Imad Wasim I let my team down against India: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय फैंस को जितना भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले का इंतजार था. उससे कहीं ज्यादा पड़ोसी फैंस इस मैच को लेकर उत्साहित थे. टूर्नामेंट में 9 जून को दोनों टीमें न्यूयॉर्क में आमने-सामने हुईं. यहां एक बार फिर टीम इंडिया बाजी मारने में कामयाब रही. ग्रीन टीम की तरफ से सबसे बड़े विलेन बनकर इमाद वसीम उबरे.
दरअसल, कैप्टन बाबर आजम ने उनपर भरोसा जताते हुए उपरीक्रम में बल्लेबाजी के लिए भेजा था, लेकिन यहां वह बुरी तरह से नाकामयाब रहे. नतीजा यह रहा कि पाकिस्तान को भारत के खिलाफ लो स्कोरिंग मुकाबले में 6 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा.
Imad Wasim said "I let my team down against India, and I will always regret it" 🇵🇰🇮🇳💔💔
— Farid Khan (@_FaridKhan) June 15, 2024
Brave of Imad to come out and say this. Taking blame is not easy. Respect for you, @simadwasim 🫡 #T20WorldCup pic.twitter.com/zYSk5hbkMD
भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले को बीते करीब एक हफ्ता हो गए हैं. टीम के वरिष्ठ ऑलराउंडर इमाद वसीम ने अब चुप्पी तोड़ी है और दुःख जाहिर किया है. उनका कहना है, 'मैंने भारत के खिलाफ अपनी टीम को निराश किया और मुझे इसका हमेशा अफसोस रहेगा.'
स्टार क्रिकेटर ने आगे कहा, 'अक्सर ऐसी स्थितियों में मैं शांत रहता हूं और मैच को खत्म कर आता हूं. भारत के खिलाफ भी मैच खत्म करने की मेरी जिम्मेदारी थी, लेकिन मैं नहीं कर पाया. इसका अफसोस मुझे रहेगा और है भी.'
बता दें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लीग राउंड में भारत और पाकिस्तान की टीम आमने सामने हुई थी तब ग्रीन टीम को जीत के लिए 120 रन का लक्ष्य का मिला था. हालांकि, पाकिस्तान की पूरी टीम निर्धारित ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 113 रन ही बना पाई.
इमाद वसीम टीम के लिए 5वें क्रम पर बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरे थे. इस दौरान उन्होंने 23 गेंदों में 1 चौके की मदद से 15 रन का योगदान दिया. वहीं गेंदबाजी के दौरान 3 ओवरों में 17 रन खर्च किए थे. इस बीच उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लगी थी.
यह भी पढ़ें- स्कॉटलैंड के बैटर ने मचाई तबाही, स्टार्क-मैक्सवेल जैसे गेंदबाजों की धुनाई करते हुए रच दिया इतिहास
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं