
- मैनचेस्टर टेस्ट ड्रा होने के बाद दोनों टीमों को 4-4 अंक मिले, जिससे WTC Points Table में उनकी स्थिति मजूबत हुई
- इंग्लैंड के 2 जीत, एक हार और एक ड्रा के बाद 26 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है. उसका अंक प्रतिशत 54.17 का है.
- भारत एक जीत, दो हार और एक ड्रा के बाद 16 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है. भारत का अंक प्रतिशत 33.33 है.
ICC WTC Updated Points Table: रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर के नाबाद शतकों के दम पर भारत ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए मैनचेस्टर टेस्ट ड्रा करवा लिया. भारत ने इस ड्रा के लिए पांच सेशन बल्लेबाजी की. टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 0 पर दो विकेट गंवा दिए थे, लेकिन फिर कप्तान शुभमन गिल और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के बीच मैराथन साझेदारी हुई. इसके बाद जडेजा और सुंदर ने पांचवें विकेट के लिए नाबाद 203 रनों की साझेदारी कर मैच ड्रा करवा लिया. इंग्लैंड अभी सीरीज में 2-1 से आगे है, लेकिन भारत के पास सीरीज का आखिरी मैच जीतकर सीरीज ड्रा करवाने का मौका है. वहीं इस टेस्ट के ड्रा होने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में भी बदलाव हुआ है. दोनों देशों को नियमों के हिसाब से 4-4 अंक मिले हैं.
ऐसी है प्वॉइंट्स टेबल की सूरत
प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर ऑस्ट्रेलिया का कब्जा है. ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैच खेले हैं और तीनों में उसे जीत मिली है. ऑस्ट्रेलिया के 36 अंक हैं और उसका अंक प्रतिशत 100 फीसदी है. जबकि दूसरे स्थान पर श्रीलंका है, जिसके 66.67 अंक प्रतिशत हैं. श्रीलंका ने 2 मैच खेले हैं. इसमें एक वह जीतने में सफल रहा, जबकि एक ड्रा हुआ और उसके 16 अंक हैं. तीसरे स्थान पर इंग्लैंड है और चौथे पर भारत.

इंग्लैंड के चार मैचों में 2 जीत, एक हार और एक ड्रा के बाद 26 अंक हैं. हालांकि, उसे दो अंकों की पेनल्टी भी लगी है. इंग्लैंड का अंक प्रतिशत 54.17 का है. जबकि भारत चौथे स्थान पर हैं. भारत के चार मैचों में एक जीत, दो हार और एक ड्रा के बाद 16 अंक हैं और उसका अंक प्रतिशत 33.33 फीसदी का है.
इस लिस्ट में बांग्लादेश पांचवें, वेस्टइंडीज छठे स्थान पर है. बांग्लादेश के दो मैचों में एक हार और एक ड्रा के बाद 4 अंक हैं और उसका अंक प्रतिशत 16.67 है. जबकि वेस्टइंडीज ने तीन मैच खेले हैं और तीनों में उसे हार मिली है. वेस्टइंडीज के अंकों का खाता भी नहीं खुला है. जबकि न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका ने अभी तक इस चक्र में एक भी मैच नहीं खेला है.