
- हार्दिक पंड्या बनने वाले हैं पिता
- सोशल मीडिया पर शेयर कर किया इस बात का खुलासा
- विराट कोहली और बाकी भारतीय क्रिकेटर दे रहे हैं बधाई
हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) पिता बनने वाले हैं. पांड्या ने इंस्टाग्राम पर मंगेतर नताशा (Natasa Stankovic) के साथ तस्वीर शेयर कर इस बात का खुलासा किया है. बता दें कि जनवरी 2020 में दुबई में हार्दिक ने नताशा स्टेनकोविक के साथ सगाई की थी. हार्दिक और स्टेनकोविक काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. पंड्या ने नताशा स्टेनकोविक के साथ तस्वीर शेयक कर कैप्शन में लिखा, नताशा और मैंने एक साथ लंबा सफर तय किया है। हम बहुत जल्द अपने जीवन में एक नए मेहमान का स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं. इंस्टाग्राम पर जो हार्दिक ने एक और तस्वीर शेयर की है जिसमें ऐसा लग रहा है कि दोनों ने एक दूसरे से शादी भी कर ली है.
#kohli reaction pic.twitter.com/GWPtc7p1Rc
— Vishal Bhagat (@VishalSports123) May 31, 2020
हार्दिक के इस खुलासे के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी अपना रिएक्शन दिया है. कोहली ने तस्वीर पर कमेंट कर दोनों को बधाई दी है. कोहली ने लिखा, आप दोनों को शुभकामनाएं, बहुत सारा प्यार.' कोहली के साथ- साथ बाकी भारतीय क्रिकेटर भी उनको बधाई दे रहे हैं.
बता दें कि नताशा एक अभिनेत्री हैं और फिल्मों में भी दिख चुकी हैं. वहीं, लॉकडाउन के समय नताशा हार्दिक के घर पर ही रह रही हैं. इस दौरान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी हैं.
VIDEO: कुछ समय पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ा बयान दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं