
टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इन दिनों लॉकडाउन के चलते घर में बद हैं, लेकिन घर पर ही अपने भाई के साथ फिटनेस पर काम कर रहे हैं. और एक बाद साफ है कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में उनका चयन पक्का है. आपने देखा ही है कि लॉकडाउन शुरू होने से पहले मुंबई के एक टी20 क्लब मुकाबले में उनके बल्ले ने कैसे बॉलरों पर कहर बरपाते हुए अपनी फॉर्म का सबूत सेलेक्टरों को दिया था. बहरहाल, हार्दिक पिछले साल चोट के चलते काफी समय टीम इंडिया से दूर रहो हों, लेकिन इससे उनकी कमाई पर कोई असर नहीं पड़ा.
#PandyaBros in action in a different sport @hardikpandya7 and I are always competitive with each other 🤪 Who do you think won this round? pic.twitter.com/4jjlatV15P
— Krunal Pandya (@krunalpandya24) April 23, 2020
दुनिया की अग्रणी पत्रिका फोर्ब्स के अनुसार साल 2019 में हार्दिक पंड्या ने 24.87 करोड़ रुपये की कमाई की. इस कमाई में बीसीसीआई से ग्रेड बी के तहत साल में मिलने वाले तीन करोड़ रुपये की रकम भी शामिल है. इसके अलावा उन्हें मुंबई इंडियंस से सालाना फीस के रूप में भी 11 करोड़ रुपये मिले. इसके अलावा हार्दिक गल्फ ऑयल, बोट, डेनिस और स्टार स्पोर्ट्स जैसे बड़े ब्रांडों के साथ सालाना अनुबंधो से मोटी कमाई करते हैं.
हार्दिक की लाइफस्टाइल कैसी है, यह भी सभी क्रिकेटप्रेमी बखूबी जानते हैं. इस 26 साल के ऑलराउंडर के पास रोवर रेंज की रोव वॉग्वे और शानदार मर्सीडीज एएमजी जी63 एसयूवी गाड़ी है. इसे उन्होंने 2.19 करोड़ रुपये में खरीदा था.
मध्यम वर्गीय परिवार से आने वाले हार्दिक अब वडोदरा में 6,000 स्कवॉयर फीट के पेंथहाउस में रहते हैं. वहीं, वह अपनी कमाई का अच्छा-खासा हिस्सा फैशन और बाकी उत्पादों पर खर्च करते हैं. हार्दिक को अरमानी, गु्क्की, लुईस वुईटन और बलमैन पैरिस जैसे महंगे ब्रांडों के कपड़े पहने देखा जा सकता है.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ा बयान दिया था.
पिछले दिनों हार्दिक ने अपनी मंगेतर नताशा स्टैनकोविच के साथ सगाई की. और अक्सर दोनों की शानदार तस्वीरें सोशल मीडिया पर छायी रहती हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं