स्कॉटलैंड के अनजाने बल्लेबाजों ने बना दिया 'WORLD RECORD', T20I में मचाया गदर, विश्व क्रिकेट भी चौंका

Highest partnership 2nd wicket in T20I, बता दें कि इटली के खिलाफ मैच में ओली हेयर्स ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और केवल 53 गेंद पर 127 रन की नाबाद पारी खेली, वहीं, ब्रेंडन मैकमुलेन ने 50 गेंद पर 90 रन बनाए जिसमें 9 चौके और 6 छक्के शामिल था

स्कॉटलैंड के अनजाने बल्लेबाजों ने बना दिया 'WORLD RECORD', T20I में मचाया गदर, विश्व क्रिकेट भी चौंका

स्कॉटलैंड के बल्लेबाजों ने रचा इतिहास

आईसीसी टी20 विश्व कप यूरोप क्वालीफायर( ICC Mens T20 World Cup Europe Qualifier 2023 ) मे स्कॉटलैंड की टीम के बल्लेबाज ओली हेयर्स और ब्रेंडन मैकमुलेन (O Hairs and Brandon McMullen) ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर एक विश्व रिकॉर्ड बना दिया है. दरअसल, इटली के खिलाफ मैच में दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए कुल 183 रन की साझेदारी की, जो पुरूष टी20 इंटरनेशनल में दूसरे विकेट के लिए की गई सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है. दोनों ने मिलकर भारत के संजू सैमसन और दीपक हुड्डा के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. साल 2022 में हुड्डा और संजू सैमसन ने आयरलैंड के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में दूसरे विकेट के लिए 176 रन की साझेदारी की थी. 

'T20I में दूसरे विकेट के लिए सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी
ओली हेयर्स और ब्रेंडन मैकमुलेन (स्कॉटलैंड) vs इटली- 183 (2023)
संजू सैमसन और दीपक हुड्डा (भारत) vs आयरलैंड- 176 (2022)
रोसौव और डीकॉक (साउथ अफ्रीका) Vs बांग्लादेश- 168 (2022)

बता दें कि इटली के खिलाफ मैच में ओली हेयर्स ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और केवल 53 गेंद पर 127 रन की नाबाद पारी खेली, वहीं, ब्रेंडन मैकमुलेन ने 50 गेंद पर 90 रन बनाए जिसमें 9 चौके और 6 छक्के शामिल था. दोनों ने गेंदबाजों की खूब धुनाई की जिसके कारण ही स्कॉटलैंड की टीम 20 ओवर में 2 विकेट पर 245 रन बना पाने में सफल रही थी. वहीं, इस मैच में इटली की टीम केवल 90 रन ही बना सकी. स्कॉटलैंड की टीम यह मैच 155 रन से जीतने में सफल हो गई . F


इस मैच को स्कॉटलैंड की टीम ने जीत लिया लेकिन जिस अंदाज में अनजाने बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए सबसे ज्यादा रनों की पार्टनरशिप की है, उसने यकीनन विश्व क्रिकेट को हैरान कर दिया है. सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैन्स दोनों की बल्लेबाजी की भरपूर तारीफ कर रहे हैं. 

--- ये भी पढ़ें ---

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

* नसीम शाह ने पिच पर ऐसे नचाई गेंद, एंजेलो मैथ्यूज हो गए 'कन्फ्यूज़्ड', दे बैठे लॉलीपॉप कैच, Video
* "यकीन नहीं हो रहा था कोहली और रोहित ने .." टेस्ट में पहला विकेट लेने के बाद ऐसा था मुकेश कुमार का रिएक्शन, Video