विज्ञापन
Story ProgressBack

"वह इसका..." बड़े भाई क्रुणाल बोले कि हार्दिक के लिए उन्हें बुरा लगा

Hardik Pandya: हार्दिक ने विश्व कप में जैसा प्रदर्शन किया, उससे वे तमाम बातें हवा-हवाई हो गईं, जो एक या डेढ़ महीने पहले तक उनके बारे में हो रही थीं

Read Time: 2 mins
"वह इसका..." बड़े भाई क्रुणाल बोले कि हार्दिक के लिए उन्हें बुरा लगा
Hardik Pandya: हार्दिक को लेकर तमाम आलोचनाएं वानखेड़े के शोर में हवा-हवाई हो गईं
मुंबई:

स्पिन ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या ने शुक्रवार को भारत की टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) जीत के दौरान हार्दिक (Hardik Pandya) की वापसी की सराहना करते हुए कहा कि आलोचनाओं के भंवर के बीच लोग भूल गए थे कि उनका छोटा भाई भी ‘भावनाओं से भरा इंसान' है. मुंबई इंडियंस की कप्तानी मिलने के बाद आईपीएल के बीते सत्र में आलोचना का सामना करने वाले हार्दिक ने वेस्टइंडीज में खेले गए विश्व कप में गेंद और बल्ले से उल्लेखनीय योगदान दिया. भारत इससे 2013 के बाद पहली बार आईसीसी के किसी टूर्नामेंट को जीतने में सफल रहा.

क्रुणाल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लंबी भावनात्मक पोस्ट में लिखा, ‘हार्दिक और मुझे पेशेवर क्रिकेट खेलना शुरू किए हुए लगभग एक दशक हो गया है. पिछले कुछ दिन हमारे लिए काफी यादगार रहे, जिसका हमने सपना देखा था.' उन्होंने कहा, ‘ हर देशवासी की तरह मैं भी हमारी टीम की सफलता से खुश था और मेरे भाई का इसमें अहम हिस्सा होने के कारण मैं इससे अधिक भावुक नहीं हो सकता.'

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: BCCI

कृणाल ने पिछले साल हार्दिक के संघर्षों का उल्लेख किया जिसमें वानखेड़े स्टेडियम में दर्शकों ने उनके खिलाफ हूटिंग की थी. आईपीएल के 17वें सत्र में उनकी टीम तालिका में सबसे नीचे रही और खुद वह अपने प्रदर्शन से प्रभाव नहीं छोड़ सके. इस पर इस ऑलराउंडर ने कहा, ‘हार्दिक के लिए पिछले छह महीने काफी कठिन रहे हैं. वह जिस दौर से गुजरा, वह उसके लायक नहीं था और एक भाई होने के नाते मुझे उसके लिए बहुत-बहुत बुरा महसूस हुआ.' उन्होंने कहा, ‘हूटिंग से लेकर लोग उसके बारे में गंदी बातें कहने लग गये थे. हम सभी भूल गए कि वह भी भावनाओं से भरा हुआ इंसान है.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
हैदराबाद भी मुंबई से कम नहीं निकला, लोकल ब्वॉय सिराज का हुआ शाही स्वागत, तस्वीरों से समझें हाल
"वह इसका..." बड़े भाई क्रुणाल बोले कि हार्दिक के लिए उन्हें बुरा लगा
Watch: Childhood friends along with tilak verma welcome of Rohit Sharma in style as Indian captain return back to his home
Next Article
रोहित घर लौटे, तो बचपन के दोस्तों और तिलक वर्मा ने 'स्टाइल' में किया भारतीय कप्तान का स्वागत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;