
- लॉकडाउन में हार्दिक पंड्या भाभी की खाना बनाने में कर रहे हैं मदद
- हार्दिक पंड्या की भाभी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की वीडियो
- हार्दिक परिवार वालों के साथ क्वारेंटाइन में रह रहे हैं
कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण आईपीएल (IPL 2020) को भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. ऐसे में भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) अपने परिवार वालों के साथ क्वारेंटाइन में रह रहे हैं. बता दें कि घर पर रहकर हार्दिक घर के काम-काज को भी संभाल रहे हैं. हार्दिक पंड्या की भाभी पखुंड़ी शर्मा (Pankhurii Sharma) ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें हार्दिक खाना बनाते दिख रहे हैं. भाभी पंखुड़ी ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा है कि 'आज रात खाना बनानें के लिए मेरा पार्टनर'. गौरतलब है कि हार्दिक चोट के कारण काफी समय से टीम इंडिया से बाहर थे. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में उनकी वापसी भारतीय टीम में हुई थी लेकिन कोविड-19 के कारण सीरीज को रद्द करना पड़ा. वैसे, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले हार्दिक ने डीवीई पाटिल टी-20 टूर्नामेंट में क्रिकेट के मैदान पर वापसी की थी और अपनी बल्लेबाजी से धमाकेदार परफॉर्मेंस कर अपनी फिटनेस का सबूत भी पेश कर दिया था. लेकिन, दुर्भाग्य से कोरोना ने पूरी दुनिया को अपने गिरफ्त में लिया.
अब आईपीएल के स्थगित होने से कयास लग रहे हैं कि कोरोना का असर टी-20 वर्ल्डकप पर भी पड़ सकता है. बता दें कि टी-20 वर्ल्डकप ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर के महीनें में होना है. लेकिन जिस तरह से कोरोनावायरस का असर बढ़ता जा रहा है उससे टी-20 वर्ल्डकप के होने पर भी संशय के बादल मंडरा रहा हैं.

देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार शाम स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 14792 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 957 नए मामले सामने आए हैं और 36 लोगों की मौत हुई है. देश में अभी तक 488 लोगों की मौत हो चुकी है
VIDEO: विराट ने करियर को लेकर कुछ दिन पहले बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं