विज्ञापन

हरभजन सिंह ने चुनी ऑल टाइम टेस्ट XI, एक नहीं बल्कि भारत के 5 महान दिग्गजों को जगह न देकर चौंकाया

Harbhajan Singh on All-Time TEST XI, भज्जी ने अपनी टेस्ट टीम में केवल दो भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी है.

हरभजन सिंह ने चुनी ऑल टाइम टेस्ट XI, एक नहीं बल्कि भारत के 5 महान दिग्गजों को जगह न देकर चौंकाया
Harbhajan Singh on India best test XI

Harbhajan Singh's All-Time TEST XI: भारत के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने ऑल टाइम टेस्ट इलेवन का ऐलान किया है. भज्जी (All-Time TEST XI by Harbhajan Singh) ने अपनी टेस्ट टीम में ओपनर के तौर पर इंग्लैंड के एलिस्टेयर कुक और भारत के विस्फोटक बल्लेबाज हरभजन सिंह को चुना है. नंबर 3 पर भज्जी की पसंद ब्रायन लारा बने हैं. इसके बाद टर्बनेटर ने चौथे नंबर पर सचिन तेंदुलकर को जगह दी है 

भारत के दिग्गज स्पिनर रहे भज्जी ने रिकी पोंटिंग को कप्तान के तौर पर इस टीम में जगह दी है. इसके बाद भज्जी ने ऑल राउंडर के तौर पर जैक कैलिस को चुना है. विकेटकीपर के लिए हरभजन सिंह ने कुमार संगाकारा का चुनाव किया है. 

इसके बाद स्पिनर के लिए भज्जी ने अपनी इस खास टेस्ट टीम में शेन वार्न और मुरलीधरन को जगह दी है. इसके अलावा तेज गेंदबाज के लिए भज्जी की पसंद वसीम अकरम और जेम्स एंडरसन बने हैं. 

भारत के इन 5 दिग्गजों को नहीं दी जगह

हरभजन सिंह ने अपनी टेस्ट इलेवन में कपिल देव, धोनी, रोहित और कोहली का चुनाव नहीं किया है. वहीं, इस टीम में भज्जी ने भारत के महान टेस्ट बल्लेबाज माने जाने वाले सुनील गावस्कर को भी नहीं चुना है. बता दें कि गावस्कर विश्व क्रिकेट में सबसे पहेल 10000 टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. 

केवल दो भारतीय को जगह

हरभजन सिंह ने ऑल टाइम टेस्ट इलेवन में केवल दो भारतीय को जगह दी है. सचिन तेंदुलकर और सहवाग ही दो ऐसे भारतीय हैं जिन्हें भज्जी ने अपनी इस खास टीम में जगह दी है. 

तीन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को जगह

हरभजन सिंह ने अपनी ऑल टाइम टेस्ट इलेवन तीन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को जगह दी है. भज्जी ने पोंटिंग, शेन वार्न औऱ मैक्ग्रा को ऑल टाइम टेस्ट इलेवन में शामिल किया है. 

हरभजन सिंह की ऑल टाइम टेस्ट इलेवन

एलिस्टेयर कुक, वीरेंद्र सहवाग, ब्रायन लारा, सचिन तेंदुलकर , रिकी पोंटिंग (कप्तान), जैक कैलिस, कुमार  संगाकारा (विकेटकीपर), शेन वार्न, वसीम अकरम, ग्लैन मैक्ग्रा, जेम्स एंडरसन, मुथैया मुरलीधरन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Border–Gavaskar Trophy: स्टीव वॉ की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, भारत-ऑस्ट्रेलिया में से इस टीम को बताया विजेता
हरभजन सिंह ने चुनी ऑल टाइम टेस्ट XI, एक नहीं बल्कि भारत के 5 महान दिग्गजों को जगह न देकर चौंकाया
Yuvraj Singh big statement on rishabh pant compare to adam gilchrist ahead of ind vs ban 2nd test
Next Article
IND vs BAN 2nd Test: दूसरे टेस्ट मैच से पहले ऋषभ पंत को लेकर युवराज सिंह ने दे दिया बड़ा बयान, इस दिग्गज से कर दी तुलना
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com