
पूर्व टेस्ट बल्लेबाज एजाज अहमद (Ijaz Ahmad) को पाकिस्तान की अंडर-19 क्रिकेट टीम (Pakistan Under-19 Cricket team) का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा की. एजाज साल 2009 से ही कोचिंग दे रहे हैं. वह पाकिस्तान-ए और इससे पहले भी अंडर-19 टीम के कोच रह चुके हैं. पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, एजाज साल 2010 में कुछ समय के लिए पाकिस्तान की सीनियर टीम के भी कोच रहे थे. इसके अलावा वह पाकिस्तान की अंडर-16 टीम को भी कोच रह चुके हैं.
संन्यास की अफवाहों पर धोनी को सौरव गांगुली ने दी यह 'अहम सलाह'
Ijaz Ahmed appointed Pakistan U19 head coach
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 26, 2019
MORE https://t.co/PUqDZ5wpfJ pic.twitter.com/UuJL48MahG
अंडर-19 टीम (Pakistan Under-19 Cricket team) का मुख्य कोच नियुक्त किए जाने पर एजाज (Ijaz Ahmad) ने कहा, 'PCB ने मुझ पर भरोसा किया. इसके लिए मैं बेहद शुक्रगुजार हूं. मुझे युवा खिलाड़ियों को तैयार करने की अहम जिम्मेदारी दी गई है. जूनियर क्रिकेट किसी भी देश की लाइफलाइन है. मैं इस जिम्मेदारी के लिए तैयार हूं.'
आईसीसी ने मैच फिक्सिंग के लिए लगाया हांगकांग के दो क्रिकेटरों पर आजीवन प्रतिबंध
پی سی بی نے اعجاز احمد کو قومی انڈر 19 کرکٹ ٹیم کا ہیڈ کوچ مقرر کردیا. سابق کرکٹر اعجاز احمد کی تقرری 3 سال کے لیے کی گئی ہے. اعجاز احمد قومی انڈر 16 اور اے کرکٹ ٹیموں کے ساتھ بھی کام کریں گے. اعجاز احمد اے سی سی انڈر 19 ایشیا کپ کے بعد اپنے عہدے کا چارج سنبھالیں گے. https://t.co/Ly1JPCMdTA
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 26, 2019
एजाज कोलंबो में पांच सितंबर से शुरू होने वाले अंडर-19 एशिया कप से टीम की कोचिंग का जिम्मा संभालेंगे. एजाज ने पाकिस्तान (Pakistan Cricket team) के लिए 60 टेस्ट मैचों में 3315 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 12 शतक लगाए. इसके अलावा उन्होंने 250 वनडे भी खेले हैं जिमसें उन्होंने 10 शतकों की मदद से 6564 रन बनाए.
वीडियो: वीरेंद्र सहवाग से एनडीटीवी की खास बातचीत..
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं