विज्ञापन

IND vs AUS : नंबर 1 या 6 ! रोहित शर्मा आखिर किस नंबर पर करें बैटिंग? शास्त्री के बयान पर छिड़ गई बड़ी बहस

Rohit Sharma batting position in Test: अब रोहित की बल्लेबाजी क्रम को लेकर भी बहस तेज हो गई है. कई पूर्व दिग्गजों का मानना है कि रोहित को ओपनिंग करनी चाहिए तो वहीं, कुछ क्रिकेट पंडित चाहते हैं कि रोहित छठे नंबर पर बल्लेबाजी करें लेकिन बैटिंग के दौरान आक्रमकता भी दिखाएं. 

IND vs AUS : नंबर 1 या 6 ! रोहित शर्मा आखिर किस नंबर पर करें बैटिंग? शास्त्री के बयान पर छिड़ गई बड़ी बहस
Rohit Sharma, IND vs AUS, 4th Test:

Rohit Sharma batting position: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को रविवार को यहां एमसीजी में ट्रेनिंग सत्र के दौरान बाएं घुटने में चोट लगी लेकिन चोट की गंभीरता अभी तक पता नहीं चल पाई है. भारतीय टीम ने यहां पूरे अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया और रोहित को अपने बल्लेबाजी सत्र के अंत में सहयोगी स्टाफ दयानंद गरानी की थ्रोडाउन गेंद पर घुटने में चोट लग गई. रोहित दर्द में थे और उन्हें अपने बाएं घुटने पर आइस पैक लगाते देखा गया. बाद में तेज गेंदबाज आकाश दीप ने कहा कि कप्तान ‘ठीक हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

वहीं, दूसरी ओर रोहित शर्मा के खराब फॉर्म को लेकर बातें शुरू हो गई है. एक ओर जहां रोहित रन नहीं बना पा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर उनकी बल्लेबाजी क्रम को लेकर भी बहस तेज हो गई है. दरअसल, रोहित शर्मा ओपनिंग करने के बजाए अब नंबर 6 पर आ रहे हैं.  उन्होंने सीरीज का पहला मैच व्यक्तिगत कारणों से मिस किया था.  

Latest and Breaking News on NDTV

छठे नंबर पर अधिक आक्रामक बल्लेबाजी करनी चाहिए: रवि शास्त्री

भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री का मानना है कि रोहित शर्मा को नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए आनी चाहिए लेकिन इस नंबर पर उनको और ज्यादा आक्रमक होकर खेलने की दरकार है. शास्त्री का कहना है कि इस स्टाइलिश बल्लेबाज को स्पष्ट मानसिकता के साथ उतरना चाहिए और साथ ही अपनी रणनीति बदलकर गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामकता अपनानी चाहिए.  आईसीसी रिव्यू पर शास्त्री ने कहा, ‘‘मैं रोहित शर्मा को अच्छा करते हुए देखना चाहूंगा. उनकी रणनीति में थोड़ा बदलाव होना चाहिए क्योंकि वह अब भी इस छठे नंबर पर बेहद खतरनाक हो सकते हैं '' बता दें कि रोहित ने 2013 में छठे नंबर पर अपना टेस्ट डेब्यू किया था और शतक भी जड़ा था.

पुजारा ने रोहित को मिडिल ऑर्डर पर बल्लेबाजी के लिए कहा

दूसरी ओर  पुजारा का मानना है कि ओपनिंग की जगह रोहित को  मिडिल ऑर्डर पर बैटिंग करना खिलाड़ी के मोमेंटम को प्रभावित कर सकता है. पुजारा ने कहा, "रोहित ओपनर हुआ करते थे, अब वह नंबर 6 पर बैटिंग कर रहे हैं. ऐसा करने से आपको बैटिंग में मदद नहीं मिलती है, ऐसा करने से आपको लय भी नहीं मिलती है. 

Latest and Breaking News on NDTV

हर्षल गिब्स ने ओपनिंग को लेकर की वकालत

साउथ अफ्रीका को पूर्व दिग्गज क्रिकेटर हर्षल गिब्स ने रोहित को ओपनिंग करने को लेकर अपनी राय दी है. हर्षल गिब्स ने कहा है कि रोहित ओपनिंग में ज्यादा कंफर्टेबल हैं, चौथा टेस्ट मैच काफी अहम है. रोहित को जायसवाल के साथ ओपनिंग करनी चाहिए. 

