
चोट के कारण World Cup 2023 के बीच से बाहर हो गए ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के चाहने वालों के लिए अच्छी खबर है. हार्दिक जल्द ही सक्रिय क्रिकेट में लौट सकते हैं. हार्दिक को व्हाइट-बॉल फॉर्मेट में भारत का अगला कप्तान बताया जा रहा है. खासतौर पर टी20 में. ऐसे में साल 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले हार्दिक की मैदान पर उपस्थिति बहुत ही अहम है. अब BCCI के सचिव जय शाह ने हार्दिक को लेकर अब बहड़ा अपडेट दिया है.
जानें कौन हैं 20 साल की काशवी, जिन्होंने WPL Auction में मिले पैसे से सभी को सन्न कर दिया
WPL में वृंदा पर पैसा बरसा छप्पर फाड़ कर, जानें किस बात ने दिला दिए करोड़ों
जय शाह ने कहा है कि हार्दिक जनवरी में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाली टी20 सीरीज के लिए फिट हो सकते हैं. यह सीरीज 11 जनवरी से शुरू होकर 17 जनवरी तक चलेगी. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड पहले से ही इस बात की पुष्टि कर चुका है कि अफगान टीम तीन मैचों की सीरीज के लिए अगले साल की शुरुआत में भारत दौरे पर जाएगी. ये तीनों टी20 मैच 11, 14 और 17 जनवरी को खेले जाएंगे. पहला मैच मोहाली, दूसरा इंदौर और तीसरा मैच बेंगलुरु में खेला जाएगा.
अब जबकि अफगानिस्तान और भारत पहले ही काफी क्रिकेट खेल चुके हैं, तो वहीं यह पहली सीरीज होगी, जब दोनों देश किसी व्हाइट-बॉल सीरीज में इतने मैच खेलेंगे. अभी तक दोनों देशों ने पांच बार इस फॉर्मेट में एक-दूसरे के खिलाफ खेला है, लेकिन पांचों में ही भारत जीता है. नृअफगानिस्तान की टीम पुरुषों का World Cup 2023 खेलने भारत आई थी. और इस मेगा इवेंट में अगर अफगानी एक और मैच जीत लेते, तो शायद वह सेमीफाइनल में पहुंच जाते. विश्व कप में अफगानिस्तान ने तीन पूर्व विश्व चैंपियनों को मात दी. अफगानिस्तान ने इंग्लैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश को हराया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं