
मोहित शर्मा ने मैच में शानदार प्रदर्शन किया (फाइल फोटो)
जमशेदपुर:
कप्तान मोहित शर्मा के शानदार प्रदर्शन से हरियाणा ने रविवार को यहां रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी के मैच के अंतिम दिन हैदराबाद को आठ विकेट से हराकर छह महत्वपूर्ण अंक हासिल किए.
पहली पारी में 191 रन बनाने वाली हैदराबाद ने कल दूसरी पारी में पांच विकेट पर 102 रन बना लिये थे और वह हरियाणा की पहली पारी के 331 रन के हिसाब से 38 रन से पीछे थी. हैदराबाद की टीम ने आज पांचों विकेट 122 रन के अंदर खो दिये और टीम 224 रन पर सिमट गई जिससे हरियाणा को महज 85 रन का लक्ष्य मिला.
हरियाणा ने यह लक्ष्य एक घंटे 14 मिनट में 16.4 ओवर में हासिल कर लिया हरियाणा के कप्तान मोहित शर्मा ने 14 ओवर में सात मेडन से 26 रन देकर पांच विकेट चटकाए जबकि पहली पारी में छह विकेट झटकने वाले युजवेंद्र चाहल को दो विकेट और मिले. इस तरह से उन्होंने मैच में कुल आठ विकेट हासिल किए, संजय पहल को तीन विकेट मिले.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पहली पारी में 191 रन बनाने वाली हैदराबाद ने कल दूसरी पारी में पांच विकेट पर 102 रन बना लिये थे और वह हरियाणा की पहली पारी के 331 रन के हिसाब से 38 रन से पीछे थी. हैदराबाद की टीम ने आज पांचों विकेट 122 रन के अंदर खो दिये और टीम 224 रन पर सिमट गई जिससे हरियाणा को महज 85 रन का लक्ष्य मिला.
हरियाणा ने यह लक्ष्य एक घंटे 14 मिनट में 16.4 ओवर में हासिल कर लिया हरियाणा के कप्तान मोहित शर्मा ने 14 ओवर में सात मेडन से 26 रन देकर पांच विकेट चटकाए जबकि पहली पारी में छह विकेट झटकने वाले युजवेंद्र चाहल को दो विकेट और मिले. इस तरह से उन्होंने मैच में कुल आठ विकेट हासिल किए, संजय पहल को तीन विकेट मिले.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रणजी ट्रॉफी, हरियाणा, हैदराबाद, जीत, मोहित शर्मा, पांच विकेट, Ranji Trophy, Haryana, Hyderabad, Win, Mohit Sharma, Five Wickets