विज्ञापन

'करियर के बाकी बचे टेस्ट मैचों में कोहली...', लारा ने विराट को लेकर कर दी बड़ी भविष्यवाणी

Lara prediction on Kohli: खेल के महान दिग्गज ब्रायन लारा ने कोहली के बारे में जो कहा है, वह बहुत ही अहम बात है. अपनी बात को उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है

'करियर के बाकी बचे टेस्ट मैचों में कोहली...', लारा ने विराट को लेकर कर दी बड़ी भविष्यवाणी
Brian Lara on Virat: ब्रायन लारा ने विराट कोहली को लेकर पोस्ट किया है
नयी दिल्ली:

Brian Lara on Virat Kohli: महान क्रिकेट ब्रायन लारा ने भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट क्रिकेट संन्यास लेने की इच्छा जाहिर करने के बाद उन्हें लेकर बड़ी बात कह दी है.  लारा ने कोहली से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास न लेने की अपील की है. साथ ही, महान दिग्गज ने भरोसा जताया कि कोहली दीर्घकालिक फॉर्मेट में खेलने जारी रखेंगे क्योंकि खेल के भविष्य के लिए उनकी उपस्थिति महत्वपूर्ण है. उम्मीद है कि विराट कोहली खेल के महानतम बल्लेबाज की इस अपील पर गंभीरता से विचार करेंगे. लारा एक ऐसी शख्सियत हैं, जो सार्वजनिक रूप से भी यदा-कदा ही कोई बयान देते हैं. ऐसे में जब लारा ने कुछ कहा है, तो इस अपील को कोहली को संजीदगी से लेना होगा.

'उसकी कलाइयां जादुई हैं..', नवजोत सिंह सिद्धू ने इस बल्लेबाज को बताया विश्व क्रिकेट का दूसरा 'मोहम्मद अजहरुद्दीन'

लारा ने इंस्टाग्राम पर कोहली की तस्वीर पोस्ट करते हुए कहा, 'टेस्ट क्रिकेट विराट की जरूरत है. उम्मीद है कि उन्होंने खेलने के लिए राजी कर लिया जाएगा. वह टेस्ट क्रिकेट से रिटायर होने नहीं जा रहे. वह अपने करियर के बाकी बचे टेस्ट मैचों में 60 से ऊपर के औसत से रन बनाने जा रहे हैं.' 

शनिवार को ही ऐसी रिपोर्ट आईं कि विराट कोहली ने बीसीसीआई से निजी रूप से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की इच्छा जताई है. हालांकि, बीसीसीआई ने कहा है कि अभी टीम इंडिया को उनकी जरूरत है और बोर्ड ने कोहली से बातचीत के लिए दिग्गज क्रिकेटर को बीच में रखा है.अब देखने की बात होगी कि कोहली बोर्ड के रुख पर क्या जवाब देते हैं. वैसे यह जल्द ही साफ हो जाएगा. 

इस दिन होगा टीम का ऐलान

जहां तक इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम के ऐलान होने की बात है, तो इसी महीने की 23 तारीख को पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम का ऐलान होगा. इस टीम में आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे साई सुदर्शन को जगह मिल सकती है, तो शुभमन गिल कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. वहीं, चयन  समिति ने ऋषभ पंत को फिर से उप-कप्तान बनाने का फैसला कर लिया है. सूत्रों के अनुसार, 'जसप्रीत बुमराह का कद बड़ा है. और जब वह कप्तान ही नहीं हैं, तो उनके उनके उपकप्तान बनाने का कोई मतलब नहीं है.' 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com