला है. अक्षर भी कोई सामान्य गेंदबाज नहीं है, हमारे पास काफी अच्छे स्पिनर हैं जो बल्लेबाजी भी कर सकते हैं.'
ऑस्ट्रेलिया जैसी शीर्ष टीम के खिलाफ दबदबे भरी जीत के बारे में पूछने पर अश्विन ने कहा, ‘मैं अपनी बल्लेबाजी इकाई को श्रेय दूंगा. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने अच्छी बल्लेबाजी की. उनके लिए फिर आकर बल्लेबाजी करना मुश्किल हो गया जिसमें आज हमारे लिये शुरुआती विकेटों ने लय तय कर दी.' पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा के स्थान पर तीसरे नंबर पर रात्रिप्रहरी के तौर पर उतरे अश्विन ने 23 रन का योगदान दिया था.
इस नंबर पर बल्लेबाजी करने के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘मैं शुरू में बल्लेबाजी करने के मौके बारे में पूछता रहा हूं. अन्य बल्लेबाजों को बल्लेबाजी करते हुए देखने से मैं इन दिनों काफी नर्वस महसूस कर रहा था. इस टेस्ट में मौका था तो मैंने खुद को पेश किया. मेरे दोस्त (चेतेश्वर) पुजारा ने मुझे रात्रिप्रहरी के तौर पर आने दिया क्योंकि पहला दिन खत्म होने में 20 मिनट बचे थे और मैंने इस मौके को खुशी खुशी हासिल किया.'
यह भी पढ़ें:
"ऑस्ट्रेलिया टीम खड़ी की गई हाइप पर खरी नहीं उतरी", आकाश चोपड़ा ने कहा
'टीम में नहीं चुने गए शुबमन गिल, तो फैंस ने बनाए ऐसे फनी memes
' "पिच हमारी उम्मीद पर खरी नहीं रही", लेकिन हैंड्सकॉम्ब यह बड़ा तथ्य भूल गए कि..
VIDEO: खबरों से जुड़े बाकी वीडियो देखने के लिए हमारा चैनल SUBSCRIBE करें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं