विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2021

ICC Ranking: सीरीज न्यूजीलैंड ने जीती, रैंकिग में नुकसान भारत का हो गया

WTC Final 2021: जाहिर है कि अब जब टीम विराट 18 जून को WTC Final  में भारत के खिलाफ मैदान पर उतरेगी, तो उसे अपनी पुरानी रैंकिंग हासिल करने के लिए जीत के अलावा और कुछ भी नहीं चाहिए होगा. और यह वह पहलू है, जिसके लिए टीम इंडिया ने हालिया सालों में केड़ी मेहनत की है और यह पहलू साउथंप्टन में उनके लिए बड़ी प्रेरणा का काम करेगा. 

ICC Ranking: सीरीज न्यूजीलैंड ने जीती, रैंकिग में नुकसान भारत का हो गया
ICC Ranking: टीम इंडिया के सामने साउथंप्ट में अब रैंकिंग चैलेंज भी खड़ा है
दुबई:

न्यूजीलैंड ने बर्मिंघम में दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को हराकर सीरीज तो जीती ही है, लेकिन जीत के साथ ही उसने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की टेस्ट टीम रैंकिंग में भी धमाल करते हुए नंबर-1 पायदान से खिसका दिया है. भारत के खिलाफ 18 जून से शुरू होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल (WTC Final) से पहले न्यूजीलैंड ने इस जीत के साथ ही दो मैचों की श्रृंखला 1-0 से अपने नाम की. पिछली रैंकिंग में न्यूजीलैंड की टीम दूसरे स्थान पर थी लेकिन इस जीत से उसे तीन रेटिंग अंकों का फायदा हुआ और टीम शीर्ष पर पहुंच गयी. 

ठीक 22 साल पहले आज के ही दिन छोड़ा गया था वनडे इतिहास का सबसे महंगा कैच, VIDEO

केन विलियमसन की टीम के नाम अब 123 रेटिंग अंक हैं जबकि भारतीय टीम के 121 रेंटिंग अंक हैं. कुल अंकों के मामले में हालांकि न्यूजीलैंड भारत से पीछे है. उसके नाम 21 मैचों में कुल 2593 अंक है. भारत के 24 मैचों में 2914 अंक हैं.  ऑस्ट्रेलिया 108 रेटिंग अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है, जबकि इंग्लैंड (107) और पाकिस्तान (94) क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर है. पिछले महीने आईसीसी टीम रैंकिंग के वार्षिक अपडेट के बाद भारतीय टीम टेस्ट में शीर्ष पायदान पर थी. 

न्यूजीलैंड से इंग्लैंड को मिली हार में जेम्स एंडरसन के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड

जाहिर है कि अब जब टीम विराट 18 जून को WTC Final  में भारत के खिलाफ मैदान पर उतरेगी, तो उसे अपनी पुरानी रैंकिंग हासिल करने के लिए जीत के अलावा और कुछ भी नहीं चाहिए होगा. और यह वह पहलू है, जिसके लिए टीम इंडिया ने हालिया सालों में केड़ी मेहनत की है और यह पहलू साउथंप्टन में उनके लिए बड़ी प्रेरणा का काम करेगा. 

VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com