विज्ञापन
This Article is From Oct 15, 2023

World Cup 2023: श्रीलंका को लगा बड़ा झटका, कप्तान Dasun Shanaka टूर्नामेंट से बाहर, ये है कारण

श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका चोटिल होने के कारण मौजूदा एकदिवसीय विश्व कप से बाहर हो गये है और टीम में उनकी जगह हरफनमौला चमिका करुणारत्ने को शामिल किया गया है.

World Cup 2023: श्रीलंका को लगा बड़ा झटका, कप्तान Dasun Shanaka टूर्नामेंट से बाहर, ये है कारण

श्रीलंकाई टीम को जारी वनडे विश्व कप में एक बड़ा झटका लगा है. टीम के कप्तान दासुन शनाका भारत में हो रहे वनडे क्रिकेट विश्व कप 2023 से बाहर हो गए हैं. शनाका दाहिनी जांघ की मांसपेशियों में चोट के कारण शनिवार को को विश्व कप से बाहर हो गये. आईसीसी ने भी इस बात को लेकर पुष्टी की है. वहीं उनकी जगह टीम में चमिका करुणारत्ने को शामिल किया गया है. टूर्नामेंट की इवेंट टेक्निकल कमेटी ने श्रीलंकाई टीम में शनाका के प्रतिस्थापन के रूप में चमिका करुणारत्ने को मंजूरी दे दी है. चमिका करुणारत्ने ने 23 वनडे मैच खेले हैं.

श्रीलंका के कप्तान को पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान दाहिनी जांघ की मांसपेशियों में चोट लगी थी. चोट को ठीक होने में तीन सप्ताह का समय चाहिए. बत्तीस साल के शनाका के चोटिल होने से मौजूदा विश्व कप में अब तक लचर प्रदर्शन करने वाले श्रीलंका की मुश्किलें बढ़ गयी है.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की विज्ञप्ति के मुताबिक शनाका को 10 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान चोट लगी थी. उन्हें ठीक होने में कम से कम तीन सप्ताह लगेंगे, जिससे टीम को उनके विकल्प की तलाश करनी होगी. आईसीसी की तकनीकी समिति ने 32 साल के शनाका की जगह करुणारत्ने को टीम में शामिल करने की मंजूरी दे दी है.

श्रीलंका टूर्नामेंट में अपने शुरुआती दो मैच दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान से हार चुका है. शनाका ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नयी दिल्ली में 429 रन का पीछा करते हुए 62 गेंद में 68 रन की पारी खेली थी. उनकी जगह लेने वाले करुणारत्ने मध्यक्रम के बल्लेबाज और दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज हैं. करुणारत्ने ने अब तक 23 वनडे खेले है. इस 27 साल के खिलाड़ी ने इस प्रारूप में 24 विकेट लिए हैं और एक अर्धशतक के साथ 443 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: IND vs PAK: "मैं बुरा गेंदबाज नहीं..." पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद मोहम्मद सिराज ने कही बड़ी बात

यह भी पढ़ें: "अगर आप जीत नहीं सकते तो..." पाकिस्तान की हार पर आगबबूला हुए रमीज राजा, बाबर को सुनाई खरी-खरी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com