
भारतीय टीम के युवा और उभरते हुए लेफ्टऑर्म स्पिनर कुलदीप यादव उस चर्चा और बातों का जवाब देते हुए कहा है कि उन्होंने किसी खिलाड़ी को टीम से बाहर नहीं किया. पिछले कुछ मैचों में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की स्पिन जोड़ी एक तरह से भारत की जीत की गारंटी बन गई है. कई मैचो में ऐसा हुआ, जब कुलदीप नहीं चले, तो युजवेंद्र ने सामने वाली टीम पर वार किया, तो किसी मैच में अकेले कुलदीप यादव ने सामने वाली टीम को तहस नहस कर दिया. इसी के बाद क्रिकेट सर्किल में कुछ अलग तरह की ही चर्चा ने जोर पकड़ लिया, लेकिन अब इसका जवाब खुद कुलदीप यादव ने दिया है.
After a long and gruelling tour, time to head back home with loads of happy memories to cherish pic.twitter.com/tvMUL1hZfO
— Kuldeep yadav (@imkuldeep18) February 11, 2019
कुलदीप से जब पूछा गया कि उनके और युजवेंद्र चहल के कारण वनडे टीम में आर. अश्विन और रवींद्र जडेजा की जगह खत्म हो गई, पर इस युवा स्पिनर नेकहा कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. हमने किसी को भी बाहर नहीं किया. बात सिर्फ इतनी सी है कि हमें मौके मिले और हमने अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने (अश्विन और जडेजा) हमेशा भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है और टेस्ट मैचों में अश्विन और जडेजा अब भी खेल रहे हैं. हम उनसे काफी कुछ सीखते हैं. उनके पास काफी अनुभव है. जब मैं टेस्ट टीम में था तो मैंने उनसे काफी कुछ सीखा.
यह भी पढ़ें: दूसरे वनडे में एडम जंपा ने कोहली को दिया 'विराट चैलेंज'
कुलदीप ने कहा कि मुझे और चहल को जब भी मौका मिला हमने टीम के लिए प्रदर्शन किया और इससे टीम को जीतने में सफल मिली, इसलिए इससे खुश हूं. कुलदीप ने पहले मैच में अच्छी गेंदबाजी की और उन्हें दो विकेट मिले. जडेजा को पहले वनडे में कोई विकेट नहीं मिला लेकिन उन्होंने काफी किफायती गेंदबाजी की. कुलदीप खुश हैं कि सभी स्पिनर अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. इस स्पिनर ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो मैं, चहल और जडेजा काफी अच्छा खेल रहे हैं इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है और हम प्रत्येक मैच पर ध्यान दे रहे हैं. कुलदीप से जब यह पूछा गया कि क्या किसी बल्लेबाज को गेंदबाजी करते हुए उन्होंने दबाव महसूस किया तो उन्होंने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो ऐसा कोई नहीं है. कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो मुझे अच्छी तरह खेलते हैं.
VIDEO: पाकिस्तान से वर्ल्ड कप मैच में खेलने पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की राय सुन लीजिए.
शान मार्श स्पिन गेंदबाजी का काफी अच्छा खिलाड़ी है. ऑस्ट्रेलिया में मार्श की बेहतर बल्लेबाजी के चलते मैनेजमेंट मुझे ब्रेक देने की सोच रहा था. ऐसे में थोड़ा चौंकाने वाली बात यह है कि जिस बल्लेबाज के चलते कुलदीप टीम से बाहर होने वाले थे, उसी को ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहले वनडे में जगह नहीं दी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं