लंदन:
आईसीसी क्रिकेट समिति की बैठक में डीआरएस के एक समान लागू किए जाने के बारे में कोई विशेष चर्चा नहीं हुई लेकिन हाल में इंग्लैंड में चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान गेंद बदलने के विवाद को देखते हुए शीर्ष संस्था को कुछ कड़े कदम उठाने के लिए बाध्य कर दिया।
आईसीसी अधिकारी ने कहा, ‘‘डीआरएस मामले पर कोई विशेष चर्चा नहीं हुई।’’ हाल में हुई घटना में अंपायर अलीम डार ने इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी मैच में गेंद बदली थी और घरेलू टीम की गेंदबाजी को देखते हुए क्रिकेट समिति को कुछ कड़ी सिफारिशें करने पर मजबूर होना पड़ा जिसमें पांच रन का जुर्माना भी शामिल है।
समिति ने यह भी सिफारिश की कि गेंदबाजी करने वाली टीम के कप्तान को आईसीसी की आचार संहिता के अंतर्गत रिपोर्ट किया जाएगा जबकि बल्लेबाजों के पास बदली हुई गेंद चुनने का अधिकार होगा। आईसीसी के खेलने के नए नियम 1 अक्तूबर 2013 से लागू होंगे।
आईसीसी अधिकारी ने कहा, ‘‘डीआरएस मामले पर कोई विशेष चर्चा नहीं हुई।’’ हाल में हुई घटना में अंपायर अलीम डार ने इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी मैच में गेंद बदली थी और घरेलू टीम की गेंदबाजी को देखते हुए क्रिकेट समिति को कुछ कड़ी सिफारिशें करने पर मजबूर होना पड़ा जिसमें पांच रन का जुर्माना भी शामिल है।
समिति ने यह भी सिफारिश की कि गेंदबाजी करने वाली टीम के कप्तान को आईसीसी की आचार संहिता के अंतर्गत रिपोर्ट किया जाएगा जबकि बल्लेबाजों के पास बदली हुई गेंद चुनने का अधिकार होगा। आईसीसी के खेलने के नए नियम 1 अक्तूबर 2013 से लागू होंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आईसीसी बैठक, जून 2013, वर्ल्ड कप, आईसीसी कार्यक्रम, गेंद बदलने का नियम, डीआरएस, Change Of Ball Rule, DRS, ICC Programme, ICC Meeting, June 2013, World Up