विज्ञापन
This Article is From Nov 03, 2021

IND vs AFG: आकाश चोपड़ा ने चुनी भारतीय प्लेइंग इलेवन, इन दो खिलाड़ियों की टीम में की मांग, देखें Video

आकाश चोपड़ा के आज के मुकाबले के लिए दो बड़े सुझाव दिए हैं. पूर्व क्रिकेटर के अनुसार आज के मुकाबले में अगर सूर्यकुमार यादव फिट हैं तो उन्हें चार नंबर पर बल्लेबाजी के लिए ईशान किशन की जगह दोबारा टीम में लाया जाना चाहिए.

आकाश चोपड़ा ने चुनी भारतीय प्लेइंग इलेवन

अबुधाबी:

भारतीय टीम (India) के लिए आज आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC Men's T20 World Cup 2021) में अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ मुकाबला 'करो या मरो' का हो गया है. जी हां आज के मुकाबले में अगर टीम इंडिया अफगानिस्तान के खिलाफ हारती है तो वह T20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगी. आगामी मुकाबले से पहले भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ अपने सही प्लेइंग इलेवन की गुत्थी में उलझी हुई है. इसी उलझन को भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज एवं मौजूदा समय में कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने सुलझाने की कोशिश की है.

भारतीय पूर्व क्रिकेटर ने कू पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में वह आज के मुकाबले के लिए सटीक भारतीय प्लेइंग इलेवन (Indian Playing XI) के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं. चोपड़ा के अनुसार भारत बनाम अफगानिस्तान मुकाबले में आप प्रतियोगिता की बात नहीं करते, लेकिन प्रतियोगिता इतना बड़ा है कि भारतीय टीम को हार हजम कहां होने वाली है. 

IND vs AFG: इस बड़ी वजह से राशिद और मुजीब बनें भारत के लिए बड़ा चैलेंज

उन्होंने आज के मुकाबले के लिए दो बड़े सुझाव दिए हैं. पूर्व क्रिकेटर के अनुसार आज के मुकाबले में अगर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) फिट हैं तो उन्हें चार नंबर पर बल्लेबाजी के लिए ईशान किशन (Ishan Kishan) की जगह दोबारा टीम में लाया जाना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने दूसरे सुझाव के रूप में वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) की जगह राहुल चाहर (Rahul Chahar) को टीम में लाने का दिया है.

आकाश चोपड़ा ने जोर देते हुए कहा है कि भारतीय टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबले में अपने टॉप के तीन बल्लेबाजों के साथ बिल्कुल छेड़छाड़ नहीं करना चाहिए. यानी चोपड़ा चाहते हैं अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा और केएल राहुल भारतीय पारी की शुरुआत करें. वहीं तीसरे क्रम पर विराट कोहली भारतीय बल्लेबाजी क्रम को मजबूती प्रदान करें.

T20 World Cup: राष्ट्रगान के दौरान नामीबियाई नौजवान का छलका राष्ट्र प्रेम, देखें Video

आकाश चोपड़ा द्वारा चुनी गई भारतीय प्लेइंग इलेवन:

रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और राहुल चाहर.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com