विज्ञापन
This Article is From Dec 18, 2022

23 साल के Harry Brook ने पाकिस्तान में मचाया तहलका, लगातार तीन शतक लगाकर विश्व क्रिकेट को चौंकाया

Pakistan vs England, 3rd Test: इंग्लैंड के हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैड की पहली पारी के दौरान शानदार शतक जमाया. हैरी ब्रूक इस सीरीज में तीनों टेस्ट मैच में शतक लगाने में सफल हो गए हैं.

23 साल के Harry Brook ने पाकिस्तान में मचाया तहलका, लगातार तीन शतक लगाकर विश्व क्रिकेट को चौंकाया
हैरी ब्रूक्स ने रचा इतिहास

Pakistan vs England, 3rd Test: इंग्लैंड के हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैड की पहली पारी के दौरान शानदार शतक जमाया. हैरी ब्रूक इस सीरीज में तीनों टेस्ट मैच में शतक लगाने में सफल हो गए हैं. इतना ही नहीं ब्रूक ने एक इतिहास भी रच दिया है. इंग्लैंड के हैरी ब्रूक इंग्लैंड की ओर से पाकिस्तान में खेले गए इंग्लैंड -पाकिस्तान टेस्ट सीरीज के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस सीरीजी में हैरी ने अभी तक 5 पारी में 453* रन बना लिए हैं. ऐसा कर हैरी ने  डेविड ग्रोवर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. ग्रोवर ने साल 1983/84 में पाकिस्तान में खेले गए टेस्ट सीरीज के दौरान 449 रन बनाए थे. वहीं, डेनिस एमिस 1972/73 के टेस्ट सीरीज के दौरान 6 पारियों में बैटिंग करते हुए 406 रन बनाए थे. 

वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ यूएई में हुए टेस्ट सीरीज में एलिस्टेयर कुक ने साल 2015 में 450 रन बनाने का कमाल किया था.  बता दें कि Harry Brook ने रावलपिडी टेस्ट, मुल्तान टेस्ट और अब कराची टेस्ट में शतक लगाने का कमाल कर दिखाया है. यानि लगातार 3 टेस्ट मैच में ब्रूक ने शतक ठोककर इतिहास रच दिया है. बता दें कि ब्रूक के करियर का यह चौथा टेस्ट मैच है और 6 पारियों में इस इंग्लैंड बल्लेबाज ने 3 शतक लगाने का कमाल कर दिखाया है. 

वहीं, कराची टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था. पहली पारी में पाकिस्तान ने 304 रन बनाए थे. वहीं, इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान पूर्व कप्तान जो रूट बिना रन बनाए आउट हुए. रूट अपने टेस्ट करियर में केवल तीसरी बार गोल्डन डक का शिकार बने हैं. 

वहीं, हैरी ब्रूक (Harry Brook) पाकिस्तान के इस दौरे पर टेस्ट और टी-20 सीरीज को मिलाकर 700 रन जड़ने में सफल हो गए हैं. बता दें कि टी-20 सीरीज में ब्रूक ने 238 रन बनाए थे. 

ये भी पढ़े- 

'वह समझ चुके हैं कि आईपीएल उनके लिए नहीं बनीं', कार्तिक ने दिग्गज बल्लेबाज के बारे में कहा

शुबमन गिल की किस्मत के आगे DRS भी हो गया फेल, शाकिब अल हसन ने सिर पकड़ लिया

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com