विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2019

पाकिस्तान अंडर-19 क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बने एजाज अहमद

पाकिस्तान अंडर-19 क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बने एजाज अहमद
कुछ समय के लिए पाकिस्तान की नेशनल टीम के कोच भी रह चुके हैं एजाज अहमद
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पाकिस्तान-ए और इससे पहले भी अंडर-19 टीम के कोच रह चुके हैं एजाज
कुछ समय के लिए पाकिस्तान की अंडर-16 टीम को भी कोच रह चुके हैं
अंडर-19 एशिया कप से टीम की कोचिंग का जिम्मा संभालेंगे एजाज अहमद
कराची:

पूर्व टेस्ट बल्लेबाज एजाज अहमद (Ijaz Ahmad) को पाकिस्तान की अंडर-19 क्रिकेट टीम (Pakistan Under-19 Cricket team) का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा की. एजाज साल 2009 से ही कोचिंग दे रहे हैं. वह पाकिस्तान-ए और इससे पहले भी अंडर-19 टीम के कोच रह चुके हैं. पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, एजाज साल 2010 में कुछ समय के लिए पाकिस्तान की सीनियर टीम के भी कोच रहे थे. इसके अलावा वह पाकिस्तान की अंडर-16 टीम को भी कोच रह चुके हैं. 

संन्यास की अफवाहों पर धोनी को सौरव गांगुली ने दी यह 'अहम सलाह'

अंडर-19 टीम (Pakistan Under-19 Cricket team) का मुख्य कोच नियुक्त किए जाने पर एजाज (Ijaz Ahmad) ने कहा, 'PCB ने मुझ पर भरोसा किया. इसके लिए मैं बेहद शुक्रगुजार हूं. मुझे युवा खिलाड़ियों को तैयार करने की अहम जिम्मेदारी दी गई है. जूनियर क्रिकेट किसी भी देश की लाइफलाइन है. मैं इस जिम्मेदारी के लिए तैयार हूं.'

आईसीसी ने मैच फिक्सिंग के लिए लगाया हांगकांग के दो क्रिकेटरों पर आजीवन प्रतिबंध

एजाज कोलंबो में पांच सितंबर से शुरू होने वाले अंडर-19 एशिया कप से टीम की कोचिंग का जिम्मा संभालेंगे. एजाज ने पाकिस्तान (Pakistan Cricket team) के लिए 60 टेस्ट मैचों में 3315 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 12 शतक लगाए. इसके अलावा उन्होंने 250 वनडे भी खेले हैं जिमसें उन्होंने 10 शतकों की मदद से 6564 रन बनाए. 

वीडियो: वीरेंद्र सहवाग से एनडीटीवी की खास बातचीत..

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com