
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के दो दिन बाद पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर (Manjrekar on Rohit) ने अपने चिर-परिचित अंदाज में रोहित के इस फॉर्मेट में संघर्ष को बयां किया है. अगर 38 साल के रोहित के रिकॉर्ड की बात करें, तो उन्होंने 67 टेस्ट मैचों में 40.58 के औसत से 4301 रन बनाए हैं, तो दूसरी ओर टेस्ट में ही बतौर ओपनर रोहित ने 38 टेस्ट मैचों में 42.80 के औसत से 2697 रन बनाए हैं. लेकिन मांजरकेर ने अपने राज्य से आने वाले व्हाइट-बॉल के इस लीजेंड बल्लेबाज को लेकर बड़ी बात कही है. मांजरेकर ने कहा कि बौतर ओपनर रोहित के दिन खत्म हो चुके थे और उन्होंने अपनी बात को सही साबित करने के लिए रोहित के हालिया रिकॉर्ड का भी जिक्र किया.
164 in his last 15 innings. Out of which 10 were at home v Bangladesh & NZ. Average 10.9. With his current fitness levels…Rohit Sharma's days as Test opener were over. So…
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) May 9, 2025
मांजरेकर ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'रोहित ने आखिरी 15 पारियों में 164 रन बनाए. इनमें से दस पारियां भारत की धरती पर ही बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ थीं. वर्तमान फिटनेस स्तर के साथ रोहित के टेस्ट ओपनर के दिन खत्म हो चुके थे. इसलिए...', मांजरेकर ने अपनी बात अधूरी छोड़ी और इसका आप अपने हिसाब से कुछ भी अर्थ लगा सकते हैं. मतलब यह है कि रोहित ने संन्यास लिया या फिर 'कुछ और' हुआ, कुछ भी हो सकता है.
बहरहाल, इसके बावजूद रोहित का संन्यास एकदम से अप्रत्याशित रहा.अब जबकि टीम इंडिया 20 जून से 4 अगस्त तक इंग्लैंड की धरती पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने जा रही है, तो ऐसे में सभी मानकर चल रहे थे कि इस सीरीज में रोहित जरूर खेलेंगे. लेकिन टीम के चयन से पहले ही रोहित ने संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया.
शुभमन गिल कप्तान की रेस में सबसे आगे
रोहित के संन्यास के बाद अगला कप्तान कौन होगा, इसे लेकर कई नाम चल रहे हैं. इसमें जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, केएल राहुल और शुभमन गिल का नाम है. लेकिन रेस में सबसे आगे गुजरात जॉयंट्स के कप्तान गिल हैं. सूत्रों के अनुसार, 'चयन समिति के पांचों सदस्य एकमत से गिल को नया कप्तान चाहते हैं. चयन समिति ने फैसला कर लिया है और इस पर बीसीसीआई चेयरमैन की आधिकारिक मुहर लगना बाकी है'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं