विज्ञापन
This Article is From Oct 09, 2023

Ind vs Aus: एरॉन फिंच ने अपने बल्लेबाजों पर उठाई उंगली, पूर्व कप्तान बोले भारतीय स्पिनर हैं बहुत ही सटीक

World Cup 2023: उन्होंने कहा, ‘यह इस पर भी निर्भर करता है कि भारत ने कैसी स्पिन गेंदबाजी की, लेकिन हमें यह भी देखना होगा कि ऑस्ट्रेलिया ने कैसी बल्लेबाजी की.

Ind vs Aus: एरॉन फिंच ने अपने बल्लेबाजों पर उठाई उंगली, पूर्व कप्तान बोले भारतीय स्पिनर हैं बहुत ही सटीक
कंगारू पूर्व कप्तान एरॉन फिंच
चेन्नई:

जारी World Cup 2023 में रविवार को भारत के हाथों मिली 6 विकेट की हार ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गजों को भी जोर का झटका लगा है. कुछ के तो बोल ही बंद हो गए हैं. बहरहाल, पूर्व कप्तान एरॉन फिंच ने कंगारू बल्लेबाजों के इरादे पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनके बल्लेबाज भारत के विश्व स्तरीय स्पिनरों के सामने आक्रामक क्रिकेट खेलने में नाकाम रहे.  फिंच ने कहा कि उन्हें सबसे आगे रहने के लिए अपनी मानसिकता में बदलाव लाना होगा. भारतीय स्पिनरों ने छह विकेट चटकाए, जिससे स्पिन की अनुकूल पिच पर ऑस्ट्रेलिया की टीम 199 रन पर ढेर हो गई और उसे विश्व कप के अपने पहले मैच में भारत के खिलाफ छह विकेट से हार झेलनी पड़ी. फिंच का मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कुछ अधिक सतर्कता के साथ खेले और यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम पर पिच पर उन्होंने भारतीय स्पिनरों को दबदबा बनाने का मौका दिया.

फिंच ने आईसीसी के लिए कॉलम में लिखा, ‘आप इस तरह की पिच पर रवींद्र जडेजा, कुलदीप (यादव) और (रविचंद्रन) अश्विन को उस तरह की गेंदबाजी नहीं करने दे सकते, जैसी वे करना चाहते हैं. वे बहुत ही सटीक और कुशल हैं. जडेजा ने कितनी बार ऑस्ट्रेलिया के साथ ऐसा किया है.'

उन्होंने कहा, ‘यह इस पर भी निर्भर करता है कि भारत ने कैसी स्पिन गेंदबाजी की, लेकिन हमें यह भी देखना होगा कि ऑस्ट्रेलिया ने कैसी बल्लेबाजी की. योजना साफ थी कि उन्हें गेंदबाजों से आगे रहना होगा, खाली गेंदों को सीमित करने का प्रयास करना होगा और स्पिनरों के विश्व स्तरीय समूह के खिलाफ स्ट्राइक रोटेट करनी होगी.'

फिंच ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों में आक्रामकता की कमी दिखी. मुझे लगता है कि उन्होंने जो इरादा दिखाया उससे वे निराश होंगे और इस तथ्य से कि वे भारत पर वापस दबाव नहीं डाल पाए. इसके लिए मानसिकता में बदलाव की जरुरत है. फ्रंट फुट पर आकर खेलने का थोड़ा अधिक प्रयास करना होगा और कुछ जोखिम भी उठाने होंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: