विज्ञापन
This Article is From Mar 17, 2012

मैं भगवान नहीं हूं : सचिन तेंदुलकर

मीरपुर: अपने सौवें अंतरराष्ट्रीय शतक को सबसे कठिन बताने वाले चैंपियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कहा, ‘‘मैं भगवान नहीं हूं, मैं सचिन तेंदुलकर हूं।’’ सचिन के महाशतक के बावजूद भारतीय टीम शुक्रवार को बांग्लादेश से हार गई।

उन्होंने मैच के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं, तो मैं भी आम इंसान हूं और मेरे भी जज्बात हैं। मैं काफी निराश था। मानसिक तौर पर परेशान था।’’ उन्होंने यह भी कहा कि निजी रिकॉर्ड उनके जेहन में कभी नहीं होते। सचिन ने कहा, ‘‘यह शतक ही मेरे दिमाग में नहीं था। मैं भारत को अच्छे स्कोर तक ले जाने के बारे में सोच रहा था। मैं स्कोरबोर्ड देखता था, तो रनरेट देखता था। मैं अपना निजी स्कोर देख ही नहीं रहा था।’’

सौवें शतक के लिए एक साल इंतजार करने वाले तेंदुलकर ने कहा कि इस विलंब से उन्हें शतक का महत्व पता चला और यह उनके संयम की भी परीक्षा थी। उन्होंने कहा, ‘‘99 शतक बनाने के बाद मुझे सौवें शतक के समय एक सैकड़े की अहमियत पता चली। यह आसान नहीं है। यह कठिन दौर था, लेकिन कई लोगों ने मेरी मदद की।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कुछ लोग पक्ष में थे, तो कुछ विरोध में। मैंने किसी को नहीं पढ़ा। जीवन में उतार-चढ़ाव आते ही हैं, जिनसे व्यक्ति सीखता है।’’

तेंदुलकर ने कहा, ‘‘मैं अपने सफर से खुश हूं। इससे मेरे संयम और दृढ़ता की परीक्षा हुई है। कई लोगों ने सवाल किए, लेकिन मैंने किसी को नहीं पढ़ा। जो इस दौर से नहीं गुजरा हो, उसके पास सिर्फ सवाल ही होंगे, जवाब नहीं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे 22 साल बाद भी लगा कि क्रिकेट का भगवान पिछले एक साल से मेरी परीक्षा ले रहा है। मैं कई बार उदास हुआ, लेकिन मैंने हार नहीं मानी।’’

तेंदुलकर ने कहा कि वह रिकॉर्ड के लिए नहीं खेलते। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कभी रिकॉर्ड के लिए क्रिकेट नहीं खेला। मैंने कुछ रिकॉर्ड तोड़े, लेकिन यह मेरा लक्ष्य नहीं था। मैं खेल का मजा लेने के लिए खेलता हूं। सौवां शतक सबसे कठिन था।’’ भविष्य के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं संन्यास के बारे में फैसला लूंगा, तो सभी को बताऊंगा। जब तक मुझे मजा आएगा, मैं खेलता रहूंगा।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com