रोहित की फॉर्म बनी चिंता

2024 के आखिरी कुछ महीनों से रोहित का बल्ला खामोश है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रोहित ने  अब तक तीन पारियों में सिर्फ 3, 6 और 10 रन बनाए हैं. उन्होंने इस साल 13 पारियों में सिर्फ 153 रन बनाए हैं. घरेलू सीरीज में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हुई उनकी खराब फॉर्म ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर भी अभी तक जारी है. जिसने अब रोहित के टेस्ट करियर को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. 

किस नंबर पर बेस्ट हैं रोहित शर्मा (Rohit Sharma at different batting position)

रोहित ने अबतक टेस्ट करियर में 66 मैच खेलकर 4289 रन बनाए हैं जिसमें 12 शतक और 18 अर्धशतक शामिल है. रोहित ने टेस्ट में बतौर ओपनर 2685 रन बनाए हैं जिसमें उनके बल्ले से 9 शतक निकले हैं. नहीं, नंबर 3 पर रोहित ने 5 पारियों में बल्लेबाजी की और 107 रन बनाए हैं. रोहित     ने नंबर 4 पर एक पारी खेली है. इसके अलावा नंबर 5 पर रोहित ने 16 पारियों में बल्लेबाजी की और कुल 437 रन बनाए हैं नंबर 5 पर रोहित के बल्ले से 5 अर्धशतक निकले हैं. इसके नंबर 6 पर रोहित ने 28 पारियों में बल्लेबाजी की है और कुल 1056 रन बनाए हैं. नंबर 6 पर रोहित के बल्ले से 3 शतक और 6 अर्धशतक निकले हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

ओपनर और नंबर 6 पर बेहतर रिकॉर्ड

टेस्ट में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड बतौर ओपनर और नंबर 6 पर बेहतर है. ओपनर के तौर पर रोहित ने 42 पारिेयों में बल्लेबाजी की और 2685 रन बनाए हैं. ओपनर के तौर पर रोहित के बल्ले से 9 शतक निकले हैं, वहीं, नंबर 6 पर रोहित ने 28 पारियों में बैटिंग करते हुए 1056 रन बनाए हैं. जिसमें उनके नाम तीन शतक दर्ज है. 

नई गेंद से खेलने का अनुभव रोहित शर्मा के पास 

रोहित शर्मा के पास नई गेंद से खेलने का अनुभव है. रोहित शुरुआत में यदि 10 ओवर पिच पर रूक गए तो फिर सभी को पता है कि क्या होगा. रोहित भले ही केएल राहुल के लिए इस समय नंबर 6 पर बैटिंग कर रहे हैं लेकिन अनुभव को देखते हुए रोहित के लिए यकीनन सही बैटिंग क्रम ओपनिंग है. शुरुआत में रोहित बिना किसी परेशानी के साथ गेंदबाजों का सामना करने में सफल रहते हैं. रोहित के पास बतौर ओपनर सबसे ज्यादा अनुभव है. ओपनर के तौर पर उनके रिकॉर्ड भी बेहतर है. 

फैन्स क्या चाह रहे हैं

सोशल मीडिया पर फैन्स रोहित शर्मा की बल्लेबाजी क्रम को लेकर चर्चा कर रहे हैं. फैन्स भी चाह रहे हैं कि रोहित निडर होकर बल्लेबाजी करें, कई लोगों का मानना है कि रोहित के लिए अच्छा विकल्प बतौर ओपनर हैं. लेकिन कंफ्यूजन ये है कि केएल राहुल शानदार फॉर्म में हैं.

Latest and Breaking News on NDTV
Latest and Breaking News on NDTV
Latest and Breaking News on NDTV

ऐसे में कप्तान रोहित, केएल राहुल की बल्लेबाजी क्रम को लेकर किसी तरह का अभी रिस्क नहीं लेना चाह रहे हैं. ऐसे में फैन्स का मानना है कि हिट मैन को नंबर 6 पर ही बैटिंग करनी चाहिए. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com