विज्ञापन

IND vs AUS: "हमें उसे शांत रखने की..." पैट कमिंस ने बताया विराट-रोहित नहीं बल्कि यह खिलाड़ी होगा बड़ी चुनौती

Pat Cummins on Rishabh Pant: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान 'शांत' रखने की जरूरत पर जोर दिया.

IND vs AUS: "हमें उसे शांत रखने की..." पैट कमिंस ने बताया विराट-रोहित नहीं बल्कि यह खिलाड़ी होगा बड़ी चुनौती
Pat Cummins: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने ऋषभ पंत के बल्ले को शांत रखने की जरुरत की बात कही है

कप्तान पैट कमिंस ने स्वीकार किया कि ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया में भारत के लगातार दो टेस्ट सीरीज जीतने के अभियान में 'बड़ा प्रभाव' रहे थे और उन्होंने इस साल के अंत में होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में इस तेजतर्रार विकेटकीपर बल्लेबाज को 'शांत' रखने की जरूरत पर जोर दिया. ऑस्ट्रेलिया में 2018-19 और 2020-21 में भारत की ऐतिहासिक टेस्ट जीत में अहम भूमिका निभाने वाले 26 वर्षीय पंत ने दिसंबर 2022 में एक भयानक कार दुर्घटना में घायल होने के बाद टेस्ट क्रिेकेट में शानदार वापसी करते हुए पिछले हफ्ते बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में शतक जड़ा.

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने 'स्टार स्पोर्ट्स' पर कहा,"वह एक ऐसा खिलाड़ी है जिसका पिछली कुछ सीरीज में बहुत बड़ा प्रभाव रहा है और हमें उसे शांत रखने की कोशिश करनी होगी." रिवर्स और एक हाथ से फ्लिक जैसे अपने गैरपारंपरिक शॉट के लिए पहचाने जाने वाले पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी पिछली दो टेस्ट श्रृंखला में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. पंत ने इस दौरान 12 पारियों में 62.40 के प्रभावशाली औसत से 624 रन बनाए जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 159 रन रहा. उन्होंने 2021 में गाबा में दूसरी पारी में नाबाद 89 रन की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया की इस मैदान पर 32 साल में पहली हार सुनिश्चित की और भारत को 2-1 से सीरीज में जीत भी दिलाई.

इस 31 वर्षीय तेज गेंदबाज ने पंत के आक्रामक रवैये की तुलना अपने साथियों ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श से की. कमिंस ने कहा,"हर टीम में एक या दो ऐसे खिलाड़ी होते हैं जो मैच का रुख बदल सकते हैं. आप जानते हैं, हमारे पास ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श जैसे खिलाड़ी हैं. मुझे लगता है कि इन खिलाड़ियों के साथ वे आक्रामक होने जा रहे हैं. अगर आप थोड़ा भी चूकते हैं तो वे इसके लिए तैयार रहेंगे." ऑस्ट्रेलिया 2014-15 के बाद से भारत के खिलाफ अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीतने की कोशिश में होगा. पांच मैचों की सीरीज 22 नवंबर को पर्थ टेस्ट के साथ शुरू होगी.

यह भी पढ़ें: IND vs BAN: केएल राहुल या सरफराज खान, दूसरे मैच में कौन होगा प्लेइंग XI में, संजय मांजरेकर ने बताया

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत IPL 2025 दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलेंगे या नहीं? रिपोर्ट में हुआ बड़ा दावा, सैलरी 16 करोड़ से बढ़कर...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
IND vs BAN: केएल राहुल या सरफराज खान, किसे मिले दूसरे मैच में के लिए टीम में जगह, संजय मांजरेकर ने सुनाया फैसला
IND vs AUS: "हमें उसे शांत रखने की..." पैट कमिंस ने बताया विराट-रोहित नहीं बल्कि यह खिलाड़ी होगा बड़ी चुनौती
IND vs BAN 2nd Test: Fourth most successful team in Test, Virat Kohli Rohit Sharma on verge of creating history
Next Article
IND vs BAN: विराट और रोहित की नजरें इतिहास रचने पर, दूसरे टेस्ट में लग सकती है रिकॉर्ड्स की झड़ी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com