
Hardik Pandya vs Surya Kumar Yadav: सूर्यकुमार यादव को भारतीय टी-20 टीम का नया कप्तान बनाया गया है. भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलेगी. वहीं, सूर्या को कप्तान बनाए जाने से फैन्स कयास लगा रहे थे कि हार्दिक जब पहली बार नए कप्तान से मिलेंगे तो उनका रिएक्शन कैसा होगा. अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें हार्दिक टीम के नए कप्तान सूर्यकुमार यादव को पहली बार देखकर उन्हें गले लगाते हुए नजर आए हैं. बीसीसीआई ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. हार्दिक ने खुले दिल से सूर्या का कप्तान के तौर पर स्वगत किया है. हार्दिक के इस जेस्चर ने फैन्स का दिल जीत लिया है.
Mumbai to Pallekele via Colombo ✈️ 🚌#TeamIndia have reached Sri Lanka 🇱🇰#SLvIND pic.twitter.com/ffDYJOV7wm
— BCCI (@BCCI) July 22, 2024
भारतीय टीम का हुआ जोरदार स्वागत
नये मुख्य कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ भारतीय पुरूष क्रिकेट टीम कोलंबो के रास्ते यहां पहुंच गई जिसका गर्मजोशी से स्वागत किया गया . पंद्रह सदस्यीय भारतीय टीम सहयोगी स्टाफ के साथ सोमवार को मुंबई से रवाना हुई. इससे पहले गंभीर और चयन समिति के प्रमुख अजित अगरकर ने मीडिया को संबोधित किया था. कोलंबो में कुछ देर रूकने के बाद टीम सीधे पाल्लेकल पहुंच गई.
भारत को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है. पहला टी20 मैच 27 जुलाई को खेला जायेगा जबकि बाकी दो 28 और 30 जुलाई को होंगे. भारतीय टीम दो , चार और सात अगस्त को तीन वनडे खेलेगी . बीसीसीआई ने एक्स पर लिखा ,‘‘ मुंबई से कोलंबो के रास्ते पाल्लेकल "टीम इंडिया श्रीलंका पहुंची ."
भारत का श्रीलंका दौरा पूरा शेड्यूल (India tour of Sri Lanka, 2024)
27 जुलाई- पहला T20- 7:00 PM
28 जुलाई- दूसरा T20- 7:00 PM
30 जुलाई- तीसरा T20-7:00 PM
वनडे सीरीज
2 अगस्त- पहला वनडे- 2:30 PM
4 अगस्त - दूसरा वनडे- 2:30 PM
7 अगस्त- तीसरा वनडे- 2:30 PM
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं