नई दिल्ली:
14 अगस्त, 2016 - यह वह तारीख है, जो पाकिस्तानी टीम और यूनुस खान को हमेशा याद रहेगी... वैसे तो इसी दिन पाकिस्तान में स्वतंत्रता दिवस भी मनाया जाता है, लेकिन इस बार 14 अगस्त को कुछ खास हुआ था, जो हमेशा के लिए पाकिस्तानियों की यादों में बस गया है... पाकिस्तान के इतिहास में यह पहला मौका था, जब उन्होंने अपनी आज़ादी के दिन इंग्लैंड को इंग्लैंड की ज़मीन पर ही हराया... इस जीत के साथ पाकिस्तान न सिर्फ टेस्ट सीरीज़ में बराबरी करने में कामयाब हुआ, बल्कि कई साल बाद पाकिस्तानी टीम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में उछाल लगाते हुए तीसरे स्थान पर पहुंच गई है...
यह टेस्ट मैच यूनुस खान के लिए भी हमेशा यादगार रहेगा, क्योंकि इसी मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने इंग्लैंड के मैदान पर पहला दोहरा शतक (218) बनाया, वह भी 38 साल के उम्र में... इसके साथ ही यूनुस खान दोहरा टेस्ट शतक मारने वाले पाकिस्तान के सबसे बुजुर्ग खिलाड़ी बन गए... यूनुस खान से पहले यह रिकॉर्ड ज़हीर अब्बास के नाम था, जिन्होंने आज से 34 साल पहले 35 साल के उम्र में दोहरा शतक ठोका था... इस दोहरे शतक के साथ यूनुस खान आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भी पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं...
इस दोहरे शतक की सबसे दिलचस्प बात यह रही कि यूनुस खान ने इसका श्रेय भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन को दिया है... मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान यूनुस खान ने बताया कि मैच से पहले उनके पास आश्चर्यजनक रूप से भारत से एक कॉल आया, जो मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने किया था... यूनुस खान ने बताया, अज़हरुद्दीन ने उनसे बल्लेबाजी की तकनीक के बारे में बात की, और क्रीज़ में रुककर खेलने की सलाह दी... यूनुस ने यह भी बताया कि वह अज़हरुद्दीन की बातें सुनते रहे, और दूसरों की सलाह पर भरोसा करने के स्वभाव की वजह से इस पर अमल भी किया, सो, इस टेस्ट पारी के दौरान अज़हरुद्दीन की सलाह उनके काम आई...
गौरतलब है कि पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने 10 विकेट से जीत हासिल की, जिसकी बदौलत सीरीज़ में 2-1 से पिछड़ रही मेहमान टीम सीरीज़ में बराबरी पाने में कामयाब रही... जीत में यूनुस खान के शानदार दोहरे शतक के अलावा सोहैल खान और यासिर शाह की बढ़िया गेंदबाज़ी का भी योगदान रहा...
यह टेस्ट मैच यूनुस खान के लिए भी हमेशा यादगार रहेगा, क्योंकि इसी मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने इंग्लैंड के मैदान पर पहला दोहरा शतक (218) बनाया, वह भी 38 साल के उम्र में... इसके साथ ही यूनुस खान दोहरा टेस्ट शतक मारने वाले पाकिस्तान के सबसे बुजुर्ग खिलाड़ी बन गए... यूनुस खान से पहले यह रिकॉर्ड ज़हीर अब्बास के नाम था, जिन्होंने आज से 34 साल पहले 35 साल के उम्र में दोहरा शतक ठोका था... इस दोहरे शतक के साथ यूनुस खान आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भी पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं...
इस दोहरे शतक की सबसे दिलचस्प बात यह रही कि यूनुस खान ने इसका श्रेय भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन को दिया है... मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान यूनुस खान ने बताया कि मैच से पहले उनके पास आश्चर्यजनक रूप से भारत से एक कॉल आया, जो मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने किया था... यूनुस खान ने बताया, अज़हरुद्दीन ने उनसे बल्लेबाजी की तकनीक के बारे में बात की, और क्रीज़ में रुककर खेलने की सलाह दी... यूनुस ने यह भी बताया कि वह अज़हरुद्दीन की बातें सुनते रहे, और दूसरों की सलाह पर भरोसा करने के स्वभाव की वजह से इस पर अमल भी किया, सो, इस टेस्ट पारी के दौरान अज़हरुद्दीन की सलाह उनके काम आई...
गौरतलब है कि पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने 10 विकेट से जीत हासिल की, जिसकी बदौलत सीरीज़ में 2-1 से पिछड़ रही मेहमान टीम सीरीज़ में बराबरी पाने में कामयाब रही... जीत में यूनुस खान के शानदार दोहरे शतक के अलावा सोहैल खान और यासिर शाह की बढ़िया गेंदबाज़ी का भी योगदान रहा...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
यूनुस खान, मोहम्मद अज़हरुद्दीन, मोहम्मद अजहरुद्दीन, पाकिस्तान, इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, यूनुस खान का दोहरा शतक, Younis Khan, Mohammad Azharuddin, Pakistan, England Vs Pakistan, Younis Khan Double Ton