विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2023

Ind vs Aus: रवींद्र जडेजा को मिली सजा, भरना पड़ेगा मैच फीस से इतना जुर्माना

India vs Australia 1st Test: रवींद्र जडेजा को खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहयोगी कर्मियों के लिए आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.20 का उल्लंघन का दोषी पाया गया, जो खेल भावना के विपरीत आचरण प्रदर्शित करने से संबंधित है.

Ind vs Aus: रवींद्र जडेजा को मिली सजा, भरना पड़ेगा मैच फीस से इतना जुर्माना
भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा
नई दिल्ली:

India vs Australia 1st Test:  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागुपर में मिली पारी और 132 रनों से शानदार जीत के साथ ही ऑलारउंडर रवींद्र जडेजा पर लगा मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगा है. दरअसल मैच के पहले दिन भारतीय पारी के में गेंदबाजी के दौरान जडेजा के हाथ पर कुछ लगाने के विजुअल दे्खे गए थे. इन तस्वीरों पर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया और पूर्व क्रिकेटरों ने जमकर हो-हल्ला मचाया था. हालांकि, पहली नजर में ही देखने पर कोई भी शख्स आसानी से यह अंदाजा लगा सकता था कि जडेजा की नीयत में कोई खोट नहीं ही था. यह घटना तब घटी थी, जब बॉलिंग की शुरुआत करने से पहले जडेजा अपने रन-अप से पीछे की तरफ साथी खिलाड़ी मोहम्मद सिराज की ओर गए. और यह भी सच है कि लेफ्टी ऑलराउंडर ने छिपाते हुए सिराज के हाथ से कोई पदार्थ अपनी उंगली पर लगाया. और जब यह तस्वीर कैमरे में कैद हुई, तो जमकर हो-हल्ला मचा और बात मैच रैफरी तक पहुंच गयी. हालांकि, इससे पहले ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सफायी दे दी थी कि दरअसल जडेजा फिट होकर वापस लौटे हैं. और उन्होंने अपनी उंगली को नरम करने के लिए इस पर मरहम लगाया था. बहरहाल, हुई सुनवायी के बाद मैच रैफरी ने जडेजा की इस हरकत को आचार-संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया और उन पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगा दिया.

SPECIAL STORIES:

"वन स्टेप फॉरवर्ड, वन स्टेप ..." पंत ने हेल्थ को लेकर दी ताजा जानकारी, इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने दी शुभकामनाएं

क्या सुपर से ऊपर रिकॉर्ड है, ब्रेडमैन के बाद रोहित शर्मा केवल दूसरे बल्लेबाज

"इस वजह से अक्षर को कुलदीप की जगह पर नहीं खिलाया गया", बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने कहा

SPECIAL STORIES: "वन स्टेप फॉरवर्ड, वन स्टेप ..." पंत ने हेल्थ को लेकर दी ताजा जानकारी, इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने दी शुभकामनाएं क्या सुपर से ऊपर रिकॉर्ड है, ब्रेडमैन के बाद रोहित शर्मा केवल दूसरे बल्लेबाज "इस वजह से अक्षर को कुलदीप की जगह पर नहीं खिलाया गया", बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने कहा

रवींद्र जडेजा को खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहयोगी कर्मियों के लिए आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.20 का उल्लंघन का दोषी पाया गया, जो खेल भावना के विपरीत आचरण प्रदर्शित करने से संबंधित है. इसके अलावा जडेजा के रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा दिया है. यह 24 महीने की अवधि में यह उनका डिमेरिट अंक है. आईसीसी के अनुसार, यह घटना नागपुर टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 46वें ओवर के दौरान हुई. जडेजा को अपनी तर्जनी उंगली पर क्रीम लगाते हुए देखा गया था. जडेजा को मोहम्मद सिराज की हथेली से क्रीम लेकर अपने बाएं हाथ की तर्जनी पर रगड़ते हुए दिखाई दिए.

भारतीय टीम प्रबंधन ने इस बारे में बताया कि जडेजा ने सूजन पर क्रीम लगाई थी. हालांकि, इसके लिए ऑन-फील्ड अंपायरों से अनुमति नहीं ली गई थी.  और मैदानी अंपायरों से अनुमति न लेना ही जडेजा के खिलाफ चला गया.  वहीं आईसीसी के आरोपों पर जडेजा ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और मैच रेफरी द्वारा प्रस्तावित जुर्माने को भरने की भी बात स्वीकारी.

SPECIAL STORIES:

ऑस्ट्रेलियाई चैनल ने नागपुर पिच पर उठाया सवाल, तो वसीम जाफर ने दिया ऐसा मजेदार जवाब

क्या सुपर से ऊपर रिकॉर्ड है, ब्रेडमैन के बाद रोहित शर्मा केवल दूसरे बल्लेबाज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: