नई दिल्ली:
अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर पहुंचे पाकिस्तान के कप्तान मिस्बाह उल हक का सपना है कि वह भारत-पाकिस्तान की सीरीज़ के बाद क्रिकेट को पूरी तरह अलविदा कह दें। टी-20 और वनडे क्रिकेट को पहले ही अलविदा कह चुके मिस्बाह अब सिर्फ टेस्ट मैच खेलते हैं।
मीडिया से बात करते हुए मिस्बाह ने कहा 'मैं जानता हूं कि मुझ में ज्यादा क्रिकेट नहीं बचा है। मैं कुछ टेस्ट मैच और खेलना चाहता हूं। 41 साल की उम्र का मेरा शरीर अब ज्यादा
नहीं खेल पाएगा, इसलिए अगर इस साल के अंत में भारत के खिलाफ़ सीरीज़ होती है, वह मेरे करियर की आखिरी सीरीज़ होगी।'
मगर मिस्बाह के ये सपना पूरा होगा या नहीं ये वह खुद नहीं जानते क्यों कि भारत की ओर से अभी भी इस सीरीज़ पर सस्पेंस बना हुआ है।
मिस्बाह ने अभी कैरेबियन प्रीमियर लीग में हिस्सा लिया था, लेकिन उनका मानना है कि जो खिलाड़ी सिर्फ़ टेस्ट मैच खेलता है उसके लिए आज कल मांसिक रूप से तैयार रहना मुश्किल हो जाता है।
श्रीलंका के खिलाफ़ पिछली टेस्ट सीरीज़ में पाकिस्तान ने चौथी पारी में 377 रनों का लक्ष्य हासिल किया और मिस्बाह इस जीत को अपने करियर की सबसे शानदार जीत मानते हैं।
मीडिया से बात करते हुए मिस्बाह ने कहा 'मैं जानता हूं कि मुझ में ज्यादा क्रिकेट नहीं बचा है। मैं कुछ टेस्ट मैच और खेलना चाहता हूं। 41 साल की उम्र का मेरा शरीर अब ज्यादा
नहीं खेल पाएगा, इसलिए अगर इस साल के अंत में भारत के खिलाफ़ सीरीज़ होती है, वह मेरे करियर की आखिरी सीरीज़ होगी।'
मगर मिस्बाह के ये सपना पूरा होगा या नहीं ये वह खुद नहीं जानते क्यों कि भारत की ओर से अभी भी इस सीरीज़ पर सस्पेंस बना हुआ है।
मिस्बाह ने अभी कैरेबियन प्रीमियर लीग में हिस्सा लिया था, लेकिन उनका मानना है कि जो खिलाड़ी सिर्फ़ टेस्ट मैच खेलता है उसके लिए आज कल मांसिक रूप से तैयार रहना मुश्किल हो जाता है।
श्रीलंका के खिलाफ़ पिछली टेस्ट सीरीज़ में पाकिस्तान ने चौथी पारी में 377 रनों का लक्ष्य हासिल किया और मिस्बाह इस जीत को अपने करियर की सबसे शानदार जीत मानते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मिस्बाह उल हक, क्रिकेट, पाकिस्तान, भारत पाक सीरीज, Misbah -ul-Haq, Cricket, Pakistan, Indo Pak Cricket Match