
रोहित शर्मा एक बार पूरी तरह फिट होकर मेलबर्न (Melbourne Cricket Ground, Melbourne) में शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट (AUS vs IND, 3rd Test) के लिए भारतीय इलेवन का हिस्सा बन गए हैं. वहीं, रोहित शर्मा के लिए एक और अच्छी खबर यह है कि वह जल्द ही पिता बनने वाले हैं. और हो सकता है कि भारतीय वनडे उपकप्तान को बीच दौरे से ही भारत वापस लौटना पड़े. वैसे जब साथी खिलाड़ियों को रोहित शर्मा के पिता बनने की खबर पता चली, तो उन्होंने रोहित का जमकर मजाक बनाया और उनकी खूब हंसी उड़ाई !
What it's like to witness @imVkohli & co. train at the MCG
— BCCI (@BCCI) December 24, 2018
Boxing Day Test round the corner & fans came over to the G to watch their favourite superstars train. We got our FAN Cam ON to watch #TeamIndia train ahead of the 3rd Test - by @28anand
https://t.co/xvdIzYyzFH pic.twitter.com/WicAkR9m9N
एक कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान माइकल क्लॉर्क के साथ बातचीत में रोहित ने बताया कि जब साथी खिलाड़ियों को पहली बार मैंने यह बताया कि मैं पिता बनने वाला हूं, तो उन्होंने मेरी जमकर टांग-खिंचाई की. वे मेरे ऊपर हंस रहे थे.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: धोनी की टी20 टीम में वापसी, ऋषभ पंत को वनडे टीम में जगह नहीं
रोहित ने आगे कहा कि उन्होंने कुछ ऐसे प्रतिक्रिया दी कि क्या? तुम पिता बनने जा रहे हो. इस पर मैंने कहा कि हां बनने जा रहा हूं. क्या समस्या है. दरअसल साथी खिलाड़ियों ने मेरी आदतों और हालिया सालों में मेरी जैसी हरकतें रही हैं, उस पर उन्होंने हंसी उड़ाई. वे सोचते हैं कि मैं एक गैरजिम्मेदार व्यक्ति हूं. बहरहाल, अब मैं यह सुनिश्चित करने जा रहा हूं कि मेरी हर बात में बदलाव होने जा रहा है.
VIDEO: ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले विराट कोहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में
जब माइकल क्लार्क ने कहा कि अब जब वह पिता बनने वाले हैं, तो कैसा महसूस कर रहे हैं, पर रोहित ने कहा कि मैं इस पल का वास्तव में इंतजार नहीं कर सकता. हम दोनों का ही जिंदगी अगले कुछ महीनों में बदलने जा रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं