Brandon McMullen scores fastest 50 by Scotland batter in T20 World Cup history: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 35वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के बीच सेंट लूसिया स्थित डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में स्कॉटलैंड के 24 वर्षीय युवा बल्लेबाज ब्रैंडन मैकमुलेन ने इतिहास रच दिया है. वह टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में स्कॉटलैंड की तरफ से सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
यही नहीं टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खबर लिखे जाने तक वह टूर्नामेंट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज भी बन गए हैं. पहले स्थान पर यूएसए के बैटर आरोन जोंस का नाम आता है. जोंस ने कनाडा के खिलाफ महज 22 गेंदों में अपने 50 रन पूरे किए थे.
Brandon McMullen scores the fastest 50 by a Scotland batter in T20 World Cup history. And the second fastest in this tournament. What a talent ❤️#tapmad #HojaoADFree #T20WorldCup pic.twitter.com/L0Hcj9zsAo
— Farid Khan (@_FaridKhan) June 16, 2024
वहीं ऑस्ट्रेलिया के सेंट लूसिया में खेले जा रहे आज के मुकाबले में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए मैकमुलेन ने 26 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया है. टूर्नामेंट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने के मामले में तीसरे स्थान पर भी उन्हीं का ही नाम आता है. ओमान के खिलाफ उन्होंने 27 गेंदों में अर्धशतक जमाया था.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले 5 बल्लेबाजऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 60 रन बनाने में कामयाब रहे मैकमुलेनऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए ब्रैंडन मैकमुलेन 34 गेंद में 176.47 की स्ट्राइक रेट से 60 रन बनाने में कामयाब रहे. इस बीच उनके बल्ले से 2 चौके और 6 छक्के निकले. मैच के दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों स्टार्क से लेकर मैक्सवेल तक की जमकर धुनाई की.
यह भी पढ़ें- विराट कोहली के साथी ने टी20 वर्ल्ड कप के बीच लिया संन्यास, 2 देशों के लिए बिखेर चुका है जलवा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं