वहीं, भज्जी ने अपनी प्लेइंग इलेवन में रहाणे को भी जगह दी है. रहाणे को टीम में शामिल किए जाने पर भज्जी ने बीसीसीआई की तारीफ की और कहा कि उम्मीद है कि रहाणे इस मौके का फायदा उठाएंगे, उम्मीद हैं कि वो अच्छा खेलेंगे.
इसके अलावा भज्जी ने अपनी प्लेइंग इलेवन में भज्जी ने विकेटकीपर/बल्लेबाज के तौर पर ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की बात कही है. भज्जी ने कहा कि, आपको एक गेम चेंजर की जरूरत है. पहले पंत थे जो मैच का पासा पलट सकते थे. वहीं, पहले केएल राहुल थे, मैं तो पहले राहुल को बैक कर रहा था लेकिन अब चोटिल हैं. वहीं, ईशान को इसलिए मैं प्लेइंग इलेवन में देखना चाहता हूं, क्योंकि यह खिलाड़ी टीम को जीत दिला सकता हैं, यह एक मात्र टेस्ट है , ऐसे में आपको ऐसे खिलाड़ियों के साथ उतरना होगा, जो आपके लिए मैच जीताकर ला सके, ईशान में यह काबिलियत है. इसलिए मैें उसे प्लेइंग इलेवन में चाहता हूं.
इसके अलावा भज्जी जडेजा को बड़ा खिलाड़ी बताया और नंबर 7 पर जडेजा को रखने की बात कही है. इसके अलावा हरभजन ने शार्दिुल को टीम में रखने की बात कही है उनका मानना है कि नंब 8 पर शार्दुल काफी प्रभावी रहेगें और जहां यह मैच हो रहा है, वहां कि पिच पर शार्दुल की गेंदबाजी प्रभाव डाल सकती है. वहीं, पिच की स्थिति को देखकर आप अश्विन को प्लेइंग इलेवन में रख सकते हैं. वहीं, भज्जी ने तेज गेंदबाज के लिए उमेश यादव, मोहम्मद शमी और सिराज को प्लेइंग इलेवन में रखा है. बता दें कि WTC का फाइनल 7 जून से 'द ओवल' में खेला जाएगा.
WTC फाइनल के लिए हरभजन सिंह की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वप पुजारा, विराट कोहली, रहाणे, इशान किशन, रविंद्र जडेजा, अश्विन, शार्दुल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, उमेश यादव
--- ये भी पढ़ें ---
* आखिरी बॉल पर CSK की जीत देख होश खो बैठा फैन, दरवाज़ा तोड़ जश्न हुआ वायरल, Video
* WTC Final 2023: भारत में कितने बजे से देख पाएंगे IND -AUS के बीच का फाइनल, पूरी टीम, लाइव टेलीकास्ट और कौन होगा अंपायर, जानें सबकुछ