भारत और ऑस्ट्रेलिया (INDW vs AUSW) की महिला क्रिकेट टीमों के बीच खेले गए विमेंस टी20 विश्व कप के पहले सेमीफाइल में भारत को 5 रन से हार झेलनी पड़ी. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने फाइनल में 52 रन की शानदार पारी खेली और भारत को जीत के काफी करीब ले गईं. लेकिन 15वें ओवर में उनके शॉकिंग रनआउट ने सभी को निराश कर दिया. दरअसल हरमन का बैट दूसरा रन कंप्लीट करते समय ठीक से ड्रैग नहीं हुआ, बैट पिच में ही अटक गया और ऑस्ट्रलियाई विकेटकीपर ने फुर्ती दिखाते हुए गिल्लियां बिखेर दी. हरमनप्रीत कौर आउट हो गई और भारत की विश्व कप जीतने की उम्मीदों को भी बड़ा झटका लगा. इसी बीच रनआउट होने के बाद भारतीय कप्तान खुद काफी नाखुश दिखीं और बैट को गुस्से में ज़मीन पर मारती हुई नज़र आईं. इसी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
— Anna 24GhanteChaukanna (@Anna24GhanteCh2) February 23, 2023
जेमिमाह और हरमन ने जगा दी थी उम्मीदें
173 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए मैच में शुरूआती 3 विकेट गंवाने के बाद भारतीय टीम बैकफुट पर नज़र आ रही थी. लेकिन जेमिमाह रोड्रग्स और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार पारियां खेलकर भारत की जीत की उम्मीदों को ज़िंदा रखा. लेकिन पहले जेमी और फिर कप्तान हरमन का विकेट चटकाकर ऑस्ट्रेलिया ने मैच में वापसी की. साथ ही कंगारूओं की ज़बरदस्त फिल्डिंग ने मैच का पासा पलटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. भारत को आखिरी ओवर में 16 रन की दरकार थी लेकिन विमेन इन ब्लू 10 रन ही जोड़ पाई और मुकाबला हार गई. ऑस्ट्रेलिया ने 7वीं बार फाइनल में जगह बनाई.
--- ये भी पढ़ें ---
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं