विज्ञापन
This Article is From Feb 26, 2023

IND vs AUS 3rd Test: खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल पहुंचे महाकाल की शरण में

भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल खराब फॉर्म से जुझ रहे हैं और वो महाकाल की शरण में पहुंचे हैं.

IND vs AUS 3rd Test: खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल पहुंचे महाकाल की शरण में
केएल राहुल पहुंचे महाकाल की शरण में.
नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट टीम (India National Cricket Team) के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) इन दिनों अपनी खराब फॉर्म को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के तीसरे और चौथे टेस्ट मुकाबलों के लिए भारतीय टीम में उनका चयन तो हुआ है, लेकिन अब वो उपकप्तान नहीं हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के पहले और दूसरे टेस्ट को मिलाकर उनके बल्ले से सिर्फ 38 रन ही निकले हैं. दूसरी तरफ उनके चयन के चलते बेहतरीन फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल को बेंच पर बैठना पड़ रहा है. ऐसे में टीम में उनके चयन को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में सीरीज का तीसरा टेस्ट मुकाबला खेला जाना है, जो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के फाइनल में पहुंचने के नजरिए से काफी अहम है, ऐसे में इस मुकाबले के लिए क्या केएल राहुल को टीम की प्लेइंग इलेवन में होना चाहिए, इसको लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. इन सबके बीच केएल राहुल अपनी पत्नी अथिया शेट्टी के साथ महाकाल की शरण में पहुंचे हैं. 

भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी 23 जनवरी को शादी के बंधन में बंधे थे. शादी के बाद यह कपल पहली बार महाकाल के दर्शन करने उज्जैन आया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों के करीब दो घंटे तक मंदिर में समय बिताया और इस दौरान दोनों भस्म आरती में भी शामिल हुए.  केएल राहुल ने अपनी पत्नी के साथ गर्भगृह में जाकर पूजा की.

बताते चलें कि, इंदौर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला 1 मार्च से होना है और इसके लिए ही केएल राहुल इंदौर आए हैं. टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ी भी शाम और रात तक अलग-अलग फ्लाइट से इंदौर पहुंचे हैं. केएल राहुल का बीते 12 महीनों में टेस्ट में 13.6 का औसत रहा है. हालांकि, उनकी खराब फॉर्म का असर, अभी तक टीम इंडिया पर नहीं पड़ा है, क्योंकि रोहित की अगुवाई में टीम ने साल 2023 में अभी तक विरोधी टीमों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है.

SPECIAL STORIES:

 मैडम तुसाद म्युजियम में विराट के पुतले को किस करते हुए वीडियो हुआ वायरल, फैंस ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन

ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटका, अब यह दिग्गज खिलाड़ी हुआ आखिरी दोनों टेस्ट मैच से बाहर

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: