
ICC Men's Test Player Latest Rankings: आईसीसी की ताज़ा टेस्ट रैंकिंग में भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा अब भी पहले स्थान पर बने हुए हैं. वहीं बांग्लादेश के स्पिनर और ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज ने जबरदस्त छलांग लगाई है. हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज़ में उनके शानदार प्रदर्शन का उन्हें इनाम मिला है. मिराज अब ऑलराउंडरों की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं और जडेजा से केवल 73 अंक पीछे हैं. मिराज ने दो टेस्ट मैचों में कुल 116 रन बनाए और 15 विकेट चटकाए, जिससे उन्हें 327 रेटिंग अंक मिले जो उनके करियर की अब तक की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है.
चटगाँव में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में उनकी ऑलराउंड परफॉर्मेंस खास रही, जहां उन्होंने सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया और फिर पांच विकेट भी लिए. उनके प्रदर्शन का असर बल्लेबाजों और गेंदबाजों की व्यक्तिगत रैंकिंग में भी दिखा. मिराज बल्लेबाजों की सूची में आठ स्थान ऊपर चढ़कर अब 55वें नंबर पर आ गए हैं. गेंदबाजी रैंकिंग में भी उन्होंने दो स्थान की छलांग लगाकर 24वें स्थान पर जगह बनाई है. बांग्लादेश के अन्य खिलाड़ियों में तैजुल इस्लाम सात स्थान की छलांग लगाकर 16वें नंबर पर पहुंच गए हैं, जबकि नईम हसन छह स्थान ऊपर उठकर 54वें स्थान पर आ गए हैं.
वहीं, भारत के जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में अपनी नंबर 1 की पोजिशन बरकरार रखी है. अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो इंग्लैंड के जो रूट बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर हैं. जिम्बाब्वे के सीन विलियम्स दो स्थान ऊपर उठकर 19वें स्थान पर पहुंचे हैं, और बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज शादमान इस्लाम ने भी 17 स्थान की बढ़त के साथ 60वें स्थान पर जगह बनाई है. जिम्बाब्वे के स्पिनर विन्सेंट मासीकेसा ने अपने डेब्यू टेस्ट में ही प्रदर्शन से प्रभावित किया और पहली बार रैंकिंग में प्रवेश किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं