India vs Australia, Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के चौथे मैच में भारतीय टीम को 184 रनों से मिली हार के बाद टीम इंडिया के लिए कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. जहां एक तरफ भारतीय टीम के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उम्मीदों को करारा झटका लगा और टीम इंडिया को अब श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के परिणाम पर निर्भर रहना पड़ेगा, दूसरी तरफ टीम में कप्तीन को लेकर 'दरार' की खबरें हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो टीम इंडिया के एक सीनियर खिलाड़ी ने रोहित शर्मा के बाद कप्तानी लेने को लेकर अपना पूरा जोर लगा रखा है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, "टीम में कुछ मतभेद हैं और एक सीनियर खिलाड़ी खुद को अंतरिम विकल्प के रूप में पेश करने के लिए तैयार है. रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट से बाहर थे और इस दौरान कुछ खिलाड़ियों की नजरें कप्तान की जगह पर थी, जो खुले तौर पर दावा कर रहे थे कि उन्हें दौरे पर कुछ खास करना होगा. उपर्युक्त सीनियर खिलाड़ी, जो अंतरिम कप्तान बनने की इच्छा रखते हैं, सक्रिय रूप से खुद को 'मिस्टर फिक्स-इट' के रूप में पेश कर रहे हैं और यह पता चला है कि उन्हें यकीन नहीं है कि युवा खिलाड़ी नेतृत्व की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं."
जसप्रीत बुमराह अभी टीम के उपकप्तान हैं और पर्थ में रोहित के ना रहने पर उन्होंने कप्तानी की भूमिका निभाई थी और टीम इंडिया को जीत दिलाई थी. विराट कोहली पहले ही कप्तानी छोड़ चुके हैं, रोहित के करियर को लेकर असमंजस की स्थिति है, ऐसे में जसप्रीत बुमराह के रूप में भारत के पास एक अच्छा विकल्प है, जिन्हें कप्तानी सौंपी जा सकती है.
पर्थ टेस्ट से पहले भी जसप्रीत बुमराह कप्तानी की भूमिका में दिखे हैं और इस बात की संभावना अधिक है कि अगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के बाद रोहित को कप्तानी से हटाया जाता है तो बुमराह उनकी जगह लेंगे. ऐसे में यह रिपोर्ट इस बात की ओर इशारा करती है तो कोई तो है, जो बुमराह की सफलता से शायद खुश नहीं है. हालांकि, रिपोर्ट में इस बात का कोई जिक्र नहीं है कि आखिर वह कौन है, जो बुमराह की जगह लेना चाहता है.
बता दें, भारत ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे की शुरुआत जीत के साथ की थी, लेकिन उसके बाद भारतीय टीम की गाड़ी पटरी से उतर गई. भारत को एडिलेड और मेलबर्न में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा, जबकि ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर हुआ टेस्ट मैच बारिश के चलते धुल गया. हालांकि, भारतीय टीम उस मैच में भी अच्छी स्थिति में नहीं थी. ऐसे में रोहित शर्मा सवालों के घेरे में है.
रोहित शर्मा, अपनी कप्तानी से अधिक अपनी बल्लेबाजी को लेकर सवालों के घेरे में है. रोहित का हालिया प्रदर्शन टीम इंडिया में उनकी जगह होने पर ही सवाल उठाता है. ऑस्ट्रेलिया में 5 पारियों में रोहित ने 3, 6, 10, 3 और 9 रन बनाए हैं. इरफान पठान ने मेलबर्न टेस्ट में भारत को मिली हार के बाद कहा था कि अगर रोहित भारतीय कप्तान ना होते तो टीम में उनकी जगह ही नहीं होती.
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने बना लिया संन्यास का मन, यहां खेल सकते हैं करियर का आखिरी टेस्ट- रिपोर्ट
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: सिडनी टेस्ट के बाद रोहित शर्मा को लेकर हो सकता है बड़ा फैसला, स्मिथ, कोहली का दिया जा रहा तर्क- रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं